ओढ़ां के हनुमान मंदिर में 20 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जागरण आयोजित
इब के मैं बोलूं बालाजी थाहने सब बातां का बेरा सै, पिछलै साल घने तारे तारे बाबा इब कै नंबर मेरा सै..
ओढ़ां
स्थानीय नैशनल हाइवे पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 20 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी के रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी प्रेमकुमार शर्मा और पंडित कृष्णलाल शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन के उपरांत श्री हनुमत सेवा समिति की ओर से भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्री गणेश वंदना के रूप में आओ आज पधारो मां पार्वती के प्यारे शिव शंकर के दुलारे.. प्रस्तुत करते हुये बालाजी के जागरण का श्रीगणेश किया।
चुनीराम सिहाग ने बालाजी का गुणगान करते हुये आसरो बालाजी म्हानै थाहरो, थेह कष्ट निवारो, म्हारै आंगणिये पधारो, थाहरी म्है बुलावा जय जयकार.., बाबाजी रो नाम जपलै ना कर हेराफेरी, बाबो बारिश करदे पैसे की जे नीयत ठीक हो तेरी.. जय हो बाला जय हो बाला, जागरण की रात आज आई बालाजी.., बोलो राम सीता राम, सीता राम जय जय राम.., आदि अनेक भजन सुनाये। वहीं दूसरी ओर ज्वालाजी भजन मंडल के गायक राजू सोनी ने दुख कट भगतां दे वंड खुशियां खेड़े, अरदास बालाजी चरणां विच तेरे.. तथा इब के मैं बोलूं बालाजी थाहने सब बातां का बेरा सै, पिछलै साल घने तारे तारे बाबा इब कै नंबर मेरा सै.. आदि अनेक भजन सुनाये जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भक्तिभाव के वशीभूत होकर सर्दी के बावजूद पंडाल में डटे रहे। इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, देशराज शर्मा, कृष्ण मायला, अमर सिंह गोदारा, ओमप्रकाश, मदन गोदारा, बिटू सिंह कुंडर, सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयन और उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, नरेश बाटू, प्रेम शर्मा, कुलदीप शर्मा, राधेश्याम गोदारा और रमेश कुमार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment