ओढ़ां में डिजी बसंत मेला आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित डिजी बसंत मेला 2017 अव्यवस्थाओं के कारण अपने उद्देश्य की पूर्ति करने में पूर्णतया विफल रहा। सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले कार्यक्रम में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्यातिथि अजय सिंह तोमर के आगमन उपरांत बाद दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर किया गया। प्रैस के लोगों को कवरेज खड़े रहकर करनी पड़ी क्योंकि आयोजक आम लोगों की भांति प्रैस के लिए भी कुर्सियां लगाना भूल गये थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी तकनीकी खराबी के चलते कुछ स्कूलों के विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तूति अधुरी छोड़ मंच से उतरना पड़ा। मुख्यातिथि स्टालों का एक राउंड लगाने के बाद कुछ मिनट पंडाल में बैठने के उपरांत बिना संबोधित किये वापिस चले गये।
मेले से अनेक जनप्रतिनिधियों को गायब देख जब उनसे पूछा गया कि कब आओगे? तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम की सूचना ही नहीं दी गई। वहीं समाचारपत्रों से सूचना पाकर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे खंड के अनेक गांवों के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में उनके बैठने अथवा जलपान की कोई व्यवस्था नहीं की गई तथा मेले में जितनी कुर्सियां लगाई गई थी उन पर सरकारी कर्मचारी बैठे नजर आये। सरकारी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर अधिकारियों ने अपने मातहत छोड़ रखे थे जो लोगों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाये तथा कर्मचारी उन्हें ये कहते देखे गए कि आप हमारे ऑफिस में आयें वहां आपको पूरी जानकारी दी जायेगी। मुख्यातिथि द्वारा पीले रंग का पटका अपने गले में धारण करने के बाद ही फोल्ड करके एक तरफ रखे गये पीले रंग के पटकों को अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुछ समय के लिये अपने गले में पहना तथा अनेक स्टालों की जगह खाली तंबू ही लगे देखे गए।
ओढ़ां
ओढ़ां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित डिजी बसंत मेला 2017 का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मां सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों से उनकी योजनाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें।
उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जय भारत स्कूल पन्नीवाला ने 'जलवा तेरा जलवा देश भक्ति गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के बच्चों ने 'पहलम तो पीया दामण सिमा दे, फेर जाईए पलटण मै तथा कालबेलिया नृत्य 'कालो गयो रे गयो मेले मै, जीएमएस जंडवाला जटाण स्कूल ने 'तेरी देख के फुलकारी, कणकां दा रंग बदल गया तथा 'कोठे चढ ललकारु, दखे मेरी चुनड़ ल्याईये, ओढ़ां से कलाकार राधा सोनी ने 'धीयां वालयो, धीयां दी कदर जाणो, आदर्श हाई स्कूल के बच्चों ने 'यशोमती मैया से बोले नंदलाला व भंगड़ा 'मैं फैन भगत सिंह दा, न कोई गुलामी करता तथा गिद्दा 'सुण वे मेरी बाबला, इस अर्ज करदी धी प्रस्तुत किया। इसके साथ ही माता हरकी देवी स्कूल के बच्चों ने 'जय हो-जय हो, कलाकार लखविंद्र सिंह ने 'दो लाल दशमेश दे चमकदे तथा शहीद उघम सिंह के बारे में 'सुण एडवाईजर ललकारा जट्टां दा भी प्रस्तुति दी। राजकीय उच्च विद्यालय नुहियांवाली ने 'घुम-घुम देखुं मैं सारा हरियाणा, राजकीय हाई स्कूल ओढ़ां के बच्चों ने ग्रुप डांस 'सात समुंद्र पार, आरोही मॉडल स्कूल जलालआना के बच्चों ने 'रंगीलो म्हारो ढोलणा रे व गिद्दा 'सुहे चहरे वालीए, कैंहदी कर छतरी दी छां, राजकीय स्कूल नुहियांवाली के बच्चों ने शहीद भगत सिंह पर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में तहसील कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, हैैफड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी महोम्मद ईमरान राजा, एचसीएस अधिकारी विकास यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, बीडीपीओ ओढ़ां बलराज सिंह, बीडीपीओ सिरसा अनुभव मेहता, तहसीलदार ओम प्रकाश, सीडीपीओ दर्शना सिंह, नायब तहसीलदार रामचंद्र, बीईओ मधु जैन, एसएचओ दलेराम महला, चैयरमेन ब्लॉक समिति मनोज शर्मा, जेएनवी प्राचार्या सुनीता शर्मा, चरित्र नारंग, राकेश गर्ग, एमएल शर्मा, सुभाष फुटेला, सरपंच नुहियांवाली बाबूलाल, सरपंच ख्योवाली बलजीत सिंह, सरपंच ओढ़ां लखविंद्र कौर, सरपंच पिपली धर्मेंद्र शर्मा, सरपंच देसू मलकाना बिंद्र सिंह, सरपंच जगमालवाली गुरदेव सिंह और मनजीत सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment