जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां का वार्षिक उत्सव 2017 सम्पन्न
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में आयोजित वार्षिक उत्सव 2017 का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि 70 प्रतिशत ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रसेवा हेतु उच्च पदों पर पहुंचाने जैसे नेक कार्य में रत जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार की सराहनीय योजना है। विद्यालय में इंडोर स्टेडियम के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा स्थलों पर शैड और इंटरलॉक टाइलों के फर्श बनवाए जाएंगे। विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर बताते हुए उन्होंने कहा कि जिला के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की हवा के लिए कूलर सहित सभी मांगें पूरी की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भक्तिपूर्ण 'आज राधा को श्याम याद आ गया.. पर डांडिया नृत्य, देशभक्ति से ओतप्र्रोत समूह नृत्य 'कंधों से मिलते हैं कंधे कदमों से कदम मिलते हैं.., कन्या भ्रूणहत्या पर कटाक्ष करती आठवीं की छात्रा रचना की कविता एक बार सुनलो पुकार ये हमारी, कोख में ना मारो बाबुल बेटी हूं तुम्हारी.. तथा कालबेलिया राजस्थानी नृत्य कालो कूद पडेयो मेले में साइकिल पंक्चर कर आयो एवं हरियाणवी नृत्य ओ ननदी के बीरा.. पर सभा भवन तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंज उठा। मंच का सफल संचालन बजरंग स्वामी व सुमन फोगाट ने किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा जूडो कराटे के प्रदर्शन सहित अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच रूपिंद्र कुंडर, पलविंद्र चहल व नरेंद्र मल्हान, एमएचडी स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह, ग्रामीण बैंक मैनेजर जयकरण बिरथल, आइटीआई प्रिंसीपल राजकुमार, उपप्राचार्य रामसिंह, सुपरिडेंट चरित्र नारंग, प्राध्यापक ऐके अग्रवाल, नवीन लांबा, एसके मीणा, आरएस मीणा, राजवंत सिंह, राधेश्याम बिश्नोई, सुबीर कुमार, सुनीता देवी, मीनू जुनेजा, पूनम रानी, सुषमा नेत्रा, भास्कर राव, राकेश गर्ग, एमएल शर्मा, एसके बाजपेयी, कमलेश गोयल और अमित सहित अभिभावक गण व विद्यार्थी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment