दोपहर समाचार
१२ जनवरी, २०१४
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार :
- प्रधानमंत्री ने लोगों से सभी धर्मो के प्रति आदर और स्वंय को देश के विकास के लिए समर्पित करने की अपील की।
- कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के मसौदे पर सभी सम्बद्ध पक्षों से राय मांगी।
- पहली मार्च से विदेश से लौटने पर भारतीयों को आव्रजन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं।
- मेघालय में पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार सशस्त्र उग्रवादी मारे गये।
- श्रीलंका ने कहा - भारतीय मछुआरों को रिहा करने का फैसला नई दिल्ली में दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद होगा।
- श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोला गया।
- भारतीय क्रिकेट टीम पांच एकदिवसीय और दो टैस्ट मैचों की श्रृखंला के लिए न्यूजीलैंड रवाना।
---------
प्रधानमंत्री
डॉ० मनमोहन सिंह ने लोगों से सभी धर्मो के प्रति आदर और सहनशीलता बनाये
रखने तथा स्वंय को देश के विकास के लिए समर्पित करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद की १५०वीं वर्षगांठ के
सिलसिले में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक
कट्टरता और धार्मिक उन्माद के चंगुल से मुक्त होने पर मानव समाज कहीं अधिक
उन्नत होता। सच्चा धर्म और धार्मिकता कभी घृणा और भेदभाव का आधार नहीं बन सकती है। आपसी सम्मान, सहनशीलता और विश्वास ही धर्म का आधार होता हैं। विवेकानंद का यह संदेश सभी के लिए प्रासंगिक है।
स्वामी विवेकानंद के महत्वपूर्ण संदेशों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सही अर्थो में तभी स्वतंत्र होगा, जब प्रत्येक नागरिक गरीबी, अज्ञान और रोगों से मुक्त हो। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों को स्वामी विवेकानंद के विवेक और धैर्य के संदेशों को अपनाना चाहिए। धार्मिक कट्टरता को शांति के लिए खतरा बताते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के अनुरूप अपने भविष्य को संवारना चाहिए।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के सिलसिले में पिछले वर्ष १२ जनवरी को वर्ष भर का समारोह आरंभ हुआ था। इस उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी करने के साथ साथ देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके संदेशों का प्रसार किया गया। भारत सरकार और अमरीका के शिकागो विश्वविद्यालय ने भारतीय अध्ययन केन्द्र में भारतीय संस्कृति मंत्रालय की विवेकानंद पीठ स्थापित करने के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
---------
कोयला
मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के
मसौदे पर सभी पक्षों से राय मांगी है। मंत्रालय ने यह कदम, खदान आवंटन में
अनियमितताओं को लेकर सरकार की आलोचनाओं को देखते हुए उठाया है। कोयला मंत्रालय के दस्तावेज में, सरकार द्वारा कोयला ब्लॉक क्षेत्र का आवंटन प्रतिस्पर्धा के आधार पर करने का प्रस्ताव किया गया है। मंत्रालय ने इस महीने की बीस तारीख तक सभी पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने २०१२ में कहा था कि प्रतिस्पर्धा बोली के बगैर ही सत्तावन कोयला ब्लॉको के आवंटन के कारण राजकोष को लगभग एक लाख छियासी करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ।
---------
केन्द्र
ने सरकारी विभागों से कहा है कि पोस्ट बॉक्स नम्बर उपलब्ध होने पर आरटीआई
आवेदकों से सम्पर्क के लिए उनका विस्तृत पता मांगने पर जोर न दिया जाए। कार्मिक मंत्रालय -डी ओ पी टी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए सभी केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों को निर्देश भेजे हैं। डीओपीटी ने कहा है कि यदि विभागों को पोस्ट बॉक्स नम्बर में कोई कठिनाई हो, तभी आवेदकों से उनका पूरा पता मांगा जा सकता है। ये आदेश एक याचिका पर अदालत के निर्देश के बाद आया है कि आरटीआई कानून के तहत आवेदन करने वालों से उनका विस्तृत पता न मांगा जाए।
---------
देश
के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पहली मार्च से नये सीमा शुल्क नियम लागू
हो जाएंगे। इसके तहत भारतीयों को विदेश से लौटने पर आव्रजन फॉर्म भरने की
जरूरत नहीं पड़ेगी। वित्तमंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि नये नियमों
के तहत केवल देश से बाहर जाते समय भारतीय नागरिकों को आव्रजन फॉर्म भरना
पड़ेगा। नये नियम पहली जनवरी से लागू होने थे, किन्तु अब इन्हें लागू करने की तिथि दो महीने बढ़ा दी गई है।
---------
मेघालय
में पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार सशस्त्र
उग्रवादी मारे गये हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने एक समाचार
एजेंसी को बताया कि यह मुठभेड़ कल रात तुरा शहर के बाहरी इलाके में केरापाड़ा
जाने वाली सड़क पर हुई। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने पुलिस दल पर
अंधाधुंध गोलियां चलायीं। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस की
जवाबी कार्रवाई में चार उग्रवादी मारे गये। उग्रवादियों से बड़ी संख्या में
हथियार बरामद किए गये हैं।
---------
आम
आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को आज उत्तर प्रदेश में अमेठी संसदीय
निर्वाचन क्षेत्र में काले झण्डे दिखाये गये। प्रदर्शनकारी उनकी कथित
धर्मविरोधी कविताओं का विरोध कर रहे थे। इस बारे में पूछे जाने पर श्री
विश्वास ने कहा कि ये उनके विरोधियों द्वारा प्रायोजित है। उन्हें आज दोपहर
अमेठी के रामलीला मैदान पर जन विश्वास रैली को संबोधित करना था। इस बीच, कांग्रेस ने श्री विश्वास की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें लोकसभा सीट के लिए अपनी पार्टी की तरफ से नामांकित किया जाना बाकी है, लेकिन वे अभी से राज्य में अवांछित स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
---------
समाजवादी
पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को
भारी जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने को कहा है। श्री
यादव आज लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं। हमारे संवाददाता
ने खबर दी है कि मुलायम सिंह अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के
लिए खड़े होने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
---------
राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी ने आज सुबह पोर्टब्लेयर में अंडमान और निकोबार जनजातीय
अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मुखर्जी
ने इस द्वीप की जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए एक म्यूजियम की स्थापना
करने पर जोर दिया।
---------
श्रीलंका
के मछली पालन मंत्री रजित सेनारत्ने ने कहा है कि भारतीय मछुआरों को रिहा
किये जाने का फैसला दोनों देशों के बीच नई दिल्ली में होने वाली
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद लिया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में
श्री सेनारत्ने ने कहा कि वे अगले सप्ताह नई दिल्ली में कृषि मंत्री शरद
पवार की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ मछुआरों के मुद्दे पर
बातचीत करेंगे।श्रीलंका के कृषि मंत्री रजित सेनारत्ने ने आज साफ कर दिया है कि वे मछुआरों के मामले में नई दिल्ली में बुधवार से होने वाली वार्ता में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के उल्लंघन को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर देंगे। मछुआरों के संघों के प्रतिनिधियों की बैठक पर श्री सेनारत्ने ने कहा कि इस बैठक के स्वरूप और स्थिति पर भी घोषणा उनकी दिल्ली की वार्ता के परिणाम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी बातचीत करेंगे। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो
इस समय २९२ भारतीय मछुआरे श्रीलंका की जेलों में और २१२ श्रीलंकाई मछुआरे भारत की जेलों में हैं।
---------
मिस्र
के सेना प्रमुख अब्देल फतेह अल सीसी ने कहा है कि अगर जनता और सेना चाहेगी
तो वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। राजधानी काहिरा में अधिकारियों
को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि वह जनमत संग्रह में भाग
लेकर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह करें। मिश्र में नए संविधान पर जनमत संग्रह से दो दिन पहले सेना अध्यक्ष जरनल सीसी के बयान ने अटकलों का बाज+ार गर्म कर दिया है। काहिरा में जरनल सीसी ने मिस्र के अधिकारियों से बैठक में कहा कि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते है बशर्ते उन्हें लोगों और सेना का समर्थन मिले। सेना की ओर से उनके समर्थन में संकेत पहले से ही सामने आ रहे है। राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों ने ऐलान कर दिया है कि अगर जरनल सीसी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते है तो वे मैदान में नहीं उतरेंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई
---------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग २६ जनवरी से इंडिया ३६० नाम
से आठ मिनट का एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसे एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त
मीटरों पर सुना जा सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्रालय का बाह्य
प्रचार प्रभाग सामग्री उपलब्ध कराएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह
किसी एक देश के बारे में चर्चा होगी और भारत के साथ उसके संबंधों की
जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य वहां के लोगों संस्कृति, खानपान,
व्यापार, खेल-कूद और अन्य पहलुओं के बारे में श्रोताओं को रूचिकर तरीके से
अवगत कराना है। कार्यक्रम में, संबंधित देशों के भारतीय राजदूत व्यापार,
जनसंपर्क और भारत वंशियों के बारे में जानकारी देंगे। फेसबुक और ट्विटर
जैसे सोशल मीडिया और आकाशवाणी की वेबसाइट के माध्यम से भी इस कार्यक्रम का
प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन जापान पर चर्चा होगी। इस
वर्ष गणतंत्र दिवस परेड पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे मुख्य अतिथि
होंगे।
---------
जम्मू
कश्मीर में श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज यातायात के लिए खोल
दिया गया। जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फबारी के कारण २९४ किलोमीटर लम्बे इस
राजमार्ग पर शुक्रवार को यातायात बंद कर दिया था। उधर, श्रीनगर में पिछली
रात शून्य से तीन डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार
काजीगुंड में तापमान चार डिग्री गिर कर शून्य से सात दशमलव छह डिग्री नीचे
चला गया। उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण शीतलहर और तेज हो गई है। वर्षा और ठंड से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात हुआ है।
राजस्थान में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन माउंट आबू में तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। दोनों राज्यों में शीतलहर से कोई राहत नहीं है।
---------
गुजरात
में अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे आज सुबह २६वां अंतर्राष्ट्रीय
पतंग महोत्सव शुरू हुआ। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्षिक महोत्सव का
औपचारिक उद्घाटन किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस पतंग महोत्सव में
सिंगापुर, स्पेन, इटली, ब्राजील, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के चालीस
से अधिक पतंगबाज भाग ले रहे हैं। अहमदाबाद में साबरमती नदी का नीला आसमान आज सुबह मकर संक्रान्ति के दो दिन पहले ही रंग बिरंगी पतंगों से छा गया। भारत और विदेश के सौ से अधिक पतंगबाज आज से तीन दिन तक इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आनंद उठाएंगे। विदेशी पतंगबाज+ों के बड़े आकार और रंगों वाले पतंग लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। योगेश पांडया, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
---------
महाराष्ट्र
के कोल्हापुर में आज टोल टैक्स के मुद्दे पर विवाद को लेकर चार टोल प्लाजा
बूथों पर तोड़-फोड़ की गई। बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने बूथों में आग लगा
दी और टोल प्लाजा की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों का कहना
है कि जब तक सड़कों की स्थिति दुरूस्त नहीं की जाती, तब तक टोल टैक्स
चुकाने का कोई मतलब नहीं है।
---------
भारतीय
क्रिकेट टीम आज मुंबई से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई। इस दौरे में,
कप्तान महेन्द सिंह धोनी के नेतृत्व मे भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच इस महीने की १९ तारीख को नेपियर में खेला जाएगा।
---------
सड़क
सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन का रूप देने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग
मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया। यह आयोजन कल
से शुरू हुए २५वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा था। इस वर्ष का विषय है-
जब सड़क पर हों, हमेशा कहें, ÷पहले आप'। रैली में युवाओ, स्कूल और कॉलेज के छात्रों, पुलिस तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
---------
पाकिस्तान
के सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा है कि अदालत पूर्व राष्ट्रपति परवेज
मुशर्रफ के भाग्य का फैसला जल्दी ही करेगी। उन्होंने एक निजी प्राइवेट चैनल
को दिए इन्टरव्यू में कहा कि परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही दर्ज किया गया है और इस मामले का
फैसला अदालत ही करेगी।
No comments:
Post a Comment