चार साल बाद अपने परिजनों से मिली इतवारी
सिरसा
भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों से उत्तरप्रदेश आजमगढ़ से लापता एक महिला को फिर से अपना परिवार मिला है। आश्रम के सेवादार गुरविंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि पिछले साल 22 मई को सूरतगढ़, राजस्थान की गुरु भरोसा सेवा संस्था ने एक लावारिस महिला को कन्हैया आश्रम पहुंचाया।
मानसिक विक्षिप्त हालत में लाई गई इस महिला का डॉ. अमित नारंग ने उपचार किया तथा आश्रम के सेवादारों ने इसकी देखभाल की। जिससे कुछ ही दिनों में उसकी शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार आना शुरु हो गया। इसी दौरान इस महिला ने अपना नाम इतवारी बताया और अपने आपको आजमगढ़ यूपी को निवासी बताया। सेवादारों ने इंटरनेट व पुलिस के माध्यम से बताए गए पते पर संपर्क किया और इसके पति तारकेश्वर से संपर्क हो गया। जैसे ही तारकेश्वर को यह पता चला कि उसकी पत्नी सिरसा के कन्हैया आश्रम में है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपने रिश्तेदारों के साथ आज सिरसा पहुंचा और सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अपनी पत्नी को खुशी-खुशी लेकर लौट गया। तारकेश्वर ने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते इतवारी चार साल से लापता थी और उसका कहीं कोई ठिकाना नहीं मिल रहा था। उसने भाई कन्हैया आश्रम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषिपाल जिंदल, मुकेश मित्तल, हरबंस लाल, गुरशरण सिंह, राजेश बजाज, विजय कुमार भाटिया, बलराज सिंह बाजवा, अर्जुन शर्मा आदि सेवादार भी उपस्थित थे।
मानसिक विक्षिप्त हालत में लाई गई इस महिला का डॉ. अमित नारंग ने उपचार किया तथा आश्रम के सेवादारों ने इसकी देखभाल की। जिससे कुछ ही दिनों में उसकी शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार आना शुरु हो गया। इसी दौरान इस महिला ने अपना नाम इतवारी बताया और अपने आपको आजमगढ़ यूपी को निवासी बताया। सेवादारों ने इंटरनेट व पुलिस के माध्यम से बताए गए पते पर संपर्क किया और इसके पति तारकेश्वर से संपर्क हो गया। जैसे ही तारकेश्वर को यह पता चला कि उसकी पत्नी सिरसा के कन्हैया आश्रम में है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपने रिश्तेदारों के साथ आज सिरसा पहुंचा और सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अपनी पत्नी को खुशी-खुशी लेकर लौट गया। तारकेश्वर ने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते इतवारी चार साल से लापता थी और उसका कहीं कोई ठिकाना नहीं मिल रहा था। उसने भाई कन्हैया आश्रम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषिपाल जिंदल, मुकेश मित्तल, हरबंस लाल, गुरशरण सिंह, राजेश बजाज, विजय कुमार भाटिया, बलराज सिंह बाजवा, अर्जुन शर्मा आदि सेवादार भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment