Loading

16 February 2017

15 मार्च को कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा


सिरसा

 बामसेफ (कांशीराम जी) दलित समाज में जन्मे महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला संगठन है। यही वजह है कि इस संगठन ने दलित समाज की मुख्य मांगों और तकलीफों को राज्य सरकार के समक्ष रखकर उनका हल निकालने का काम किया है। यह बात बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान ने यहां जारी एक बयान में कही। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को अंबेडकर भवन में बामसेफ की तरफ से गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसी प्रकार 15 मार्च को अंबेडकर भवन में ही बामसेफ के संस्थापक साहब कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बहलान ने बताया कि 12 फरवरी को जो मांग पत्र अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा था, उस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने बामसेफ के पदाधिकारियों के साथ इसी माह बैठक रखी है। इस बैठक में दलित और पिछड़े वर्ग के तमाम मुद्दों पर तफसील से चर्चा होगी और उस पर कोई अहम निर्णय भी होंगे। उन्होंने 12 फरवरी के सेमिनार में भाग लेने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए 15 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने का भी आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment