Loading

16 February 2017

चार हजार लड़कियों को स्वरोजगार योग्य बना चुकी है तृप्ता वेलफेयर सोसायटी

तृप्ता वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सातवां स्थापना उत्सव

सिरसा

 तृप्ता वेलफेयर सोसायटी ने सिलाई व ब्यूटी पार्लर के 400 से अधिक केन्द्रों के माध्यम से 4000 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करके स्वरोजगार स्थापित करने में बड़ा योगदान दिया है। यह सोसायटी समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में प्रभावशाली काम कर रही है और इस सोसायटी की मदद के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल ने सोसायटी के 7वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्यअतिथि यह संदेश दिया। सहगल ने कहा कि एक महिला होने के नाते वे महिलाओं की स्थिति और उनकी आवश्यकताओं के बारे में बेहतर समझती हैं इसलिए वे स्वयं भी सोसायटी को यह विश्वास दिलाती हैं कि महिलाओं के उत्थान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता द एसोसिएशन आढतियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने की तथा कार्यक्रम में द एसोसिएशन आढतियान के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्र गोयल, शशि देव शबाना, सुमन मित्तल, कमल मेहता, जसबीर ङ्क्षसह विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि वे हमेशा लड़कियों और महिलाओं के हित में काम कर सकें। उन्होंने घोषणा कि अब सोसायटी कुकिंग व कढाई के 10 सेंटर शुरु किए जाएंगे जिन्हें भविष्य में विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबादी द्वारा सोसायटी को दिए जा रहे अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सुरेन्द्र मिंचनाबादी ने कहा कि संस्था का गठन करके नेतृत्व करना अत्यंत कठिन कार्य है और तृप्ता चिटकारा इस कार्यक्रम में पूरी तरह सफल है। उन्होंने कहा कि वे इस सोसायटी को और अधिक विस्तार देने की योजना पर प्रभावी काम कर रहे हैं तथा जनता के सहयोग से यह सोसायटी बड़े स्तर पर काम करते हुए महिलाओं को और अधिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम करेगी। समापन अवसर पर सोसायटी की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। गुरदयाल मेहता ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए अपना सहयोग देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राजेश मक्कड़, विद्या प्रकाश, कृष्ण मुंजाल, पवन मेहता, रजनी, रीतु, गुरदेव कौर, बलविंद्र कौर, सीमा, प्रीती, नरेन्द्र कौर, अनिता, मीनू सहित सोसायटी के सदस्य व नगर के गणमान्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment