Loading

16 February 2017

हरियाणा स्वर्ण जयंति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 

सिरसा

द् सिरसा स्कूल मे आज हरियाणा स्वर्ण जयंति महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में स्पेक मेके सिरसा के तत्वाधान में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डा. जयप्रकाश हुडा ने शिरकत की व कार्यक्रम कि अध्यक्षता द् सिरसा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित करके की गई एंव इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे विश्वविख्यात सगींत वादक श्री पार्थो सारथी व प्रसिद्ध तबला वादक श्री आशीष पाल, जिन्होने अपनी कला के माध्यम से उपस्थित सभी का मनमोह लिया किया।
कार्यक्रम में स्पेक मैके के कोर्डीनेटर श्री यशपाल मेहता ने कहा कि स्पेक मैके द्वारा 5000 से ज्यादा कार्यक्रम पुरे भारत में आयोजित किये जा चुके है। जिसमें अलग-अलग शहरंो में विधालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि शामिल है। एंव इन कार्यक्रमों को आयोजित करवाने का मुख्य उदेश्य भारतीय सास्कृतिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले। प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एंव स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। कार्यक्रम उपस्थित सभी मेहमानो ने इस कार्यक्रम को सराहा व स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को अच्छी पहल बताया एंव प्रधानाचार्य जी का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में हरिश शर्मा, मोहित मोंगा, सेठीराम सहारण, तेजवीर सचदेवा, नरेन्द्र , गुरदीप, कविता व अन्य स्टॅाफ सदस्य व विध्यार्थी मौजुद रहे।

No comments:

Post a Comment