Loading

23 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-22.02.2011)

मुख्य समाचारः
ऽ  मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिला रिवाड़ी के गांव होंध चिल्लर में 1984 में बड़ी संख्या में सिखों की हत्या में
लिप्त लोगों को दंण्डित किया जायेगा।
ऽ  इंडियन नैषनल लोकदल ने एक याचिका दायर कर कार्यकारी  स्पीकर से सातों निर्दलीय विधायकों की
सदस्यता रद्द करने की मांग की।
ऽ  हरियाणा ने प्रदेष के 6 जिलों के किषोर न्याय बोर्ड के सदस्यों के नाम अधिसूचित किये।
ऽ  स्कूल-बस और ट्रक डप्पर की टक्कर में दो बच्चों की मौत और 6 अन्य घायल।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1984 के दंगों के दौरान रेवाड़ी जिले के गांव होंध चिल्लर में सिखों की जघन्य
हत्या को निदंनीय बताया और कहा कि दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। 
आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन में श्री हुड्डा ने बताया कि एक सिख प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर इस
बारे में ज्ञापन सौंपा है जिसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में और कोई अन्य कार्रवाई मंडल
आयुक्त की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। 
मिर्चपुर मामलें के संबंध में श्री हुड्डा ने इस बात का खंडन किया कि गांव में किसी समुदाय के बच्चों को षिक्षा
प्राप्त करने से वचिंत किया जा रहा है। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया की मिर्चपुर घटना पर कोई गुप्त
समझौता किया गया है।
------------------------------------

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा ने पिछले 6 वर्षांे के दौरान सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास
किया है और इस बात की पुष्टि नैषनल काउंसिल आफ एप्लाईड इकनॅामिक रिसर्च की रिपोर्ट में की गई है। 
मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि नैषनल काउंसिल आफ एप्लाइड
इकनॉमिक रिसर्च की रिर्पोट के अनुसार प्रमुख राज्यों के लिए वर्ष 1999-2000 के स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति
राज्य घरेलू उत्पाद के मामले में वर्ष 2007-2008 के चालू मूल्यों पर उनसठ हजार रूपये के साथ हरियाणा का
प्रथम स्थान है।
उन्होंने बताया कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हरियाणा के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की औसत वृद्धि 9.5
प्रतिषत रही और 12 वीं पंचवर्षीय योजना में यह 11 प्रतिषत तक पहुंचने की संभावना है। 
------------------------------------

इंडियन नेषनल लोकदल विधायक दल के उपनेता षेर सिंह बडषामी ने विधानसभा के कार्यकारी स्पीकर के पास
आज को एक याचिका दायर कर सातों निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है। 
श्री बडषामी द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि ये सातों विधायक निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर चुनाव जीते थे
और कांग्रेस पार्टी की सरकार में षामिल होने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की जनसभाओं व बैठकों में षामिल
हांेने से इन विधायकों का आचरण निर्दलीय विधायकों वाला नहीं रहा है। ऐसे में संविधान के 10 वें अनुछेद व
दलबदल कानून के अंतर्गत इन सातों विधायकों की विधानसभा सदस्यता तुरंत रद्द की जानी चाहिए।
------------------------------------

प्रदेष की राज्यपाल और दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं तकनीकी विष्वविद्याालय, मुरथल के कुलाधिपति श्री
जगन्नाथ पहाड़िया ने विष्वविद्याालय के कुलपति श्री एच एस चहल की नियुक्ति की अवधि 8 फरवरी से तीन वर्ष
या 68 वर्ष की आयु तक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जो भी पहले हो के लिए बढ़ा दी है।
------------------------------------

महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेष के 6 जिलों में किषोर न्याय बोर्ड के लिए नियुक्त किए गए नए सदस्यों के
नामों को अधिसूचित किया है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र से प्रोमिला गुप्ता, सोनीपत के गांव थारू से महावीर सिंह, सोनीपत से
कृष्णा षर्मा, रेवाड़ी से डॉ तपित भार्गव, जींद से नरेष जागलान, गुड़गांव से उषा सोलंकी व महेंद्र सिंह तथा
भिवानी से डॉ किरण कायस्थ षामिल है। इन सभी सदस्यों की अवधि पांच वर्ष की होगी।
------------------------------------

जींद रोहतक मार्ग पर गांव गुसाई खेड़ा के निकट आज एक स्कूल बस और डप्पर की टक्कर में दो स्कूली बच्चों
और बस ड्राईवर की मौत हो गई। दोनों बच्चे, सुभम और सिमरन भाई बहन थे । घटना में घायल 6 में से दो
बच्चों की हालत गंभीर है और उन्हे पी जी आई रोहतक रैफर कर दिया गया है।
------------------------------------

रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस षिविर में चयनित एन सी सी कैडेटों को सषस्त्र सेनाओं में अधिकारियों के तौर
पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। एन सी सी के चंडीगढ़ जॉन के अतिरिक्त महानिदेषक, मेजर जनरल मोहबत
सिंह ने सैनिक स्कूल कपूरथला में पत्रकारों से यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि वायुसेना ने ऐसे कैडेटों की भर्ती षुरू कर दी है और इस वर्ष जनवरी महीने में गणतंत्र दिवस
षिविर से कुछ एन सी सी कैंडेटों का चयन किया है। उन्होंने बताया कि सषस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए, सेवा
चयन बोर्ड द्वारा ऐसे कैडेटों का साक्षात्कार लिया जाएगा और साक्षात्कार के लिए तैयारी हेतु तीन अकादमियां
चुनी गई है। उन्होंने बताया कि मलौंट और रोपड़ में लड़को और लड़कियों की दो एन सी सी बटालियनें स्थापित
की जा रही है। 
------------------------------------
 अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के बचपन और उसके जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर करने वाली एक किताब
का आज करनाल में उनके पति जेनपियरे हैरिसन द्वारा विमोचन किया गया। इस पुस्तक में कल्पना के बचपन से
लेकर नासा तक के सफर को दर्शाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के उपकुलपति
डॉ डीडीएस संधू ने कहा कि कल्पना का पूरा जीवन एक मिसाल है और वे विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रेरणा देने
के लिए जल्द ही उनकी याद को चिरस्थाई बनाने का  प्रयास करेंगे। कल्पना के पति जेनपियरे ने कहा कि इस
किताब से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल चैरिटी कार्यों के लिए किया जाएगा।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment