Loading

23 February 2011

ग्रामसभा की बैठकों में अनेक प्रस्ताव डाले गए

 ओढ़ां  न्यूज.
    खंड के गांव चकेरियां में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम सरपंच कुलविंद्र कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पंचायतीराज के कनिष्ठ अभियंता राजाराम, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य पम्मी सिंह, जसविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, पूर्व पंच जोगेंद्र सिंह व अमर सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर बलजीत कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में आंगनबाड़ी और सामान्य धर्मशाला की चारदीवारी, फर्श और शौचालय बनाने, गर्मी में पानी की कमी के मद्देजनर जलघर में एक वाटर टैंक बनाने, प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने, नए गुरुद्वारा से स्कूल तक कच्चे रास्ते को ऊंचा उठाकर पक्का करने, जलालआना रोड से जलघर तक गली को पक्का करने और गांव में जो गलियां कच्ची हैं उन्हें पक्का करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव मलिकपुरा में सरपंच इकबाल सिंह, टप्पी में भोली देवी, नुहियांवाली में राजबाला, मिठडी में मितू बराड़, गदराना में कुलवंत कौर की अध्यक्षता में ग्रामसभाओं की बैठकों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरुवार को गांव सालमखेड़ा, किंगरे, देसू मलकाना, घुकांवाली और असीर में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment