Loading

23 February 2011

भूमि अधिग्रहण नीति से किसान हुए खुशहाल: भूपेश मेहता

सिरसा। हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने फूलकां व कंवरपुरा गांवों का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर गांव वासियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, तब से प्रदेश का कायाकल्प हुआ है और विकास के क्षेत्र में प्रदेश चहुमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति जहां राज्यों के लिए प्रेरणादायी बनी है, वहीं आज प्रदेश का किसान वर्ग खुशहाल है। पिछली सरकारों में जहां किसानों की भूमि का कोड़ी के दामों में अधिग्रहण होता था वहीं आज किसानों को प्रति एकड़ 25 लाख से 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं तथा 33 साल तक रोयल्टी मिल रही है। श्री मेहता ने कहा कि फसल बीमा योजना, किसानों की गिरफ्तारी पर रोक, भूमि नीलामी पर रोक, ब्याज दर 12 से 4 प्रतिशत करना, भूमि अधिग्रहित किसानों के परिवारों को नौकरी आदि जैसे महत्वपूर्ण हुड्डा सरकार के कदम है, जो मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाते हैं और विपक्ष के लोग जो हुड्डा सरकार को किसान विरोधी बताते हैं, उनके दांवों की यह किसान हितैषी कार्य पोल खोलते हैं।

No comments:

Post a Comment