Loading

23 February 2011

जलालआना में खुलेगा ईबीबी न्यू कांसेप्ट मॉडल स्कूल

 ओढ़ां  न्यूज.
    जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर ईबीबी न्यू कांसेप्ट मॉडल स्कूल खंड ओढ़ां के गांव जलालआना में खोला जाएगा जिसके चेयरमैन जिला उपायुक्त महोदय होंगे। इस विषय को लेकर आज राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुभाष फुटेला ने बताया कि हरियाणा में कुल 36 मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे और एक विद्यालय पर कुल 3 करोड 2 लाख रुपए की राशी खर्च होगी तथा कुल खर्च का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। जब तक नवनिर्मित स्कूल का भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक कक्षाएं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी सत्र में एक अप्रैल से कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की सांयकालीन शिफ्ट में कक्षाएं शुरु हो जाएगी जिनमें एक कक्षा के 35-35 विद्यार्थियों के दो सैक्शन होंगे और मीडियम अंग्रेजी सहशिक्षा पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं ही शुरू होंगी जिसका आधार बच्चों का सिलेक्शन टेस्ट पर होगा। उन्होंने बताया कि इसके बारे में अधिक जानकारी प्रॉसपैक्ट कम एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से जल्द ही दे दी जाएगी। यह विद्यालय 10 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा जिसमें हर प्रकार सुविधाएं जैसे ई लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेबोरेट्री, मैथ्स लैब, फिजिक्स लैब, इंडोर व आऊट डोर गेम्स, आडोटोरियम, मैडिकल फेसिलिटी, योगा क्लासेज, फिजियो थैरेपिस्ट, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, म्यूजिक क्लासिज और अन्य गतिविधियां, इंटर हाऊस एवं इंटर क्लासिज, ट्रांसपोर्ट और गल्र्ज हॉस्टल आदि उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इसका प्रचार घर घर जाकर किया जाएगा और प्रैस मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा। इस मीटिंग में गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह, नंबरदार राजविंद्र सिंह, पूर्व पंच जगरूप सिंह, मुख्याध्यापक दीप सिंह, पंच बिंद्र सिंह, हरपाल सिंह, हरदयाल सिंह, गगनदीप, विनोद गोदारा और प्रेमजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment