ओढ़ां न्यूज.
खंड के गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य कुलबीर सिंह, राम सिंह, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, सरस्वती, आसमानी देवी, कृष्ण लाल, साधू राम, भीमा राम, रामकुमार और भानी राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में जल निकासी के बड़े नाले पर घरों के आगे पुलियां बनाने, पक्के खालों के साथ मिट्टी लगाने और रिपेयर करवाने, सरकारी भवनों की रिपेयर व रंग रोगन करवाने, शमशान भूमि को पीछे हटाकर स्टेडियम को बड़ा करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव चोरमार, रोहिडांवाली, चठ्ठा, तिगड़ी और जगमालवाली में भी ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया।
खंड के गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य कुलबीर सिंह, राम सिंह, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, सरस्वती, आसमानी देवी, कृष्ण लाल, साधू राम, भीमा राम, रामकुमार और भानी राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में जल निकासी के बड़े नाले पर घरों के आगे पुलियां बनाने, पक्के खालों के साथ मिट्टी लगाने और रिपेयर करवाने, सरकारी भवनों की रिपेयर व रंग रोगन करवाने, शमशान भूमि को पीछे हटाकर स्टेडियम को बड़ा करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव चोरमार, रोहिडांवाली, चठ्ठा, तिगड़ी और जगमालवाली में भी ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment