Loading

23 February 2011

स्पिक मैके द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ओढां  न्यूज.    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में स्पिक मैके द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती चंद्रवली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उस्ताद रहमत खां लांगा का स्वागत करते हुए जेसीडी विद्यापीठ सिरसा की निदेशक व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि विभिन्न कलाओं से सम्पन्न भारत की संस्कृति अनूठी है जिसमें लोकगीत अपना विशेष महत्व रखते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्राओं का अपनी संस्कृति से घनिष्ट परिचय होता है बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमता भी विकसित होती है। इस अवसर पर उस्ताद रहमत खां लांगा ने छात्राओं को विभिन्न वाद्य यंत्रों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। लगभग दो घंटे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस्ताद रहमत खां लांगा की टीम द्वारा प्रस्तुत विभिन्न लोक गीतों दमादम मस्त कलंदर व होलिया में उड़े रे गुलाल की अनूठी प्रस्तुति से होली के आगमन से पूर्व ही महाविद्यालय के प्रांगण को रंग बिरंगा व संगीतमय बना दिया। इसके अलावा उस्ताद रहमत खां द्वारा निर्देशित निंबूड़ा निंबूड़ा गीत व केसरिया बालम पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।
    उस्ताद रहमत खां जोधपुर राजस्थान से संबंध रखते हैं, वे छह वर्ष की आयु से ही परफारमैंस दे रहे हैं। उन्होंने अब तक यूएसए, जापान, रशिया, पाकिस्तान, पैरिस, दुबई, नेपाल, नेपाल, उजबेकिस्तान व चाइना अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। हिंदी फिल्म हम दिल दे चुके सनम में निंबूड़ा नामक गीत भी उन्होंने ही गाया है। दिल्ली में फिरोजशाह कोटला रोड पर स्थित नेशनल बाल भवन में वे लोकगीत सिखाते हैं तथा आल इंडिया रेडियो के वे सीनियर आर्टिस्ट हैं।
    इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, उप प्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा, सदस्य सुखदेव, बलविंद्र सिंह तथा स्व. भरत सिंह ओढ़ां की धर्मपत्नी उपस्थित थी।

छायाचित्र:  उस्ताद रहमत खां लांगा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के दो दृश्य।

No comments:

Post a Comment