Loading

14 February 2014

फोरलेन व अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग का भाजपा ने किया समर्थन

सिरसा, 14 फरवरी। ''एक नोट, कमल पर वोट कार्यक्रम में तेजी लाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने ''डोर-टू-डोर करते हुए भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता के नेतृत्व में नई अनाज मंडी में दुकानदारों से मिले और उनके विचार विमर्श किया।
दुकानदारों ने भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए उनसे उम्मीद जाहिर की, कि वह सिरसा शहर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे फाटक की तरह ध्यान आकर्षित करके समाधान करवाएंगे। दुकानदारों के अनुसार रेलवे लाइन को दो भागों में विभाजित करती है और अक्सर रेलवे फाटक बंद रहने पर लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एक तरफ शहर है, तो दूसरी तरफ लघु सचिवालय व न्यायालय इत्यादि है। दुकानदार चाहते है कि हरियाणा सरकार लालबत्ती चौक से लेकर पुरानी कचहरी से होते हुए फोर लेन रोड़ बनाई जाए तथा रेलवे लाईन पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाया जाए। भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता ने दुकानदारों कर इस मांग पर सहमति जताते हुुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह और उनकी पार्टी इस समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी, भले ही उन्हें संघर्ष का रास्ता क्यों न अपनाना पड़े। मेहता ने यह भी विश्वास दिलाया कि यह एक समाजिक समस्या है और सभी को राजनीतिक और स्वार्थ के ऊपर उठकर के लिए प्रयास करने चाहिए। भाजपा नेता ने सरकार से मांग की है कि वह इस समस्या के समाधान में आवश्यक कदम उठाए अन्यथा भाजपा आंदोलन पर मजबूर होगी। इस अवसर पर भाजपा  के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रौ. गणेशी लाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा, जिला महामंत्री यतिन्द्र सिंह ऐडवोकेट, नगर महामंत्री राजेश बजाज, उपाध्यक्ष प्रहलाद राय मीणा, पूर्व अध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, शाम बजाज, शलेंद्रा चौधरी, अशोक शर्मा, हजकां हलका प्रधान श्याम मेहता, जगत कक्कड़, ग्रामीण प्रधान हितेश खुराना, विनोद केलनिया, बाबू राम सैनी, चाननमल शर्मा, कृष्ण मेहता, सुभाष खेतान, कपिल खेमका, अमित भंडारी, अमरजीत सैनी, अजय सचदेवा, दीपक कुमार इत्यादि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment