सिरसा, 15 मार्च। दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का निर्माण करने वाली संस्था एलमिको द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सचिव रैडक्रॉस श्री प्रदुम्र कुमार ने बताया कि 21-22 मार्च व 23 मार्च को दिव्यांगजनों के अंगों का माप लिया जाएगा। इसके तहत 21 व 22 मार्च को हिसार रोड़ स्थित दिव्यांगजनों की संस्था दिशा में तथा 23 मार्च को पन्नीवाला मोटा स्थित श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट भागसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माप लेने के बाद कम्पनी द्वारा दिशा व भागसर में एक दिन निर्धारित कर कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने जिला के दिव्यांगजनों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 21 व 22 मार्च को दिशा संस्थान में तथा 23 मार्च को भागसर गांव स्थित श्री बाला जी चेरिटेबल संस्थान में पहुंच कर लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment