Loading

14 March 2017

भंडारी का नाम एशिया ग्रंथ में शामिल

सिरसा। नई दिल्ली स्थित विश्व प्रकाशन संस्थान रिफेसीमेंटो इंटरनेशनल पब्लिकेशन की ओर से 'एमरोल्ड हूज हू इन एशियाÓ नाम का एक भव्य ग्रंथ प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें सिरसा के वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी का पूरा बायोडाटा एवं उनके साहित्यिक योगदान का चित्र सहित वर्णन किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह प्रकाशन संस्थान समय-समय भारत, एशिया एवं विश्व के उन प्रबुद्ध पुरुष और महिलाओं के नाम इसी प्रकार के भिन्न-भिन्न ग्रंथों में प्रकाशित करके उन्हें दुनिया की बड़ी-बड़ी लाइबे्ररियों में और प्रबुद्ध हस्तियों तक भेजता रहता है। इस मौजूदा ग्रंथ में ऐसे ही कुछ हजारों चुनिंदा ख्याति प्राप्त लोगों के नाम और उनका संक्षिप्त विवरण प्रकाशित किया जा रहा है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय, राजकीय एवं राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हों। ऐसे व्यक्तियों में सिने स्टार, बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, स्कॉलर, डाक्टर्स और प्रबुद्ध राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेताओं और साहित्यकारों को सम्मिलित किया जाता है।  इसी संदर्भ में सिरसा निवासी साहित्यकार सुखचैन सिंह भंडारी को भी यह उपलब्धि इस ग्रंथ के माध्यम से प्राप्त हुई है। यह भी वर्णन योग्य है कि श्री भंडारी ने अब तक लगभग दो दर्जन हिंदी व पंजाबी साहित्यिक पुस्तकों का सृजन किया है। जिनमें से कई पुस्तकें राजकीय व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी हो चुकी हैं। 

No comments:

Post a Comment