ओढ़ां
ओढ़ां के सालासर यात्री संघ और ओढ़ां रामलीला क्लब के सदस्यों ने यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल और रामलीला क्लब के प्रधान जसपाल सिंह तगड़ की अध्यक्षता में होली के अवसर पर गांव में आयोजित सुमन देवी नामक विधवा की बेटी सहित अन्य गरीब कन्याओं की शादी में वस्त्रादि का सहयोग देकर होली मनाई।
तदुपरांत संघ व क्लब के सभी सदस्यों ने रामलीला मैदान में स्थित श्रीराम चबूतरे के निकट एकत्र होकर एक दूसरे को तिलक लगाते हुये जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, वीर बजरंगी व हर हर महादेव के जयघोष के साथ होली की मंगल कामनायें दी। इस अवसर पर तगड़ व गोयल ने बताया कि होली पुरानी कटूताओं को भुलकर एक दूसरे के गले लग जाने तथा एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव दर्शाने का पर्व है। बसंत के संदेशवाहक पर्व होली के अवसर पर प्रकृति अपने रंगीन यौवन की चरम अवस्था पर होती है क्योंकि इसी समय खेतों में सरसों के पीले और बागों में रंग बिरंगे फूल खिलते हैं तथा गेहूं की बालियों का इठलाती नजर आती हैं। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, रामलाल गर्ग, सुधीर सैन, सतीश गर्ग, अमित झूंझ और काला गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment