Loading

14 March 2017

कन्या की शादी में सहयोग देकर मनाई तिलक होली

ओढ़ां
ओढ़ां के सालासर यात्री संघ और ओढ़ां रामलीला क्लब के सदस्यों ने यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल और रामलीला क्लब के प्रधान जसपाल सिंह तगड़ की अध्यक्षता में होली के अवसर पर गांव में आयोजित सुमन देवी नामक विधवा की बेटी सहित अन्य गरीब कन्याओं की शादी में वस्त्रादि का सहयोग देकर होली मनाई।
तदुपरांत संघ व क्लब के सभी सदस्यों ने रामलीला मैदान में स्थित श्रीराम चबूतरे के निकट एकत्र होकर एक दूसरे को तिलक लगाते हुये जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, वीर बजरंगी व हर हर महादेव के जयघोष के साथ होली की मंगल कामनायें दी। इस अवसर पर तगड़ व गोयल ने बताया कि होली पुरानी कटूताओं को भुलकर एक दूसरे के गले लग जाने तथा एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव दर्शाने का पर्व है। बसंत के संदेशवाहक पर्व होली के अवसर पर प्रकृति अपने रंगीन यौवन की चरम अवस्था पर होती है क्योंकि इसी समय खेतों में सरसों के पीले और बागों में रंग बिरंगे फूल खिलते हैं तथा गेहूं की बालियों का इठलाती नजर आती हैं। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, रामलाल गर्ग, सुधीर सैन, सतीश गर्ग, अमित झूंझ और काला गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment