सिरसा। होली के अवसर पर सुनहरी शाम संस्था द्वारा बिश्रोई मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों की इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने जहां एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली का त्यौहार मनाया साथ ही अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की। इनमें सिर पर मटका रखकर नृत्य करने, उछल-उछल कर जलेबी खाने और आधे मिनट में चुकंदर खाने जैसी प्रतियोतिगाओं में बुजुर्गों ने पूरी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के गीतों पर जमकर नृत्य किया और कस्तूरी छाबड़ा ने देाश् के ताजा राजनीतिक हालात पर व्यंग्यात्मक छंद पेश किए। इनके अलावा प्रधान डॉ. ओ.पी. चौधरी, रमेश जिंदगर, ओपी बिश्रोई, आरके मक्कड़, आरके शर्मा, हवा सिंह, आरके जैन, सीडी अरोड़ा, पवन गुप्ता, शिव कुमार मित्तल, आरएस सैनी, युधिष्ठिर गुप्ता ने अपने यौवन काल की होली को याद करके अनेक रोचक प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया।
वरिष्ठ नागरिकों की इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने जहां एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली का त्यौहार मनाया साथ ही अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की। इनमें सिर पर मटका रखकर नृत्य करने, उछल-उछल कर जलेबी खाने और आधे मिनट में चुकंदर खाने जैसी प्रतियोतिगाओं में बुजुर्गों ने पूरी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के गीतों पर जमकर नृत्य किया और कस्तूरी छाबड़ा ने देाश् के ताजा राजनीतिक हालात पर व्यंग्यात्मक छंद पेश किए। इनके अलावा प्रधान डॉ. ओ.पी. चौधरी, रमेश जिंदगर, ओपी बिश्रोई, आरके मक्कड़, आरके शर्मा, हवा सिंह, आरके जैन, सीडी अरोड़ा, पवन गुप्ता, शिव कुमार मित्तल, आरएस सैनी, युधिष्ठिर गुप्ता ने अपने यौवन काल की होली को याद करके अनेक रोचक प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया।
No comments:
Post a Comment