Loading

14 March 2017

हर्षोल्लास के साथ मनाया गोशाला का पांचवां स्थापना दिवस

ओढ़ां
ओढ़ां की बाबा संतोख दास गोशाला का पांचवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडित कृष्ण लाल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के मध्य आयोजित हवन यज्ञ में सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली।
इस अवसर पर गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने कमेटी की ओर से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि 13 माच 2012 को स्थापित बाबा संतोख दास गोशाला में वर्तमान में मौजूद 700 के लगभग गौवंश को पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गोशालाओं के लिये दिल खोलकर दान करने का आह्वान करते हुये गोशाला में एक आधुनिक पशु चिकित्सालय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गौवंश को समय पर उचित उपचार मिल सके। प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व डेरा बाबा संतोख दास के सामने स्थित गंदे पानी के जोहड़ वाली भूमि ग्राम पंचायत ने गोशाला के लिये दी थी जिस पर गांववासियों के सहयोग से हजारों ट्राली मिट्टी डालकर यहां कुछ माह में ही गोशाला का निर्माण कर दिया था तथा गोशाला का नाम श्री श्री 108 संत बाबा संतोख दास के नाम पर रखा गया था। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान, बसंत लाल शर्मा, पलविंद्र चहल, विनोद कुमार, बलदेव सिंह, मदन गोदारा, ओमप्रकाश थोरी, तेजा सिंह, कृष्ण गोयल, देशराज जांगू, जग्गा सिंह और रमेश बाटू सहित अनेक गौभक्त महिला पुरूष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment