Loading

22 July 2017

हवन यज्ञ में पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने डाली 1551 आहुतियां

श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ
ओढ़ां
स्थानीय गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व यज्ञ के पांचवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी की देखरेख में पांच ब्राह्मणों द्वारा 7 जोड़ों अशोक गर्ग सिरसा, सरपंच कृष्ण बेरवाल, रतन गर्ग, सुखराम वर्मा, सोनू भार्गव, जितेंद्र प्रसाद, शिवकुमार पांडे तथा लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, मोहित भार्गव, यश भार्गव, जग्गा सिंह सालमखेड़ा के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के मध्य हवन महायज्ञ में विश्व शांति और गौरक्षा की कामना को लेकर 1551 आहुतियां डालवाई गई।
इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने सभी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण के अलावा रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनवरत रूप से पूर्जा अर्चना के मध्य रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें दर्जनों श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर स्व. आत्माराम गर्ग के परिवार की ओर से उनके सुपुत्र रमेशा गर्ग द्वारा तेल स्नान और भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर ओढ़ां के आधा दर्जन मंदिरों सहित क्षेत्र के सभी गांवों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों रूद्राभिषेक करते हुए ओम नम: शिवाय और हर हर महादेव के जयघोष करते हुए पूजा अर्चना की। पुरानी मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी दिगंबर शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की पूजा का विशेष प्रावधान होता है तथा इस दिन भगवान शिव की अराधना करने वाले हर श्रद्धालु की हर मनोकामना सहज ही पूर्ण हो जाती है।

No comments:

Post a Comment