ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में प्राचार्य अमनपाल की अध्यक्षता में आज हर्षित गतिविधि दिवस अर्थात् जॉयफुल एक्टिविटी डे शनिवार बड़ी धूमधाम से बनाया गया।
हिन्दी व्याख्याता पवन देमीवाल ने बताया कि इसके अन्तर्गत नौवीं से बारहवीं तक प्रश्नोत्तरी, सुलेख, महेंन्दी, रंगोली प्रतियोगिता व छठी से आठवीं तक चित्रकारी व सुलेख प्रतियोगिता करवाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, चुटकुले, कविता, विचार, सामान्य ज्ञान प्रश्न, समाचार पढऩा आदि गतिविधियां की। देश भक्ति पर आधारित द लिंजैंड ऑफ भगत सिंह मूवी दिखाई गई। क्ले मॉडलिंग में आठवीं की अंजू ने प्रथम, छ_ी की खुशी ने द्वितीय व छठी की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यर्थ सामान से सजावट ठी वस्तुएँ बनाने में आठवीं की पूनम व अतुल ने प्रथम, छठी के सुमित ने द्वितीय व आठवीं के रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवीं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपिका नेहरा की टीम ने प्रथम, राजबाला की टीम ने द्वितीय व प्रोमिला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं तक रंगोली में सातवीं की पूजा ने प्रथम, आठवीं की पूजा ने द्वितीय व छठी की निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकारी में आठवीं की रेखारानी ने प्रथम, आठवीं की ऊर्मिला ने द्वितीय व आठवीं की अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी सुलेख में सातवीं की पूजा ने प्रथम, छ_ी की अंजू ने द्वितीय व आठवीं की प्रियंका पारिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंजाबी सुलेख में आठवीं की सिमरनजीत ने प्रथम, आठवीं की सुनैना ने द्वितीय व छ्_ी की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नौंवी से बारहवीं तक हिन्दी सुलेख में बारहवीं की खुशबू ने प्रथम, दसवीं की प्रियंका ने द्वितीय व ग्यारहवीं के सुखदेव ने तृतीय, इंगलिश हैंडराइटिंग में दसवीं की किरण प्रथम, नौंवी की निशु ने द्वितीय व नौवीं की नीतू ने तृतीय, पंजाबी सुलेख में बारहवीं की सुखप्रीत कौर प्रथम, बारहवीं की मनप्रीत ने द्वितीय व नौवीं की पूजा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महेन्दी में आठवीं की अंजू ने प्रथम,सातवीं की स्नेहा ने द्वितीय व आठवीं की पूजा ने तृतीय व बारहवीं की भावना ने प्रथम, नौवीं की सीमा ने द्वितीय व दसवीं की सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य अमन पाल, बुटा सिंह, बलविन्द्र सिंह, पवन देमीवाल, विजयपाल, गणपतराम, रोहताश, अजीत सिंह, विनोद सोनी, हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश जैन, विजय भांभू, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्तिबाला, बलजीत कौर, सीमा देवी आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment