- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ नई दिल्ली में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता। दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर।
- वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा, कर-अनुपालन वाला देश बनने के लिए कुछ कड़े उपाय जरूरी।
- तृणमूल कांग्रेस के तेरह नेताओं पर मनीलांड्रिग के मामले दर्ज।
- निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में एक हवाला कारोबारी दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार।
- उत्तर प्रदेश सरकार सभी विभागों और मंत्रालयों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए श्वेत पत्र जारी करेगी।
- अमरीका में प्रमुख विशेषज्ञों ने सांसदों से कहा- पाकिस्तान आतंकवादी गुटों को समर्थन देना बन्द नहीं करता, तो उसके साथ अन्य विकल्पों पर विचार करें।
- एशियाई स्नूकर के फाइनल में भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला चीन के एलवी हाउशियान से।
------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तेसयादिस के साथ नई दिल्ली में शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता की। बैठक में दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श हुआ। भारत और साइप्रस ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते स्वास्थ्य, कृषि, और जहाजरानी क्षेत्र में हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तेसयादिस के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले, आज सवेरे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में श्री एनास्तेसयादिस का विधिवत स्वागत किया गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद श्री एनास्तेसयादिस ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।साइप्रस के राष्ट्रपति की आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी बैठक होगी। श्री निकोस एनास्तेसयादिस पांच दिन की भारत यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार रात नई दिल्ली पहुंचे थे। भारत और साइप्रस के बीच लंबे समय से मैत्री संबंध हैं और कई वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के समान विचार हैं। नौ अरब डॉलर से भी अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ साइप्रस भारत में आठवां सबसे बड़ा निवेशक देश है। दोनों देशों के बीच फार्मास्युटिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी सहयोग की संभावनाएं हैं।
---------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत को कर अनुपालन वाला देश बनना चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक सत्र में श्री जेटली ने कहा कि इसके लिए कुछ कड़े उपाय जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि करों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। वित्तमंत्री ने कहा कि लाभ गलत नहीं है, लेकिन अनुचित मुनाफा कमाना गलत है। उन्होंने कहा कि भारत के पास विशाल बाजार, मानव संसाधन, ढांचागत और साहसी सुधारों की बेहतर क्षमता है। श्री जेटली ने कहा कि भारत को निर्माण क्षेत्र की क्षमता में सुधार करना होगा और इस दिशा में उद्योगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। श्री जेटली ने कहा कि भारत की वृद्धि दर पहले बहुत धीमी थी, लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशक के दौरान वैश्विकरण में भारत की स्थिति काफी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लाभ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने चाहिएं।
विकास की तेज रफ्तार का असर समाज के कमजोर वर्ग की प्रगति में भी दिखना चाहिए। कुछ सालों से हम जो मॉडल अपना रहे हैं उसे लगभग सभी राजनीतिक दलों की स्वीकृति प्राप्त है और वह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए पूरी तरह अनुकूल है।
------------
प्रवर्तन निदेशालय ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पैसा लेते हुए दिखाए गए थे, जिनमें मंत्री और सांसद भी थे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि सी बी आई की एफ आई आर के आधार पर मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के लिए जल्दी ही सम्मन भेजे जाएंगे। सी बी आई ने तृणमूल कांग्रेस के 13 नेताओं के नाम मुकदमा दर्ज किया था। राज्य सभा सांसद मुकुल राय, लोकसभा सांसदों सुल्तान अहमद, सौगत राय, काकोली घोष दास्तीदार और अपरूपा पोतदार के नाम भी आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपियों में शामिल हैं।
------
ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी अम्मा गुट के दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज एक और गिरफ्तारी की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त प्रवीर रंजन ने हवाला कारोबारी नरेश को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले के मुख्य अभियुक्त टीटीवी दिनाकरण से कल उनके घर पर पूछताछ की। नई दिल्ली तक पैसा पहुंचाने के माध्यम का पता लगाने के लिए उनकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। दिनाकरण के सहयोगी मल्लिकार्जुन से भी उसके घर पर अलग से पूछताछ की गई। इस पूछताछ से कई और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
इस बीच, सहायक आयुक्त संजय सहरावत के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम चेन्नई में आज दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रखे हुए है।
------
उत्तरप्रदेश सरकार अपने सभी सरकारी कार्यालयों और मंत्रालयों को कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए श्वेतपत्र जारी करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऊर्जामंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आज लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है।
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए सौ दिन का एजेंडा निर्धारित किया गया है। सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। जनता को जमीनी स्तर पर पिछली सरकारों के मुकाबले स्पष्ट बदलाव दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को लोगों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं तथा इस दिशा में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारियों को जनता की शिकायतों के निपटारन के लिए प्रातः 9 से 11 बजे तक कार्यालयों में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों की उपस्थिति लैंडलाइन पर कॉल करके जांची जाएगी। मुल्तान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
असम मंत्रिमंडल ने बिना अल्कोहल वाले जनजातीय पेय पदार्थों की कानूनी ढंग से बिक्री की स्वीकृति दे दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गुवाहाटी में कल रात मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब परम्परागत जनजातीय पेय पदार्थ धरोहर पेय के रूप में मिलेंगे और इन्हें बनाने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कल एक कैबिनेट बैठक में जीएसटी, एक्साइज, कृषि और इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे मु्द्दों पर फैसले किए। एक्साइज मंत्री परिमल सुकला बैद्य ने कहा कि हैरिटेज विंग के जरिए रोजगार की संभावना बढ़ेगा। इसके अलावा इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्री केशब महंत ने कहा कि पूरे पंचायत में नॉलेज क्लास स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में खेल कूद के लिए असम में पांच सौ मैदान बनाए जाएंगे। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने देश के सूखा वाले इलाकों के लिए केन्द्र के व्यापक जल संरक्षण कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांद्री में शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड, मराठवाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर और कोरापुट में लागू किया जाएगा।
------
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को अब दिल्ली में लागू किया जा सकेगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दिल्ली में इस योजना के अमल को लेकर 22 महीनों से जारी गतिरोध दूर कर लिया गया है। आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडु ने दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली शहरी बसेरा सुधार बोर्ड के बीच समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर को स्वीकृति दे दी है। पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में एक बैठक में इस योजना से जुड़े मुद्दों को सुलझा लिया गया।
-----
देश का पहला स्मार्ट और हरित राजमार्ग- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे इस वर्ष अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजधानी में यातायात सुविधाजनक हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा में पलवल में एक्सप्रेस वे का विमान से सर्वेक्षण करने के बाद बताया कि इस एक्सप्रेस वे के दोनों ओर कम से कम ढाई लाख पेड़ होंगे और सौर पैनल भी लगाए जाएंगे।
------
मालेगांव विस्फोट के आरोपी सेवानिवृत लेफिट्नेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित ने जमानत याचिका खारिज किए जाने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में आज अर्जी दाखिल की है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित की इस मुकदमें में तत्काल सुनवाई की याचिका खारिज करते हुए नियमित सुनवाई किए जाने का आदेश दिया।
-----
उत्तराखंड में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट आज खोल दिए गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज से राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।
गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज दोपहर सवा 12 बजे पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कल सुबह, मुखबा से एक पड़ाव मां गंगा की डोली लेकर गंगोत्री धाम के लिए निकला, जिसने कल रात भैरवा मंदिर में विश्राम किया, जिसके बाद यह पड़ाव आज सुबह गंगोत्री पहुंचा। वहीं आज यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री पहुंची। देश-विदेश से आये श्रद्धालु भी उपस्थित थे। आज से प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो गया है। प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। केदारनाथ के कपाट 3 मई को जबकि बद्रीनाथ के कपाट 6 मई को खोले जाएंगे। संजीव सुन्द्रियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
------
प्रमुख विशेषज्ञों ने अमरीकी सांसदों से कहा है कि आतंकवाद से निपटने के बारे में पाकिस्तान के रूख को देखते हुए अमरीका को विकल्पों पर विचार करना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत जैसे पड़ोसी देशों पर हमला करने वाले आतंकवादी गुटों को पाकिस्तान समर्थन बंद नहीं करता है तो अमरीका को वहां आतंकवादियों के सुरक्षित शरण स्थलों पर एकतरफा कार्रवाई करनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा नीति केन्द्र के निदेशक सेथ जी जोन्स ने सदन की विदेशी मामलों से सम्बद्ध समिति से कहा कि अमरीकी कांग्रेस ने हाल के वर्षों में पाकिस्तान को सैन्य सहयोग में कटौती की है।एक अन्य विशेषज्ञ वांडा फेलबाब ब्राउन ने कहा कि तालिबान को समर्थन बंद करने की पाकिस्तान की अनिच्छा भी आतंकवाद के खात्मे की उसकी प्रतिबद्धता को लेकर संदेह पैदा करती है। विशेषज्ञ बिल रोजियो ने कहा कि खतरनाक जेहादी गुट लश्करे तैयबा को पाकिस्तान की सेना और खुफिया विभाग का समर्थन प्राप्त है।
-------
भूटान ने कहा है कि वह फिलहाल बंगलादेश-भूटान-भारत-नेपाल मोटर वाहन समझौते की पुष्टि नहीं कर सकता। भूटान ने अन्य तीन देशों को उसके बिना समझौते में आगे बढ़ने को कहा है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत, नेपाल और बंगलादेश समझौते की पुष्टि कर चुके हैं। लेकिन भूटान अनुमोदन की अंदरूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। आर्थिक सहयोग के विस्तार में संपर्क के महत्व को समझते हुए चार देशों के परिवहन मंत्रियों ने 15 जून, 2015 को यात्री, व्यक्तिगत और माल यातायात के विनियमन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी दो देशों की यात्रा के अंतिम दिन आज पोलैंड में वारसा विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे। इसके बाद वे वारसा शहीद संग्रहालय जाएंगे। श्री अंसारी नए दूतावास परिसर का उदघाटन भी करेंगे। श्री अंसारी पोलैंड और आर्मेनिया की यात्रा पर है।
------
33वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला चीन के एलवी हाओशियान से होगा। कतर की राजधानी दोहा में कल पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को पांच-शून्य से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में चीन के हाओशियान ने संयुक्त अरब अमारात के मोहम्मद शेहाब को पांच-तीन से पराजित किया।
------
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। जबकि मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा।
------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 82 अंक की गिरावट के साथ 29 हजार 947 पर खुला। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स 113 अंक गिरकर 29 हजार 915 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40 अंक गिरकर 9 हजार 302 रह गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले चार पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 20 पैसे बोली गई।
-----
अरूणाचल प्रदेश में अधिकांश भागों में मध्यम से भारी वर्षा की खबर है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चट्टानें खिसकने से कई जगहों पर यातायात में रूकावट आई है। अचानक बाढ़ से राजमार्ग का कुछ हिस्सा बह जाने से पासीघाट और पानगिन के बीच सड़क संपर्क कट गया है। प्रशासन ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
-----
No comments:
Post a Comment