राकउवि ओढ़ां में सीआरपी क्लासिज के अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित
ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सीआरपी क्लासिज के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत व पंजाबी आदि विषयों के चार्टस, मॉडल, मिट्टी व वेस्ट टू बेस्ट असइटमस आदि पर आधारित एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजलन किया। प्रदर्शनी में एसएस के तहत ज्वालामुखी का मॉडल, उद्योगों की स्थिति को प्रभावित करने वाले कारक व प्रदूषण शीर्षक सर्वश्रैष्ठ रहे। अंग्रेजी में व्हील फॉर प्रैक्टिस ग्रामर बेस्ट रहा।
प्रदर्शनी के दौरान जज की भूमिका खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु कुमारी, डिंग डाइट के प्रिंसिपल हरमेल सिंह व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की मुख्याध्यापिका हरद्वारी रानी ने निभाई। मधु कुमारी ने छात्राओं के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अत्यधिक उत्साहपूर्ण कार्य हेतु प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर उन्होंने एसएस अध्यापिका कुसुम रानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आगे बढऩे को प्रोत्साहित करती रहें।
No comments:
Post a Comment