ओढ़ां
गांव खाईशेरगढ़ में खारिया रोड पर शराब का ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीण महिला पुरूषों ने प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया तथा शराब के ठेके को गांव से बाहर खोलने की मांग की।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओढ़ां पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि वे विरोध ना करें। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों बहादुर सिंह, मीरां देवी, निम्मो देवी, अभिमन्यू जाट सहित 40-50 ग्रामीणों ने कहा कि यहां खोला जा रहा ठेका आबादी के बीच है जहां गांव की बहन बेटियों का आना जाना रहता है। ऐसे में यहां शराबी लोगों के आने जाने से यहां रहने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव में गत 31 मार्च से बंद ठेके को अब खोलने की क्या आवश्यकता है। इस पर ठेकेदार पन्नीवाला निवासी मोटू सहारण ने बताया कि गत दिवस बोली छूटने के बाद आज मंगलवार को जब ठेके पर शराब की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस पर थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने दोनों पक्षों को समझाते हुए बीच का रास्ता निकाला और ग्रामीणों से कहा कि ठेकेदार के पास इसकी अनुमति है इसलिए हम उन्हें नहीं रोक सकते लेकिन यदि गांव वाले इस तरह का कोई लिखित आदेश प्रस्तुत करें कि यहां ठेका ना खोला जाए तो वे इस पर रोक लगा देंगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि वे इस विषय में जिला उपायुक्त से मिलने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने ठेकेदार को कल तक ठेका खोलने से रोक दिया तथा शराब की गाड़ी को वापिस भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment