Loading

09 May 2017

हमारे समाज व राष्ट्र की दिशा व दशा को बिगाड़ रहा हैं नशा : डॉ. शमशेर सिंह

नशामुक्ति सैमिनार तथा पहल द टर्निंग पॉइंट फिल्म दिखा जागरूक किया
ओढ़ां
ग्राम सुधार युवा मंडल व ओलिंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्ट्स युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के सहयोग से पहल नशामुक्ति टीम द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय आनन्दगढ़ में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति विषय पर सैमिनार आयोजित किया गया तथा पहल द टर्निंग पॉइंट फिल्म प्रदर्शित कर विद्यार्थियों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशामुक्ति केंद्र कालांवाली के डॉ. शमशेर सिंह, हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, क्लब प्रधान भजनलाल सिंहमार ने नशे की लत लगने व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से छुटकारा पाने तथा समाज को नशामुक्त करने में योगदान देने तथा अपना कर्तव्य निभाने के प्रति जागरूक किया। डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि समाज के लिए एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका नशा हमारे समाज व राष्ट्र की दिशा व दशा को बिगाड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि घर में नशा करने वाला एक व्यक्ति पूरे परिवार को पतन की ओर ले जाता हैं तथा बच्चों का भी सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता। बच्चों ने भी नशामुक्त समाज बनाने मे अपना यथासंभव योगदान देने तथा जीवन मे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित मे कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्याध्यापक राजेंद्र कुमार डूडी ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी समाज सुधार के कार्यों में अपना हरसंभव योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर क्लब उपप्रधान प्रवीण कस्वां, सदस्य राकेश वर्मा, विजयपाल सोढ़ी, संदीप बादल, सुरेश सोनी, कर्ण सिंह, गुरमेल सिंह, बिंद्र सिंह, जगदीश चंद्र और विनोद कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment