Loading

15 February 2017

महावीर दल स्कूल में मनाया कृमि मुक्ति दिवस

कृमि की वजह से रूक जाता है शारीरिक और मानसिक विकास : मा. गोविल सिसौदिया

सिरसा, 15 फरवरी।
 रानियां रोड स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला महावीर दल में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। इससे पहले मास्टर गोविल सिसौदिया ने बच्चों को कृमिनाशक दवा के लाभ के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि पेट में कृमि होने से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसे बच्चे हमेशा थकावट महसूस करते है। बच्चों का संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। कृमि की वजह से संक्रमित बच्चों का पढ़ाई व अन्य कार्यों में मन नहीं लगता। 
मास्टर गोविल सिसौदिया ने बच्चों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की वजह से अनेक बीमारियां घेर लेती है। इसके साथ ही उन्होंने शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर मैडम मोहन देवी, रेणू बाला, किरण बाला, वीना रानी, पिंकी, ललिता रानी, राजाराम टाईयां, राजाराम जलंधरा, भूपचंद, एसएमसी प्रधान रतिराम उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment