सरकार आने पर सबका हिसाब चुकता कर दिया जायेगा : चौटाला
कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि आने वाला समय इनेलो का है
ओढ़ां
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज चौटाला फार्म से सिरसा जाते समय गांव पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच श्रवण डुडी के पुत्र के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने हेतु उनके निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर एक बार पुन: अपने पुराने अंदाज में लोगों से रूबरू होते हुये उन्होंने सभी गांववासियों का हाल चाल पूछा और उनकी फसलों के बारे में जानकारी ली।
कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि आने वाला समय इनेलो का है। कार्यकर्ता हिम्मत से काम लेते हुये अपना हौंसला बनाये रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाली सरकार इनेलो की होगी और जिन लोगों ने ज्यादतियां की हैं सरकार आने पर उन सबका हिसाब चुकता कर दिया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि 23 फरवरी को एसवाईएल नहर की खुदाई करने हेतु कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। ग्रामीणों ने जब उनकी सेहत के बारे में पूछा तो वे बोले कि मैं एकदम फिट हूं और जेल में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इस मौके पर धर्मबीर नैन, जगतपाल सहारण, उग्रसैन कस्वां, अमर सिंह, पंडित बनवारी लाल, निक्कूनाथ और बनवारी नाथ सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसके अलावा वे गांव घुकांवाली और बनवाला में भी कार्यकताओं से मिले और उनकी कुशल क्षेम जानी।
No comments:
Post a Comment