ओढां, न्यूज.
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अनेक मैच खेले गए। जिनमें से रोहिडांवाली सीनियर और आनंदगढ़ सीनियर की टीमों के मध्य खेले गए मैच में आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाए जिसमें प्रदीप कुमार के 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 63 और प्रदीप सेठी के एक छक्के व 4 चौकों सहित 23 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज देव भांभू ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और सुधीर ने 2 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी जिसमें देव भांभू के 3 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सुधीर के एक छक्के व 5 चौकों सहित 32 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में आनंदगढ़ के गेंदबाज विक्की ने 3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब आनंदगढ़ के 63 रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रदीप कुमार को मिला।
एक अन्य मैच गांव पन्नीवाला मोटा के फादट क्लब और रोहिडांवाली के चक दे इंडिया क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसमें रमन शर्मा के 4 छक्कों व 9 चौकों सहित 70 रन और सुनील सांई के एक छक्के व 3 चौकों सहित 24 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज पंडित ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया और दीपक ने 3 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पन्नीवाला मोटा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 27 रन ही जुटा पाई जिसमें पंडित के एक चौके सहित 5 और जोशी के एक चौके सहित 6 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील सांई ने 2 ओवर में 2 रन देकर 3 तीन विकेट लिए और रमन शर्मा ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 105 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रोहिडांवाली के रमन शर्मा को मिला जिसने सर्वाधिक 70 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अनेक मैच खेले गए। जिनमें से रोहिडांवाली सीनियर और आनंदगढ़ सीनियर की टीमों के मध्य खेले गए मैच में आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाए जिसमें प्रदीप कुमार के 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 63 और प्रदीप सेठी के एक छक्के व 4 चौकों सहित 23 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज देव भांभू ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और सुधीर ने 2 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी जिसमें देव भांभू के 3 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सुधीर के एक छक्के व 5 चौकों सहित 32 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में आनंदगढ़ के गेंदबाज विक्की ने 3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब आनंदगढ़ के 63 रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रदीप कुमार को मिला।
एक अन्य मैच गांव पन्नीवाला मोटा के फादट क्लब और रोहिडांवाली के चक दे इंडिया क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसमें रमन शर्मा के 4 छक्कों व 9 चौकों सहित 70 रन और सुनील सांई के एक छक्के व 3 चौकों सहित 24 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज पंडित ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया और दीपक ने 3 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पन्नीवाला मोटा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 27 रन ही जुटा पाई जिसमें पंडित के एक चौके सहित 5 और जोशी के एक चौके सहित 6 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील सांई ने 2 ओवर में 2 रन देकर 3 तीन विकेट लिए और रमन शर्मा ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 105 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रोहिडांवाली के रमन शर्मा को मिला जिसने सर्वाधिक 70 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
No comments:
Post a Comment