Loading

11 January 2011

साप्ताहिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रवक्ता सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग ट्रेनर प्रोफैसर भूपेंद्र देव मुख्य वक्ता के रुप में भाग ले रहे हैं।
    प्रोफैसर भूपेंद्र देव ने अपने संबोधन में प्राथमिक सहायता को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता से किसी दुघर्टनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है परंतु इसके लिए प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। दुघर्टनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तो प्राथमिक चिकित्सा को अनिवार्य कर दिया है। अपने विस्तार भाषण में उन्होंने अनेक प्रकार के हादसों, कारखानों, फैक्ट्रियों, घरों व खेतों में काम करते समय लगने वाली चोटों व उनकी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते हुए स्वशन प्रक्रिया व बहते रक्त को कैसे रोका जाए के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने अनेक विधियां जैसे सिलेवेस्टर, होल्गार, निल्सन, शैफर्ज और मुंह से मुंह आदि विधियों की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इन विधियों का प्रयोग करके मरीज को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। उन्होंने डबवाली अग्निकांड व हाल ही के दिनों में हुए अनेक हादसों का जिक्र करते हुए बताया कि इन हादसों से कैसे बचें व ऐसे समय में प्राथमिक चिकित्सा द्वारा कैसे अन्यों को बचाया जा सकता है। उन्होंने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ सांझे किए।
    कॉलेज प्राचार्या सुनीता स्याल ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को प्रैक्टीकल तौर पर प्राथमिक चिकित्सा व स्वास्थ्य की देखभाल करने बारे विस्तारपूर्वक  जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, सुनीता स्याल, डॉ. सुभाषचंद्र, मनीषा गोदारा, डॉ. बिमला साहू, प्रवीण लता, राज परुथी, सोनू, सुषमा चौधरी, प्रीति, कृष्णकांत, राजकुमार, अंजू सिंह, जगदीश सुथार, प्रैस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह और सुखजीत सिंह सहित बीएड व डीएड की छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment