Loading

11 January 2011

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना

सिरसा, 10 जनवरी (): श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री संस्कृत पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इस पुस्तकालय  के भवन के निर्माण के लिए शास्त्री परिवार की ओर से एक लाख रुपए की राशि दी गई है। यह उदघोषणा वरिष्ठ संस्कृत विद्वान पं. जगदीश चंद्र शास्त्री की श्रद्धाजंलि सभा में उनके परिवार की ओर से उनके सुपुत्र प्रमोद मोहन गौतम व राजीव मोहन गौतम ने की। उन्होंने बताया कि भवन के बाद पुस्तकालय में अनेक दुर्लभ संस्कृत साहित्य उपलब्ध करवाने के लिए भी एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित वरिष्ठ संस्कृत साहित्यकार श्रीगोपाल शास्त्री, पूरन मुद्गल, रूप देवगुण, राजकुमार निजात, जगदीश चोपड़ा, होशियारी लाल शर्मा, राधे श्याम शर्मा, रेणू शर्मा तथा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य द्रोण प्रशाद कोईराला ने उन्हें इस पुस्तकालय की स्थापना का सच्ची श्रद्धाजंलि बताते हुए कहा कि इससे शास्त्री के सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा और संस्कृत पढऩे व शोध करने वाले विद्याॢथयों को लाभ होगा। इस सभा में भाजपा संसदीय दल के उपनेता श्रीमती सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तथा हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. रामेश्वरदत्त शास्त्री के शोक संदेशों का वाचन किया गया। श्री शास्त्री को श्रद्धाजंलि देने वाली श्री ब्राह्मण सभा, श्री सनातन धर्म सभा, ब्राह्मण युवक परिषद, बजरंग दल, विश्व ङ्क्षहदू परिषद, हरियाणा संस्कृत अध्यापक संघ तथा अन्य सभी राजनैतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने संस्कृत पुस्तकालय की स्थापना को प्रेरणादायी कदम बताया। इस पुस्तकालय का निर्माण इसी वर्ष शुरु हो जाएगा और आगामी एक वर्ष की भीतर यह पुस्तकालय विधिवत शुरु होगा।

No comments:

Post a Comment