Loading

05 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-04.02.2011)

मुख्य समाचारः

ऽ  केंद्रीय विधि मंत्री श्री विरप्पा मोयली ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार पर अकुंष
लगाने के लिए 5 सूत्री कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है।

ऽ  मुख्य चुनाव आयुक्त श्री एस वाई कुरैषी ने कहा कि चुनावों में पार्टियों द्वारा पैसा
प्रदान करना एवं खतरानाक समझ साबित हो सकता है।

ऽ  मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विज्ञापनों के रूप में समाचारों तथा ओपिनीयन
पोल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिष की हैं

ऽ  थल सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा कि देष के जाबांज सैनिकों के
साहस को चुनौती नही दी जा सकती।

केंद्रीय विधि मंत्री श्री विरप्पा मोयली ने कहा है कि चुनाव भ्रष्टाचार की गंगोजी है और
हमें इस समसया का समाधान करना चाहिए आज चंडीगढ़ में चुनाव सुधारों पर एक
सगोष्ठी को संबोधित करतु हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार को एक वर्ष के भीतर समाप्त
कर दिया जाएगा। श्री मोयली ने बताया कि मंत्रियों का एक दल इस दिषा में काम कर
रहा है और सरकार भ्रष्टाचार को नियत्रित करने के लिए 5 सूत्री कार्यक्रम पर काम कर
रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की षुरूआत चुनावों से होती है। और धीरे धीरे सारी
प्रणाली इसकी पकड़ में आ जाती है। सो चुनावों को  पक्षपात रहित बनाए जाने की
आवष्यकता है। मंत्री  ने विचार रखा कि संविधान एवं संसद का कार्यषील रहना भारतीय
प्रजातंत्र की सफलता के लिए जरूरी है। इससे पहले केंद्रीय सहकारिता एवं अल्प संख्यक
मामलों कें मंत्री श्री सलमान खुर्षीद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जाति व्यवस्था हमारी
चुनाव प्रणाली को प्रभावित कर रही है और इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए
। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की समस्या को कई राज्यों में नियंत्रित
कर लिया गया है और हम प्रैद्योगिक विकास से इस समस्या को समाप्त करेंगे। श्री
खुर्षीद ने इस बात का समर्थन किया कि प्रत्येक चुनाव याचिका में चुनाव आयोग एक
पार्टी होना चाहिए। प्रमुख निर्वाचन आयुकत श्री एस वाई कुरैषी ने इस अवसर पर बोलते
हुए सरकारों द्वारा चुनावों के लिए पैसा प्रदान करना एक खतरनाक रूझान साबित हो
सकता है। उनहोंने कहा कि निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के बाद 6 माह तक सुरक्षा
मुहैया करवाई जानी चाहिए। श्री कुरैषी ने कहा कि वे ऑपिनीयन पॉल की हिमायत नही
करते । चुनाव सुधारों पर यह एक दिवसीय संगोष्ठी केंद्रीय विधि मंत्रालय एवं चुनाव
आयोग द्वारा आयोजित की गई । चार उत्तरी राज्यों के मंत्रियों , विपक्षी नेताओं, पंजाब
के राज्यपाल एवं तीन अन्य मंत्रियों ने इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया। संगोष्ठी में केंद्रीय
मंत्री श्री पवन बंसल तथा पंजाब के राज्यपाल श्री षिवराज वी पाटिल ने चुनाव सुधारों
संबंधी विचार रखे।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सुझाव दिया कि चुनाव
खर्च मुद्रा स्फीती के सूचकांक के अनुरूप  होना चाहिये  तथा आदर्ष चुनाव आचार
संहिता की समीक्षा की जानी चाहिये और विकास बाधित नहीं होना चाहिये। उन्होंने
चुनाव प्रचार की अवधि कम करने की आवष्यकता पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने विज्ञापनों के रूप में समाचारों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा चुनावों के
अंतिम चरण पूरा होने से पहले एगजिट तथा ओपिनियन  पोल जारी न करने का भी
आग्रह दिया। क्योंकि ये स्वतंनत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करते है ऐसे एजेंसियों
के एकाधिकार रोकने के लिये पहले चरण की चुनाव अधिसूचना जारी होने तथा अंतिम
चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक परिणाम जारी करने पर रोक लगाई जानी चाहिये।
उन्होंने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से मतदाताओं द्वारा किसी भी उम्मीदवार को ने चुनने
के मतदाता के विकल्प के प्रावधान की भी वकालत की।
चुनाव सुधार को ले कर आज चंडीगढ़ में हुये राष्ट्रीय सैमिनार में मुख्य चुनाव आयुकत
के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और उत्तरी भारतीय के क्षेत्रीय राजसी नेताओं की च्षमूलीअत
से यह बात साफ जाहर होती है कि सभी पार्टियों चुनाव प्र्िरकया और मौजूदा चुनाव प्रबंध में सुधार के प़धर दें। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई खुर्षीद ने मुख्य भाषण और
केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के प्रमुखों ने भी इस बात की जोरदार  वकालत की और
कहा कि चुनाव विष्ेाष  तौर पर मतदान की प्र्िरकया को राजनीति के अपराधिकरण और
हिंसा का कारण नही बनना चाहिये।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय विधि मंत्री श्री वीरप्पा मोइली ने मुकद्मों
के षीघ्र पिटान के लिए न्याय प्रणाली में सुधारों की आष्वासन पर बल दिया। उन्होंने
कहा कि जिन राज्यों द्वारा न्याय सुधार लागू नही किए जायेगे उन्हें 13 वें वित्त आयोग
से मिलने वाली अनुदानों की नए जिले से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुकद्वमों
को निचले स्तर पर निपटाने के लिए ग्राम न्यायालय बनए जाएगे। मंत्री ने कहा कि
न्यायधीषों के हाल ही के तबादले किसी षिकायत के कारण नही हुए उनहोंने कहा कि
सी बी आई पर पक्षपात का आरोप लगाना बे बुनियाद है।
...........................
थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा है कि चीन के साथ भारत की तुलना करना
उचित नही है। देष के जांवांज सैनिकों की क्षमता दृढ़ कार्यषैली व उत्साह को चुनौती
नही दी जा सकती और न ही अन्य देषों के जवानों से हमारे देष के सैनिकों का साहस
में मुकाबला किया जा सकता है। जनरल वी के सिंह आज भिवानी में दो दिवसीय सैन्य
मेले के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे। सेनर द्वारा मेला आयोजित करने के उद्धेष्य बारे पूच्छे
गए सवाल के जवाब में सेना प्रमुख ने कहा कि सेना के कार्यो को जनता तक पहुंचाना
क्षेत्र के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवाजनों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए इसका
आयोजन किया गया है। जनरल ने माना कि सेना में अफसरों की भारी कमी है उसकों
पूररा प्रेरित किया जा सकता है। इसी कड़ी में ऐसे सैन्य मेंलों का आयोजन किया जा
रहा हैं ताकि सेना व देष का भला हो सकें।
.........................
जनहित कांग्रेस के युवा प्रदेष के अध्यक्ष राकेष भड़ाना ने आरोप लगाया कि हुड्डा
सरकार प्रदेष के युवाओं को गुमराह कर रही है। वे आज सिरसा में हजका द्वारा
आयोजित हरियाणा बचाओं युवा सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इस मौके पर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए  उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार हर मोर्चे पर नाकाब
साबित हुई है तथा प्रदेष में कानून व्यवस्था की हालत बदता है बिजली पानी घोर संकट
बना हुआ है तथा युवा वर्ग दिषाहीन है।
...............................

No comments:

Post a Comment