Loading

05 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-04.02.2011

 मुख्य समाचारः
ऽ  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि देष में मैडिकल षिक्षा को
मजबूत करने के लिये तेरह सौ पचास करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेष में बिजली तथा नहरी पानी की चोरी
रोकने के लिए आठ विषेष पुलिस स्टेषन स्थापित किए है।
ऽ  केंद्र ने जनगणना के लिए हरियाणा को लगभग 31 करोड़ रूपये की राषि जारी की है।
ऽ  देष के जनगणना के महा रजिस्टार डॉ श्री चंद्र मौली ने देषवासियों को सही सूचना
देकर जनगणना कार्य में सहयोग करने की अपील  की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि देष में मैडिकल षिक्षा को मजबूत करने
के लिये तेरह सौ पचास करोड़ रूपये की एक महत्वाकांक्षी योजना जल्द ष्षुरू की जाएगी। आज
पी जी आई चंडीगढ़ के 31 वें दीक्षांत समाराह में बोलते हुए श्री आजाद ने कहा कि केंद्र
सरकार द्वारा संचालित मैडिकल कॉलेजों में चार हजार सीटें बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा
पैरामैडिकल ढांचे को मजबूत करने के लिए दो सौ उन्नहतर नए नर्सिग कॉलेज भी खोंले जा
रहे हैं। श्री आजाद ने कहा कि देष में सक्रंामक बिमारियों को समाप्त करने के लिए पूरे पर्यत्न
किए जा रहे हैं। विष्व स्वास्थ्य सगंठन की भारत की 220 तक कैंसर का हब बनने संबंधी रिपोर्ट
पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देष के सौ जिलों में कैंसर दूर करने के लिए एक
पायलट प्रोजैक्ट ष्षुरू किया जा रहा हैं इस प्रोजैक्ट के तहत प्रत्येक जिले को कैंसर का षीघ्र
पता लगाने के लिए फंड दिए जाएगे और प्रत्येक मरीज को कीमोथरैपी के लिए एक लाख रूपये
दिए जाएंगे।
उन्होंने पी जी आई फैक्लटी के लिए कैरियर तरक्की स्कीम का आष्वासन दिया जिसके तहत
सहायक प्रौफैसर दस साल में प्रौफैसर बन जाएगा। उन्होंने आज तीन सौ तीस डॉक्टरों को
पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीया प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने 6 डॉक्टरों को सोने, बीस को चांदी
और ग्यारह को कास्यं पदक देकर सम्मानित किया।
समारोह में विषेष तौर पहुॅचे पी जी आई के पूर्व छात्र और नेपाल के पहले राष्ट्रपति डॉ बरुन
यादव ने इस अवसर पर  पी जी आई की प्रषंसा करते हुए कहा कि पी जी आई के पुराने छात्र
देष की बहुत सेवा करने में अग्रणी है। उन्होंने भारत सरकार का नेपाल सहित पी पी कोरायला
इंस्सटिट़यूट ऑफ मैडिकल साईंस की मदद करने धन्यावाद भी किया।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेष में बिजली तथा नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए 8
विष्ेाष पुलिस स्टेषन स्थापित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।
सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में आज चंडडीगढ़ में बताया कि विषेष
पुलिस स्टेषनों की स्टाफ की आवष्यकता को पूरा करने के लिए अधिकारियों सहित
पुलिसकर्मियों के 356 पद स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा
कि यह कदम बिजली एवं नहरी पानी को चोरी को प्रभावी रूप से रोकने में एक कारगार कदम
होगा।
------------------------------------

केंद्र ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूति जातियों के विद्यार्थी के परिवारों की
वार्षिक आय सीमा को एक लाख रूपये से बढ़ाकर दो लाख रूपये कर दिया है।
राज्य की सामाजिक आय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि
विद्यार्थियों के सभी गुपों के लिए मासिक रखरखाव भत्ते की दरों में भी वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप 1 में आने वाले डे स्कॉलर्स को अब 550 रूपये एवं 530 रूपये और ग्रुप 2
में आने वाले हास्टलर्स को 1200 रूपये और 820 रूपये का मासिक रखरखाव भत्ता मिलेगा।
------------------------------------
आज चंडीगढ़ में जनगणना के महारजिस्टार डॉ सी चंद्र मौली ने कहा कि देष और देषवासियों
के विकास के लिए जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है और इन आकड़ों का प्रयोग कई विकास
कार्यक्रमों को तय करने में होता है। वे आज पंजाब,  हरियाणा और चंडीगढ़ के जनगणना
निदेषयालयों द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय प्रैस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उनहोंने बताया कि नौ
फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले जनगणना कार्य के लिए 27 लाख प्रगणक लगाए गये हैं
जो देष के 6 लाख 40 हजार गांवों, आठ हजार कस्बों और तेतींस प्रमुख  ष्षहरों में काम
करेंगे।
------------------------------------ इस महीने की नौ तारीख से षुरू होने वाले जनगणना अभियान के दूसरे चरण के लिए पूरी
तैंयारी कर ली गई है। केन्द्र ने इस अभियान के लिए हरियाणा सरकार को 30 करोड़ 64 लाख
रूपये की राषि जारी की है।
ज्नगणना निदेषक नीरजा षेखर ने बताया कि बीस दिन तक चलने वाले इस जनगणना के लिए
लगभग 68 हजार प्रगणकों एवं निरीक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया है और उन्हें सभी जरूरी
सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बेघर लोगों की गणना के लिए 28
फरवरी की रात को विषेष प्रयास किया जाएगा।
------------------------------------,
हरियाणा विद्यानसभा का अगला सत्र 4 मार्च 2011 से बुला जाएगा। ष्यह निर्णय आज हरियाणा
के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
------------------------------------
उद्यान एवं बागवानी विभाग द्वारा आगामी वर्ष में बागवानी क्षेत्र पर 3300 करोड़ रूपये खर्च
किए जाएंगे। जिसके तहत पूर्वार व पिछड़े राज्यों में उद्यान विकास पर विशेष ध्यान दिया
जाएगा। शुक्रवार को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ करने के बाद
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्रालय नई दिल्ली के उद्यान आयुक्त गोरख सिंह ने बताया कि
बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आगामी माह से एक महत्वकांक्षी परियोजना पर कार्य शुरू
किया जाएगा।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment