सिरसा
आमजन को जनगणना के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा की छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली को स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिल मोंगा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई विद्यालय में सम्पन्न हुई। रैली में छात्राओं ने 'वह देश सदा महान होगा, जहां जनगणना का मान होगा 'अपने घर की दें मिसाल, बना दो जनगणना बेमिसाल, 'जनगणना करवानी है, हम सबने ठानी है आदि नारे लिखी तख्तियां थामी हुई थीं। छात्राओं ने आमजन से घरों में आने वाले प्रगणकों को उचित जानकारी देने की अपील की। रैली का आयोजन गल्र्ज गाईड की जिला प्रबंधन आयुक्त सोमा रानी, श्रीमती लता मुंजाल, पुष्पा शर्मा, ओमवती, श्रीमती सुरक्षा, अनीता, इंदू जैन, सुरेश जग्गा की देखरेख में किया गया।
वहीं राजकीय उच्च विद्यालय, झोरडऩाली में भी जनगणना जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्कूल प्रधानाध्यापक हंसराज कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने 'देश वही महान है, जहां जनगणना का ज्ञान है आदि स्लोकन व गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को जनगणना में सहयोग का आह्वान किया। रैली के आयोजन में नरेंद्र सिंह बलवंत सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार, पीटीआई रविराज सिंह, श्रीमती नमनीत कौर, श्रीमती सुखप्रीत कौर, रामकुमार, शंकर शर्मा, विनय बजाज, हरकिशन कम्बोज, लक्ष्मण दास आदि सराहनीय सहयोग रहा।
वहीं राजकीय उच्च विद्यालय, झोरडऩाली में भी जनगणना जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्कूल प्रधानाध्यापक हंसराज कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने 'देश वही महान है, जहां जनगणना का ज्ञान है आदि स्लोकन व गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को जनगणना में सहयोग का आह्वान किया। रैली के आयोजन में नरेंद्र सिंह बलवंत सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार, पीटीआई रविराज सिंह, श्रीमती नमनीत कौर, श्रीमती सुखप्रीत कौर, रामकुमार, शंकर शर्मा, विनय बजाज, हरकिशन कम्बोज, लक्ष्मण दास आदि सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment