Loading

05 February 2011

प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी दस फरवरी से युवा सदस्यता अभियान लांच करेगी

सिरसा
             प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी दस फरवरी से युवा सदस्यता अभियान लांच करेगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुडा होंगे और इसमें केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सांसद अशोक तंवर, सांसद दीपेद्र हुडा सहित सभी सांसद व विधायक आमंत्रित किए गए हैं। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव राव ने आज कांग्रेस भवन में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के युवाओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सिरसा के युवाओं की ओर से संगठन को अत्यंत उत्साहजनक समर्थन मिला है और इससे जाहिर है कि सिरसा का युवा जागरूक है। इस समय प्रदेश में चार लाख से अधिक युवा संगठन से जुड चुके हैं और नए सदस्यता अभियान के तहत यह संख्या तेजी से बढेगी। श्री राव ने कहा कि सदस्यता अभियान हर समय खुला रहेगा ताकि कोई भी युवा किसी भी समय पार्टी संगठन से जुड सके। उन्होंने कहा कि युवा संगठन की ओर से मार्च के अंत या अप्रैल के आरंभ में कुरूक्षेत्र में यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी संगठनों अथवा पार्टियों के युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के उददेश्य से आयोजित होने वाले यूथ फेस्टिवल को लेकर रूप रेखा बनाई जा रही है और यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद कन्या भ्रूण हत्या पर विशेष ध्यान देते हुए संगठन महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाएगा। इसी प्रकार मनरेगा में भी युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। श्री राव ने प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति की दिल से प्रंशसा करते हुए कहा कि यह अब तक की श्रेष्ठ नीति है किंतु इसमें कुछ सुधारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा संगठन सरकार और जनता के बीच सेतु है तथा युवा संगठन का कार्यकर्ता आम आदमी का सिपाही है इसीलिए वे प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इसी कडी में आगामी दस फरवरी को भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेशवासियों की समस्याओं को समाधान हेतु रखा जाएगा। इससे पहले चिरंजीव राव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति की प्रशंसा करते हुए यह कह चुके हैं कि कृषि भूमि को अधिग्रहण में शामिल न किया जाए। उन्होंने कहा कि दस फरवरी को युवा सदस्यता अभियान के लांच होने के मौके पर युवा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राजीव सात्व भी मुख्यरूप से शामिल होंगे। उन्होने इस कार्यक्रम में सभी युवा से बढ चढकर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा अध्यक्ष अमित सिहाग, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र बैनीवाल, शीशपाल केहरवाला, जगजीत हुडा, सतपाल हंजीरा, रमेश टोहाना, कुलदीप देसुजोधा, अनिल मलिक, जयसिंह, विजय सहारण, गुरभेज रानियां, संतोष भुटवाला, प्रेम नरवाना, दलबीर मंगाला, विकास शर्मा, रमन तथा मोहन खत्री सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यक्र्ता उपस्थित थे।
फोटो: पत्रकारों से बातचीत करत चिरंजीव राव।

No comments:

Post a Comment