Loading

05 February 2011

दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा
            जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने 31 जनवरी की रात्रि को गांव भंगू में एक दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा तीन मोबाईल सैट, एक डीवीडी व 1500 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां दो आरोपियों की जमानत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी को बोस्टल जेल हिसार भेजा गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र नैण ने बताया कि थाना के गांव भंगू में 31 जनवरी की रात्रि को अज्ञात आरोपियों ने एक दुकान में घुसकर चोरी की वारदात की थी। उन्होंने बताया कि दुकान संचालक इन्द्रजीत पुत्र बलवान सिंह निवासी भंगू की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन कुमार पुत्र रत्न लाल, प्रगट सिंह पुत्र हंसराज व जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासीयान गांव भंगू के रूप में हुई है।

No comments:

Post a Comment