Loading

07 December 2010

डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेमिनार आयोजित

ऐलनाबाद
    हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री जयवीर बाल्मीकि ने कहा कि दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित होकर आगे बढऩा चाहिए यह संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व श्री जयवीर बाल्मीकि ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
    श्री जयवीर बाल्मीकि आज यहां डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार डा. भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का  कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा गरीबों व दलितों उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। इसके साथ-साथ गरीबों व दलितों के बच्चों की शिक्षा पूरी करवाने के लिए भी कई योजनाएं शुरु की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने एक लाख रुपए की राशि डा. भीमराव अंबेडकर भवन की चारदीवारी के निर्माण हेतु प्रदान की। इसके साथ-साथ 51 हजार रुपए की राशि डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए प्रदान की।
    इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सुशील इंदौरा, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, अंबेडकर जागृति सभा के अध्यक्ष श्री प्रेम दास चौधरी, पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान श्री होशियारी लाल शर्मा, ख्याली राम मौर्य, पूर्व डीएसपी फूल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment