Loading

07 December 2010

गेहूं की पछेती बिजाई को लेकर असमंजस में किसान

 ओढ़ां न्यूज़ :-
    गेहूं की बिजाई पछेती होने के कारण किसानों को चिंता लगी हुई है कि वे गेहूं की किस किस्म की बिजाई करें। किसानों साहबराम नंबरदार, टेकचंद खीचड़, प्रदीप व राकेश जाखड़, बलदेव जाखड़, भूप टाडा, जीताराम जाखड़, रामकुमार व महेंद्र डुडी आदि ने बताया कि नरमा की बिजाई पछेती होने के कारण अब उन्हें गेहूं की बिजाई भी पछेती ही करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ज्यादातर गेहूं की बिजाई नवंबर माह में ही हो चुकी है और अब दिसंबर माह में उन्हें पछेती किस्मों के बीज को लेकर चिंता लगी हुई है और वे बीजी जाने वाली गेहूं की किस्मों को लेकर असमंजस में है।
    इस विषय में एडीओ सुरजीत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस समय पछेती बिजाई के लिए किसान गेहूं की 3765, 291, 373, 509 और 47 आदि किस्मों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि इसके साथ प्रत्येक एकड़ में 20 किलो पोटाश, 10 किलो जिंक और एक थैला यूरिया डालना लाभदायक रहेगा। फसल को दीमक से बचाने के लिए उन्होंने कहा कि किसान एक किवंटल बीज के पीछे पानी में घोलकर 250 ग्राम क्लोरो तथा प्रति एकड़ 100 ग्राम रेक्सील का प्रयोग करें। इससे पैदावार अच्छी होगी

No comments:

Post a Comment