Loading

19 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-18.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उनकी सरकार के खिलाफ दिये गए इनेलों के ज्ञापन को झूठ
का पुलिन्दा बताया।
ऽ हरियाणा का इस बार का बजट आम आदमी को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया जायेगा।
ऽ हरियाणा ने रक्षा मंत्रालय से रिवाड़ी में नव निर्मित रेजंागला वार म्यूजियम में सषस्त्र
बलों के नॉन फंकषनल हथियार भेजने की अपील की।
ऽ प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रोफेसर भटनागर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती और जैव
विविधता के संरक्षण के लिए कारगर राष्ट्रीय नीति की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इनैलों द्वारा वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ
राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन , झुठों का पुलिंदा और अब तक का सबसे बड़ा मजाक है।
उन्होंने कहा कि जब इन नेताओं के खिलाफ अज्ञात स्त्रोतों से असीमित धन एकत्र करने के
मामले की तारीख नजदीक आती है तो ये ऐसे गुमराह करने वाले बयान देने लगते हैं आज
यमुनागनर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कुछ वो कह रहे
थे उसमें और ज्ञापन में लिखी बातें फर्क हैं और राज्य की जनता यह जानती है कि जब वो
सत्ता में थे तब क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है। ग्रहकर के बारे में पूछे गये सवाल के
जवाब में श्री हुड्डा ने कहा कि सरकार सुनष्चित करेगी कि गरीबों पर किसी तरफ का भर न
पड़े। बजट के बारे में पुछे जाने पर मुख्यमंत्री ने इसे विकासोन्मुख बताया।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भ्ूापेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा का इस बार का बजट भी आम आदमी के
हितों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया जाएगा। रोहतक में लोगों की षिकायतों का मौके पर ही
निपटरा करने के उपरान्त पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
श्री हुड्डा ने कहा कि पहले की भांति इस बार भी राज्य सरकार प्रदेष के योजनागत बजट में
बढ़ोतरी करने जा रही हैं उन्होंने कहा कि योजनागत बजट ही किसी भी प्रदेष के विकास का
पैमाना होते है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने पिछली राज्य
सरकारों की अपेक्षा अपने योजनागत बजट में कई गुणा अधिक की वृद्धि की है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि न केवल यूपीए के केंद्र सरकार ने
बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने भी महंगाई पर अकुंष लगाने के लिए गंभीर
प्रयास किए है। श्री हुड्डा ने कहा कि यह दुनिया के दूसरे देष भी जानते है कि जब पूरा विष्व
आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था कि केंद्र की यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की वजय
से भारत में इस का खास प्रभाव नही पड़ा।
---------------------------------
राज्य सरकार द्वारा श्रम विभाग के तहत श्रमिकों के कल्याण की 18 योजनायें लागू है जिनका
लाभ श्रमिकों को उठाना चाहिये। भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद श्रुति चौधरी ने आज भिवानीमें टी
आई टी मिल के तीन सौ मजदूरों को साइकिलें वितरित करते हुये कहा कि विभाग मजदूरों के
कल्याणार्थ दुर्घटना राहत राषि बच्चो की षिक्षा हेतु धन देना साइकिल वितरण वज्ञत्र के लिये
धन देना जैसी कई योजनाये चला रहा है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी एक अभिषाप है जो
दंडनी अपराध है इसके लिये सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिये।
------------------------------------
राज्य चुनाव आयुक्त श्री धर्मवीर ने कहा है कि गुड़गांव नगर निगम में कोई भी 18 वर्ष से पर
आयु का व्यक्ति टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर एक आठ षुन्य षुन्य एक आठ षुन्य एक दो पांच
छह डायल कर अपने वोट के बारे में पुछ सकता है। गुड़गांव नगर निगम मतदाता सूची का
ड्राफट प्रकाषन दो फरवरी को हो चुका है और 25 फरवरी तक दावे आपतियां ली जा रही है।
दायर अपीलों के निपटारे के बाद 30 मार्च को इन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया
जायगा।
------------------------------------
उपायुक्त कैथल श्री श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के लोगों
एन एच आर सी का कुछ व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा दुरूपयोग किया
जा रहा है। ये लोग आयोग से संबद्ध होने का दावा कर जनता को भ्रमित करते है अथवा इससे
मिलता जुलता लोगो अपना बनाकर पंजीकृत करा लेते है। उपायुक्त के अनुसार एंसा करने
वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायगी।
------------------------------------
वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय रक्षामंत्री श्री ए के एंटोनी से नवनिर्मित रेजागला
वार मयूस्मि और मेमोरियल रिवाड़ी के लिये सषस्त्र बलों के नॉन फकषनल हथियार आवंटित
करने का आग्रह किया है ताकि इन हथियारों को संग्रहालय में लोगों के लिये प्रदर्षित किया जा
सके। 1962 की चीन लड़ाई का उल्लेख में लद्दाख क्षेत्र के सोलह हजार फीट उॅचे रेजागला
रिज पर हुई भीषण लड़ाई का उललेख है जिसमें अधिकारातः रिवाड़़ी महेंद्रगढ़ और गुड़गांव के
सिपाहियो ने अंत तक षत्रुओं से लोहा लिया। श्री एंटोनी से आर्मी नेवी व एयरफोर्स तीनों विग
के नॉन फकषनल हथियार इस संग्रहालय में रखने के आदेष जारी करने का आग्रह किया गया
है।
------------------------------------
जलवायु परिवर्तन तथा गलोबल वार्मिग, जैव विविधता के लिये चुनौती है और इस चुनौती के
लिये कारगर राष्ट्रीय नीति की जरूरत है। ये विचार जाने माने वैज्ञानिक व दिल्ली विष्वविद्याालय
के प्रोफेसर डा ए के भटनागर ने आज रोहतक यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के तत्वावधान में
आयोजित जैव विविधता, चुनौतियां एवं अवसर विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में
उद्घाटन भाषण देते हुये व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि ग्रीन हाउस प्रभव को भी इस संदर्भ में
समझने की जरूरत है। प्रो भटनागर ने जैन संसाधन प्रबंधन के लिये प्रौद्योगिकी जनित हस्तक्षेप
पर बल दिया। बॉटनी विभाग की अध्यक्षता प्रो पुष्पा दहिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि
जैव विविधता संरक्षण का मामला जीवन के अस्तित्व से जुड़ा हैं संगोष्ठी में चार तकनहकी सत्र
होगे और 87 षोध पत्र प्रस्तुत होंगे।
------------------------------------
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पानीपत जिले की टीम ने चैकिग अभ्यिान के तहत करीब 23
डाई यूनिटों के सैपल भरें। नियंत्रण बोर्ड के चंयर मैन ए एस चहल के निर्देष पर चार जिलों
पानीपत, सोनीपत, बहादूरगढ़ और यमुनानगर के अधिकारी षामिल कर चैंकिग टीम बनाई गई
है।
------------------------------------
कैथल के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया है
कि जनता को निषुल्क कानूनी जानकारी देने के लिये न्यायिक परिसर कैथल में हेल्पलाइन सेवा
षुरू की गई है। जिसका नम्बर है दो तीन पांच सात पांच नौ जानकारी देने के लिये वकीलों
की एक टीम गठित की गई हैं।
-----------------------------------
श्री गुरू रविदास जी का 634 वां पावन प्रकाष उत्सव श्री गुरू रविदास प्रबंधक सभा चंडीगढ़ की
तरफ से आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री गुरू रविदास गुरूद्वारा सैक्टर तीस प्रेम सचिव
अध्यात्न प्रकाष ने बताया कि बत सोलह फरवरी को अखंड पाठ हुआ और विषाल नगर कीर्तन
निकाला गया और आतिषबाजी की गई । आज सुबह से कीर्तन हुये और अंखंड पाठ साहिब का
भेग डाला गया। इस मौके पर रात्री जत्थों की ओर से गुरू रविदास जी के जीवन पर प्रकाष
डाला गया।
------------------------------------
विष्व कप क्रिकेट के दौरान क्रिकेट बुकीज का धंधा करने वालों पर हरियाणा पुलिस कड़ी नजर
रखे सिरसा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार सभी थाना प्रभारी टीमें बना कर उेसे लोगों पर कड़ी
नजर रखेगे।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment