Loading

19 February 2011

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 पर बने रेलवे पुल के नीचे की रेलवे क्रोसिंग को तत्काल बंद करने की सिफारिश की

सिरसा, 18 फरवरी। उपायुक्त युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने उत्तर पश्चिम रेलवे डिवीजन बीकानेर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर को पत्र लिखकर सिरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 पर बने रेलवे पुल के नीचे की रेलवे क्रोसिंग को तत्काल बंद करने की सिफारिश की। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि रेलवे क्रोसिंग के दोनों और दीवार बनाई जाए ताकि कोई भी वाहन चालक वहां से न गुजर पाए। रेलवे क्रोसिंग बंद न होने की वजह से आरओबी के दोनों और सड़क जाम आदि की स्थिति बनी रहती है जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। यातायात जाम जैसी स्थिति होने पर शहर में शांति भंग का भी खतरा बना रहता है इसलिए तत्काल प्रभाव से यह रेलवे क्रोसिंग बंद की जानी आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment