सिरसा
श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती सिरसा द्वारा अपने नवनिर्मित श्री कृष्ण सेवा संस्थान भवन में आयोजित समारोह में तीन नव दंपत्तियों को उनकी शादी के अवसर पर आवश्यक सामान बर्तन, कपड़े, पेटी, सिलाई मशीन तथा फर्नीचर इत्यादि प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजिन्द्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि इस समारोह के मुख्यातिथी समाज सेवी सतीश कुमार गर्ग थे जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री मुल्तान सभा के महासचिव संजय जोगी, इनेलो के प्रवक्ता महावीर शर्मा तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रधान राकेश गोयल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में श्री मुल्तान सभा के प्रधान नन्द लाल मेहता ओ.पी. एंथनी तथा मदनलाल डांग सेवा निवृत प्रधानाचार्य वशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक भगवान दास बजाज ने बताया कि संस्था की ओर से शादी के अवसर पर स्त्री धन प्राप्त करने वाले ये परिवार गांव बकरियां वाली,अहमदपुर तथा बाजीगर मोहल्ला के हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में महावीर शर्मा ने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है वह वास्तव में महान है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती इसी नक्शे कदम पर चलकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। मुख्यातिथी सतीश गर्ग ने संस्था द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान हंसराज सहसचिव रंजीत सिंह टक्कर,सुरेश अनेजा,विनोद कुमार,महावीर प्रसाद,जगननाथ ऐलावादी,गोपी शर्मा,ओमप्रकाश बजाज,लक्ष्मी बाना,सुनील मेहता आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में संस्था के सचिव चन्द्रशेखर मेहता ने संस्था द्वारा दिए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।
जारीकर्ता
चन्द्रशेखर मेहता
मो. 9416587082
श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती सिरसा द्वारा अपने नवनिर्मित श्री कृष्ण सेवा संस्थान भवन में आयोजित समारोह में तीन नव दंपत्तियों को उनकी शादी के अवसर पर आवश्यक सामान बर्तन, कपड़े, पेटी, सिलाई मशीन तथा फर्नीचर इत्यादि प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजिन्द्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि इस समारोह के मुख्यातिथी समाज सेवी सतीश कुमार गर्ग थे जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री मुल्तान सभा के महासचिव संजय जोगी, इनेलो के प्रवक्ता महावीर शर्मा तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रधान राकेश गोयल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में श्री मुल्तान सभा के प्रधान नन्द लाल मेहता ओ.पी. एंथनी तथा मदनलाल डांग सेवा निवृत प्रधानाचार्य वशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक भगवान दास बजाज ने बताया कि संस्था की ओर से शादी के अवसर पर स्त्री धन प्राप्त करने वाले ये परिवार गांव बकरियां वाली,अहमदपुर तथा बाजीगर मोहल्ला के हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में महावीर शर्मा ने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है वह वास्तव में महान है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती इसी नक्शे कदम पर चलकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। मुख्यातिथी सतीश गर्ग ने संस्था द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान हंसराज सहसचिव रंजीत सिंह टक्कर,सुरेश अनेजा,विनोद कुमार,महावीर प्रसाद,जगननाथ ऐलावादी,गोपी शर्मा,ओमप्रकाश बजाज,लक्ष्मी बाना,सुनील मेहता आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में संस्था के सचिव चन्द्रशेखर मेहता ने संस्था द्वारा दिए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।
जारीकर्ता
चन्द्रशेखर मेहता
मो. 9416587082
No comments:
Post a Comment