Loading

16 March 2018

द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

ओढ़ां
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में चल रही द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।



इस दौरान कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, 5000 व 200 मीटर दौड, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज, सर्कल कबडडी और खो खो आदि खेलों में 10 टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुशील बाना ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर कॉलेज निदेशक डॉ. वजीर सिंह विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
आज हुए मैचों में क्रिकेट का फ ाइनल मैच सीई व एमई ब्रांच के मध्य खेला गया। इस रोचक मुकाबले में दोनों टीमों में कड़े मुकाबले के बाद सीई की टीम ने फ ाइनल मैच 4 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में तिलकराज मैन आफ  दी सीरिज के खिताब से नवाजा। डिस्कस थ्रो में एमई के प्रवीण जाखड़ ने 21.70 मीटर के साथ प्रथम, सीई के नीतीश कुमार 20.75 मीटर के साथ द्वितीय व सीई के दीपक जांगड़ा 19.27 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लड़कियों की डिस्कस थ्रो में सीई की सुमन 10.37 मीटर के साथ प्रथम, ईई की काजल 09.83 मीटर के साथ द्वितीय व एमई की अंबिका 07.93 मीटर के साथ तृतीय, 5000 मीटर दौड़ में सीई के नवनीत राज सिंह 21 मिनट 17 सेकिंड के साथ प्रथम, सीई के पवन कुमार 21 मीनट 25 सेकिंड के साथ द्वितीय व एमई के सूरज 21 मिनट 29 सेकिंड के साथ तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सीई के रक्षित 25.66 सेकिंड के साथ प्रथम, राहुल ने 26.95 सेकिंड के साथ द्वितीय व नवीन 27.22 सेकिंड के साथ तृतीय तथा लंबी कूद में ईसीई के राहुल 04.86 मीटर के साथ प्रथम, एमई के नवीन 04.71 मीटर के साथ द्वितीय व पुष्पिंद 04.70 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदया, रजनी कंबोज, सीमा रानी, सुनील मेहता, सुरेन्द्र मेहता, ताराचन्द, देवेन्द्र दलाल, राजेन्द्र देवरथ, सचिन दहिया, पुनीत चावला, संजय दहिया, वेद प्रकाश, रूबरिंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अन्य स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment