Loading

16 March 2018

हर्षोल्लास के साथ मनाया गोशाला का छठा स्थापना दिवस


ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोख दास गोशाला का छठा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडित कृष्ण लाल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के मध्य आयोजित हवन यज्ञ में सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली। इस अवसर पर गोशाला कमेटी की ओर से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि 13 माच 2012 को स्थापित श्री श्री 108 बाबा संतोख दास जी गोशाला में वर्तमान में मौजूद 700 के लगभग गौवंश को पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गोशालाओं के लिये दिल खोलकर दान करने का आह्वान करते हुये गोशाला में एक आधुनिक पशु चिकित्सालय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गौवंश को समय पर उचित उपचार मिल सके। उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष पूर्व डेरा बाबा संतोख दास के सामने स्थित गंदे पानी के जोहड़ वाली भूमि ग्राम पंचायत ने गोशाला के लिये दी थी जिस पर गांववासियों के सहयोग से हजारों ट्राली मिट्टी डालकर यहां कुछ माह में ही गोशाला का निर्माण कर दिया था तथा गोशाला का नाम श्री श्री 108 संत बाबा संतोख दास के नाम पर रखा गया था। इस मौके पर पूर्व प्रधान रूपिंद्र कुंडर, पूर्व सरपंच पलविंद्र चहल व नरेंद्र मल्हान, मंदर सिंह, जोतराम शर्मा, धर्मवीर गोदारा, ओमप्रकाश बैनिवाल, मुरारी लाल, शंटी गोयल, अमर सिंह गोदारा, नरेश जांगू, महावीर गोदारा और एमएचडी कॉलेज की छात्राओं सहित अनेक गौभक्त महिला पुरूष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment