Loading

16 March 2018

युवा स्वयंसेवकों को ग्रवित के उद्देश्यों और अवधारणा के बारे में बताया

ग्रवित वालंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
ओढ़ां
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा शुक्रवार से खंढ विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हाल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपसिथत ग्रवित के राज्य परियोजना अधिकारी डॉक्टर राजीव कटारिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर राज्य परियोजना अधिकारी ने ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि ग्रवित योजना के तहत युवाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि प्रशिक्षित युवा अपने गांव के लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर सकेें और ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें। डॉ. राजीव कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिविरार्थियों को संस्कारवान बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि एक संस्कारित युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है अत: सर्वप्रथम ग्रवित युवाओं को स्वयं को संस्कारों में ढालना है। ग्रवित के वालंटियरों को प्रारंभ में चुनौैतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। प्रशिक्षणार्थियों को ग्रवित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक हजारों युवा ग्रवित के माध्यम से सरकार की इस योजना से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर  बीडीपीओ ओढ़ां अनिल कुमार ने युवाओं से समाज और राष्ट्र उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन वर्मा ने युवाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज और राष्ट्र उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के विभिन्न गांवों से आये ग्रवित वालंटियरों ने भाग लिया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र कुमार व रोहतास कुमार ने युवाओं को ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका तथा वर्तमान मे ग्रवित युवाओं की आवश्यकता के बारे में बताया। इस मौके पर बीडीपीओ ओढ़ां अनिल कुमार और डाटा एंट्री आपरेटर पूजा रानी सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी वालंटियर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment