Loading

16 March 2018

माता हरकी देवी महाविद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का धमाल

पूनम ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खि़ताब 
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। डॉ. हरमीत कौर व पारूल चौधरी के कुशल नेतृत्च में महाविद्यालय की नौ युनिट की लगभग 250 छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि का अभिवादन किया।




जिला अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने छात्राओं की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव लाने के लिए हमें खलों को जीवन में शामिल कर लेना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्राओं को खेलों के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे प्रत्येक प्रतिभागी आर्थिक विषमता की परवाह ना करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को अपनी मेहनत व लगन से प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अतिथिजनों का कॉलेज परिसर में आगमन पर आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में हरियाणवी नृत्य व पंजाबी गिद्दे के माध्यम से उपस्थितजनों को मंत्र मुग्ध किया। बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा पूनम ने विजय का परचम लहराते हुए श्रेष्ठ खिलाड़ी का खि़ताब हासिल किया। कॉलेज प्रांगण में इस अवसर पर आयोजित प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
100 मीटर दौड़ में. पूनम प्रथम, बीरपाल द्वितीय, आरजू तृतीय, 200 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, थ्री लैग दौड़ में पूनम-आरजू प्रथम, राजबीर-अमनिंद्र द्वितीय, बबीत-मनीषा तृतीय, शॉट पुट में हरमनदीप प्रथम, रचना द्वितीय, अंजू तृतीय, लम्बी छलांग में आरजू प्रथम, पूनम द्वितीय, बीरपाल तृतीय, डिस्कस थ्रो में रमन प्रथम, सवीना द्वितीय, मनीषा तृतीय, रिले रेस में पूनम आरजू पूनम हरप्रीत प्रथम, सवीना अनुप्रिया पवनदीप निशा  द्वितीय, शिक्षा खुशबू कैलाश देवी आंचल तृतीय, ऊंची छलांग में पूनम प्रथम, पूनम  द्वितीय, आरजू तृतीय, ईंट दौड़ में मनीषा प्रथम, अमनिंद्र द्वितीय, चरणप्रीत तृतीय, रस्सी कूद में रमनदीप प्रथम, खुशबू द्वितीय, चंद्रकला तृतीय, नीबू रेस में पूनम प्रथम, तरनप्रीत द्वितीय, शिक्षा तृतीय, बैक रेस में पूनम प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, बबीता तृतीय, गैर-शिक्षक महिला कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़ में कृष्णा ने पहला, कमला दूसरा व जसमेल कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के स्टाफ व अतिथि वर्ग में पासिंग बाल़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि मुनीष नागपाल बिजेता रहे। प्रो. स्वर्णा बजाज ने दूसरा व प्रो. नैंसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंच संचालन डॉ. मोनिका गिल व प्रो. इन्दु सहारण ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर सचिव मंदर सिंह, जसवीर सिंह जस्सा, डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. कुलदीप कौर, पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान, पलविन्द्र सिंह, बसंत लाल शर्मा और स्टाफ  एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment