Loading

22 March 2012

समाचार News 22.03.2012

२१.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • कर्नाटक में लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से उडुप्पी-चिकमंगलूर सीट छीनी। गुजरात में भी कांग्रेस ने मणसा विधानसभा सीट जीती। आंध्रप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति, चार सीटों पर विजयी।
  • प्रधानमंत्री ने लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दे पर विचार के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में सीबीआई ने दो रिटायर्ड मेजर जनरल और एक आई.ए.एस. अधिकारी को गिरतार किया।
  • ओडिशा में माओवादियों द्वारा अगवा किये गये इटली के दो नागरिकों की जल्दी रिहाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
  • सेंसेक्स २८६ अंक की बढ़त के साथ १७ हजार ६०२ पर बंद।
---
कर्नाटक में कांग्रेस ने उडुप्पी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी से छीन ली है। कांग्रेस के के० जयप्रकाश हेगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के वी सुनील कुमार को ४७ हजार से अधिक वोटों से हराया। जनता दल-एस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। यह सीट डी वी सदानंद गौड़ा के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी।
आंधप्रदेश विधानसभा उपचुनावों में तेलंगाना राष्ट्र समिति - टीआरएस की चार सीटों पर जीत हुई है। टी आर एस समर्थित एक निर्दलीय ने नागरकुरनूल सीट जीती है जबकि भाजपा महबूबनगर सीट जीतने में सफल रही है। वाई एस आर-कांग्रेस को भी कोव्वूर सीट जीतने में सफलता मिली है।

गुजरात में कांग्रेस ने भाजपा से मणसा विधानसभा सीट छीन ली है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस के बाबूजी ठाकुर ने भाजपा के डी डी पटेल को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया।
सामान्य तौर पर उप-चुनाव के नतीजे शासनकर्त्ता पक्ष के फेबर में जाते हैं और गुजरात में पिछले कई उप-चुनाव भाजपा जीत चुकी है। लेकिन मणसा विधानसभा सीट का उप-चुनाव का नतीजा ऐसे समय आया है जब राज्य में सिर्फ ८ महीने के बाद आम चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने मणसा सीट इससे पहले १९९० में जीती थी और २२ साल बाद मिली यह जीत ने कांग्रेस पार्टी में नई जान फुक दी है। योगेन्द्र पांड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
ओड़ीशा में बीजू जनता दल उम्मीदवार रनेन्द्र प्रताप स्वैन ने अथगढ़ विधानसभा सीट फिर जीत ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेश चन्द्र महापात्र को ४७ हजार से अधिक वोटों से हराया।
तमिलनाडु में ए आई ए डी एम के ने शंकरनकोइल-सुरक्षित सीट फिर जीत ली है। उसने डीएमके उम्मीदवार को ६८ हजार से अधिक वोटों से हराया।
---
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों पर विचार के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि लोकपाल विधेयक के बारे में विभिन्न दलों के अलग-अलग विचारों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई जा रही है। लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक, लोकसभा में शीतकालीन सत्र में पारित हुआ था, लेकिन समय की कमी के कारण सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में यह पारित नहीं हो पाया था, क्योंकि इसमें कई संशोधन पेश किए गए थे।
---
लोकसभा में अनेक विपक्षी सदस्यों ने देश में गरीबी के स्तर को लेकर योजना आयोग के निष्कर्षों पर कड़ी आपत्ति की और सरकार से इन आंकड़ों को खारिज करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस बारे में वक्तव्य देने को भी कहा। सदन ने इस मुद्दे पर शून्यकाल के दौरान विशेष चर्चा शुरू की। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एन डी ए, वामपंथी दलों, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गरीबी के ताजा आंकड़ों को देश के गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक बताया। बहस शुरू करते हुए जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री योजना आयोग के अध्यक्ष हैं, उन्हें गरीबी के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

यह प्लानिंग कमीशन बिल्कुल पूरी तरह से इस देश की हर चीज के खिलाफ है। इसे बाइंडअप करों। इस मामले में निपटारा करें। प्रधानमंत्री या कोई जिम्मेदार मंत्री इसमें जवाब देने का काम करें।
भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने इन आंकड़ों को रद्द करने और सही आंकड़ो से गरीबी की गणना करने की मांग की।

क्या २८ रूपये शहर में कमाने वाला और २२ रूपये देहात में कमाने वाला व्यक्ति पढ़ाई, दवाई रहने खाने पहनने की व्यवस्था कर सकता है। मैं चाहूंगी कि आप भी सदन के स्वर में स्वर मिलाते हुए आदेश दीजिए। सरकार को इस आंकड़े को रिजेक्ट करें और सही आंकडा ला करके गरीबों की गणना करें।
इससे पहले सदन की कार्यवाही एक घंटे तक स्थगित की गई, क्योंकि कुछ सदस्य इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि योजना आयोग ने कल राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण -२००९-१० के आधार पर गरीबी संबंधी आंकड़े जारी किये थे।
---
संसद के दोनों सदनों ने आज २०१२-१३ के रेल बजट पर बहस शुरू की। सदस्यों ने सुरक्षा, अधिक रेलगाड़ियों और यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग की।
लोकसभा में कई सदस्यों ने सरकार से कुंभ मेलों के दौरान अधिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का आग्रह किया। कुछ सदस्यों ने देश में बुलेट टे्रनों की शुरूआत की भी मांग की।
राज्यसभा में कांगे्रस के मोतीलाल वोरा ने रेल बजट का स्वागत करते हुए राज्यों से रेल परियोजनाओं को लागू करने में सहयोग की अपील की। बहुजन समाज पार्टी के प्रोफेसर एस पी सिंह बघेला ने यात्री किराए में कमी की मांग की। बहस जारी है।
---
कुछ राज्यों में शुक्रवार २३ मार्च को नया साल मनाये जाने के कारण संसद के दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी। यह घोषणा लोकसभा और राज्यसभा ने की है।
---
आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले की सुनवाई कल बंबई उच्च न्यायालय में होने से एक दिन पहले सीबीआई ने इस सिलसिले में आज आईएएस अधिकारी प्रदीप व्यास और सेना के दो पूर्व मेजर जनरल को गिरफ्‌तार किया। सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए आर कुमार को आज सुबह हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्‌तार करके ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में पेश किया। सीबीआई अधिकारियों ने मुंबई में सेवानिवृत्त मेजर जनरल टी के कौल को भी गिरफ्‌तार किया। उन्हें, इस मामले में पहले गिरफ्‌तार किए गए पूर्व कांग्रेस पार्षद कन्हैया लाल गिडवानी के साथ मुंबई की विशेष अदालत में कल पेश किया जाएगा।
विशेष अदालत ने आज इस मामले में तीन सरकारी कर्मचारियों को ३१ मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
---
भारत ने कहा है कि ओडिशा में माओवादियों द्वारा अगवा किये गये इटली के दो नागरिकों की जल्दी रिहाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। विदेश सचिव रंजन मथाई ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए एक संकट प्रबंधन समूह गठित किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने दोनों बंधकों की रिहाई की अपील के साथ-साथ माओवादियों को बातचीत का प्रस्ताव भी भेजा है।
इस बीच अगवा किये गये इटली के नागरिकों के बारे में अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है। बातचीत के लिये मध्यस्थों के चयन को लेकर ओडिशा सरकार और माओवादियों के बीच गतिरोध बना हुआ है।
---
कांग्रेस ने कहा कि सरकार आतंकवाद की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक कारगर और मजबूत कानून की जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए मत-विभाजन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र और श्रीलंका मुद्दों पर मत-विभाजन कराने की बजाय धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए था।
श्री अल्वी ने गरीबी के बारे में योजना आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि गरीबी के प्रतिशत में कमी होना अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं पर अमल के फलस्वरूप संभव हो पाया है।
सरकार की ऐसी तमाम स्कीम बिलो पावरटी लाइन है जो गरीब लोगों से मुतालिक है। वो बहुत इफेक्टिबली काम कर रही है जिसका यह नतीजा है कि बिल की प्रसेंटेज देश के अंदर घट रही है।
---
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह २४ से २७ मार्च तक दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे। विदेश सचिव रंजन मथाई ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ई म्युंग-बाक के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री सिओल में २६ और २७ मार्च को दूसरे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच २०१० से सामरिक भागीदारी कायम है। जनवरी, २०१० में दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता होने के बाद से। द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री की यात्रा का मकसद सामरिक भागीदारी को अधिक सार्थक बनाना और लोगों के स्तर के पर संबंधों को मजबूत करना है। इस महीने की २६ और २७ तारीख को आयोजित किए जा रहे। परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में महत्वपूर्ण परमाणु मुद्दों पर भागीदार देशों के विचारों में समन्वय स्थापित करने का प्रयास किए जाएंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए जॉर्ज मैथ्यू के साथ मैं राधेश्याम भारद्वाज।
---
आर्थिक जगत की खबरें

लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करते हुए मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स २८६ अंकों के उछाल से १७ हजार ६०२ पर जा पहुंचा। यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों ने चौतरफा खरीददारी की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ९० अंक बढ़कर ५ हजार ३६५ हो गया। रूपया डालर के मुकाबले २८ पैसे कमजोर हुआ। और एक डालर की कीमत ५० रूपये ६७ पैसे दर्ज हुई। जो दो महीने का ताजा न्यूनतम स्तर है। अमेरिका में कच्चे तेल की वायदा कीमत ७९ सेंट बढ़कर १०६ डालर ८६ सेंट प्रति बैरल हो गई।
---
खेल मंत्री अजय माकन ने आज नई दिल्ली में लंदन ओलंपिक की तैयारियों पर केन्द्रित वेबसाइट ओपेक्स लंदन २०१२ लांच की। विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से संबंधित जानकारी ऑपेक्स.एनआईसी.इन वचमगण्दपबण्पद पर उपलब्ध होगी। श्री माकन ने बताया वेबसाइट में कोच, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे प्रशिक्षण कैम्प के बारे में भी जानकारी है।
---
एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में कल बंग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इस मैच का आंखोंदेखा हाल आकाशवाणी के एफ.एम गोल्ड और राजधानी चैनल पर दोपहर एक बजे से प्रसारित किया जाएगा।
---
बांग्लादेश सरकार ने १९७१ के मुक्ति संग्राम में योगदान देने वाले १३२ विदेशी नेताओं, बुद्धिजीवियों, कलाकारों तथा संगठनों को सम्मानित करने का फैसला किया है। इनमें ४७ भारतीय शामिल हैं।
---
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना के मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है। अदालत की खंडपीठ ने कल से प्रतिदिन इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है।
---
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का प्रभाव पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।


2100 HRS
21st March, 2012
THE HEADLINES:
  • Congress wrests Udupi Chikmagalur Lok Sabha seat from BJP in the by-polls; Also wins Mansa assembly seat in Gujarat; TRS wins four assembly seats in Andhra Pradesh.
  • Prime Minister convenes All-Party meeting  on Friday to discuss Lok Pal Bill.
  • CBI arrests an IAS Officer and two retired Major Generals in Adarsh Housing Society scam case.
  • Efforts on to secure safe release of two Italians kidnapped by Maoists in Odisha.
  • Sensex gains 286 points to close at 17,602.
<><><>
In Karnataka, the Congress Candidate, K. Jayaprakash Hegde has wrested the Udupi Chickmagalur Lok Sabha seat from the BJP in the by poll.  He defeated his nearest rival, V. Sunil Kumar of the BJP by a margin of over 47 thousand votes.   JD(S) Candidate lost his deposit.  The election was  held after .D.V.Sadananda Gowda vacated the seat after taking over as Chief Minister. In Andhra Pradesh Assembly by-polls, Telangana Rashtra Samithi ,TRS, put up a good show.  
"On the expected lines, the Telangana Rastra Samithi and the candidates supported by it have won the by-elections at five out of seven constituencies in Andhra Pradesh. An Independent candidate and former State Minister Nagam Janardhan Reddy whom the TRS supported also won from Nagarkurnool. The BJP has won the  Mahabbobnagar seat . The YSR congress that separated from the Congress party also bagged the Kovur seat . The ruling Congress and the main opposition Telugu Desam party have drawn a blank in the by-election. Owning responsibility for the defeat, Chief Minister Kiran Kumar Reddy said the congress party will learn lessons from every failure.  Lakshmi, AIR NEWS, Hyderabad"
In Gujarat, the Congress wrested the Mansa Assembly seat from the BJP.  The party candidate, Babuji Thakore defeated the BJP's D.D.Patel by over eight thousand votes.
In Odisha, Biju Janata Dal Candidate, Ranendra Pratap Swain retained Athgarh Assembly seat defeating his nearest Congress rival, Suresh Chandra Mohapatra by over 47 thousand votes.
In Tamil Nadu, AIADMK retained Sankarankoil reserved seat defeating the DMK candidate, S.Muthuselvi by over 68 thousand votes.  The by-poll was necessitated due to the death of AIADMK Minister, Kuruppaswamy on 22nd October last year.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has called an all party meeting on Friday to discuss the issues relating to the Lokpal bill.  This was stated by Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal while talking to reporters in New Delhi today. Our correspondent reports that the meeting is being convened in the back drop of divergent views of the different political parties. The Lokpal and Lokayukta Bill, was passed by the Lok Sabha in the winter session. It could not be passed in the Rajya Sabha on the last day of the  session for want of time, as there were a lot of amendments.
<><><>
In Karnataka, former Chief Minister B S Yeddyurappa is leaving for New Delhi to discuss the issue of chief ministership  with the BJP national leaders. Talking to media persons Yeddyurappa clarified that National leaders have not responded so far to the demand of making him Chief and there is also no assurance given to him in this regard. Reacting to the electoral debacle today in Udupi Chickmagalur, he said that the BJP had failed to take the message to the electorate and he is not responsible for the defeat.  
"The issue of whether Yeddyurappa will be made Chief Minister once again or not, is leading to plenty of speculations in the state.  A group of MLAs led by Balchandra Jarkiholi and Anand Asnotikar met the Governor a short while ago.  But Jarkiholi clarified that it was just a courtesy call. He also said they are in favour of Sadanand Gowda to continue as Chief  Minister, however he added that they will abide by the decision of the high command in this regard. The issue of leadership change has now shifted to New Delhi. Sudhindra, AIR NEWS,Bangalore"
Meanwhile, a 119 crore rupees surplus budget for 2012-13 was presented in the state assembly today.  Chief Minister Mr Sadananda Gowda who also holds the finance portfolio said that the budget size has exceeded 1 lakh crore rupees for the first time and assured that this large outlay will be utilized for overall development of the State.
<><><>
Both the Houses of Parliament today resumed discussion on the Rail Budget 2012-13 with members demanding safety, more trains and improvement in passenger amenities. The resignation of former Railway Minister Dinesh Trivedi also echoed during the discussion.
In the Lok Sabha, several members urged the government to run more special trains during the Kumbh Melas. Some members also demanded introduction of bullet trains. The Rail Budget was also discussed in the Rajya Sabha. The discussions is continuing.
<><><>
The Rajya Sabha today bid farewell to 58 members, who are retiring next month on completing their term of office. As per the Constitutional provisions, one third of the members of the Rajya Sabha retire every two years.
<><><>
Both the Houses of Parliament will not sit on Friday, 23rd March, 2012 on account of New Year Day in some states.  This was announced in the Lok Sabha and the Rajya Sabha.
<><><>
Ahead of hearing of the case in the Bombay High Court tomorrow, the  CBI today arrested, IAS officer Pradeep Vyas  and two former Major Generals of the Army in connection with the multi-crore rupee Adarsh Housing Society Scam. Retd. Major General A. R. Kumar was arrested at his residence in Hyderabad this morning and produced before a Court there for transit remand for being taken to Mumbai. A CBI team also arrested retired Major General T K Kaul in Mumbai. They will be produced before a designated court in Mumbai tomorrow alongwith former Congress MLC Kanhiya Lal Gidwani who was arrested yesterday after he had secured a bail in another case.
A designated court in Mumbai today remanded three former government employees, including retired Defence Estates Officer, R. C. Thakur and Brigadier (Retd) M. M. Wanchoo to CBI custody till 31st of this month. They were arrested yesterday. Thakur, Wanchoo and former Deputy Secretary in the Maharashtra Urban Development Department P. V. Deshmukh were produced before special CBI Judge M . V. Kulkarni today who remanded them to CBI custody. A total 7 persons have been arrested in the case so far.
<><><>
India today said necessary steps are being taken to ensure early release of two Italians kidnapped by Maoists in Odisha. Foreign  Secretary Ranjan Mathai said State government has set up a crisis management group to deal with the situation. Meanwhile, the  deadlock over selection of negotiators for talks  between the Odisha Government and Maoists is on. Social activist Prafulla Samantra whose name has been proposed by the Maoists as negotiator has expressed his unwillingness to participate in the negotiation process. However, another mediator from Maoists, Dr BD Sharma has agreed to negotiate and is arriving at Bhubaneswar tomorrow.
The Italian Ambassador to India spoke to Chief Minister Naveen Patnaik today over the phone and expressed his concern about the safety and health of the two abducted Italians. Union Home Minister Mr.P.Chidambaram said he talked to the Odisha Home Secretary over the issue.
"Offered him every help, he did not ask for any thing.  The Home Secretary told me yesterday and today that he spoken to the Chief Secretary twice, he spoken to the GDP once and he has offered them any kind of help which the state Government will want."
<><><>
News from the Business World:
Rising for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 286 points, or 1.7 percent, to 17,602, today, on broad-based buying by investors,  amid positive European markets. The Nifty jumped 90 points, or 1.7 percent, to 5,365. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed.  And US crude oil futures rose 79 cents, to 106.86 dollars a barrel, while Brent approached 125 dollars a barrel.
<><><>
India has made it clear to Sri Lanka that it will go by domestic opinion in voting at the UN Human Rights Council on the US-initiated resolution. In a telephonic conversation, the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna told his Sri Lankan counterpart G Peiris that India could not ignore the views held by several Members of Parliament over the issue. Mr. Peiris had called Mr. Krishna saying India should not vote in favour of the resolution because of its cordial and strong relations with Colombo. Mr. Krishna asked his Sri Lankan counterpart to look into the recommendations made by the Lessons Learnt and Reconciliation Commission report. The Sri Lankan Foreign Minister promised fair investigations into alleged war crimes. The resolution against Sri Lanka at the Council seeks implementation of the report.
<><><>
The Bangladesh government has decided to honour 132 foreign leaders, intellectuals, cultural personalities and organisations who helped in the country's Liberation war of 1971. The list of people to be honoured which has been approved by the Bangladesh cabinet includes 47 Indians. Some of the prominent Indians who are being awarded include Sachindra Lal Singh, Rajeshawar Rao, Siddhartha Shankar Ray, P A Sangma Justice Sadat Abul Masud,Dr Karan Singh, Maharani Biva Kumari Devi, Field Marshal SAM Manekshaw,  Lt Gen Jagjit Singh Aurora, Lt Gen Jacob, Lance Nayek Albert Ekka , Talking exclusively to All India Radio Correspondent in Dhaka, the Bangladesh Minister for Liberation War Affairs Captain A.B .Tajul Islam said the award ceremony was part of the government's initiative to thank all the people from different parts of the world who helped the country in its liberation war.
<><><>
Two Indian diplomats, who were supposed to leave for Stavanger in Norway to expedite custody of two Indian children to their family, have postponed their visit. The diplomats were supposed to help the parents get the custody of children before a Norwegian Court on Friday. The decision was taken after reports that the children's father Anurup Bhattacharya had accused his wife Sagarika of marital violence. Minister of State for External Affairs Preneet Kaur said the custody battle is now a personal matter between husband and wife.
<><><>
The United Nations Security Council has adopted a  statement supporting U.N.-Arab League envoy Kofi Annan's plan to try to end Syria's year-long unrest. The statement says Syria will face further steps if Mr. Annan's six-point peace proposal is rejected. The plan calls for a cease-fire, political dialogue between the government and opposition, and access for humanitarian aid agencies. Meanwhile, in Syria, opposition activists say government tanks have shelled two suburbs of the capital Damascus. There are also reports of army offensive in other parts of Syria.
<><><>
Former Telecom Minister A Raja and ex-Telecom Secretary Siddharth Behura will be summoned to depose before the Joint Parliamentary Committee (JPC) examining the 2G scam.JPC Chairman P C Chacko said in New Delhi today the date for Raja's appearance is not yet decided. Behura will be summoned on 11th of  April.
<><><>
Hosts Bangladesh take on Pakistan in the final of the Asia Cup cricket tournament at Shere Bangla National Stadium, Mirpur, Dhaka, tomorrow. All India Radio, Delhi,  will broadcast live a commentary on the ODI final. The commentary can be heard from 1 P.M. onwards.
<><><>
Indian Women Pugilists had a fantastic start on Day 3 today at the 6th Asian Women's Boxing championships in Ulan Bator, Mongolia.   Pinki Jangra (48 kg), Sonia Lather (51 kg) and Sarita Devi (60 kg) won their bouts and entered the semi-finals.
<><><>

20 March 2012

समाचार News 20.03.2012


 दिनांक :२०.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय आज केन्द्रीय रेलमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • ओड़ीशा में माओवादियों ने इटली के अपहृत दोनों नागरिकों की रिहाई की समयसीमा आज शाम तक बढ़ाई। राज्य सरकार से बातचीत के लिए तीन वार्ताकारों के नाम सुझाए।
  • देश में गरीबी सात दशमलव तीन प्रतिशत घटी।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में आज श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से।
...................
       राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील आज तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगी। श्री रॉय, दिनेश त्रिवेदी की जगह रेल मंत्री बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह दस बजे होगा।
       उसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी के राजधानी और आर एन चैनल पर सुबह ९ बज कर ५५ मिनट से किया जाएगा।
       इससे पहले, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। डॉ. मनमोहन सिंह ने कल लोकसभा में श्री त्रिवेदी के इस्तीफे की घोषणा की थी। रेल बजट में यात्री किराया
बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने दिनेश त्रिवेदी से इस्तीफा देने को कहा था।
...................
       प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत, जिनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में श्रीलंका के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन मामले में अमरीकी प्रस्ताव के पक्ष में वोट देना चाहता है।
       कल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तीन दिन की चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये बात कही।
       श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, श्रीलंका में रह रहे तमिलों को समानता, न्याय और आत्मसम्मान दिये जाने का समर्थक है।

केन्द्र सरकार श्रीलंकाई तमिलों को लेकर माननीय सांसदों द्वारा रखी गई चिंताओं और संवेदनाओं से सहमत हैं। श्रीलंका में गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद से ही हम श्रीलंका में तमिलों के कल्याण और सुरक्षा पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। उनका पुनर्वास हमारी सरकारी की अहम प्राथमिकता रही है।
        डी.एम.के. अध्यक्ष एम.करुणानिधि ने प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत किया है। चेन्नई में कल संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस आश्वासन के बाद पार्टी ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित एक दिन का अनशन और पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक रद्द करने का फैसला किया है।
...................
       सरकार सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों को एक पद एक पेंशन देने के मामले में काम कर रही है। रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कल लोकसभा में बताया कि
यू पी ए सरकार शुरू से ही भूतपूर्व सैनिकों की स्थिति में सुधार लाने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि यू पी ए के पहले कार्यकाल के दौरान भी भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में वृद्धि की गई थी। श्री एंटनी ने कहा कि करीब
२३ लाख भूतपूर्व सैनिकों की एक पद एक पेंशन की मांग को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है।
...................
       ओड़ीशा में माओवादियों ने इटली के अपहृत दोनों नागरिकों की रिहाई के लिए समयसीमा आज शाम तक बढ़ा दी है। मीडिया के जरिए जारी एक नये ऑडियो संदेश में माओवादियों ने ओड़ीशा सरकार के साथ बातचीत के लिए तीन व्यक्तियों-दंडपाणि मोहन्ती, विश्वप्रिय कानूनगो और नारायण सान्याल के नाम सुझाए हैं। ये सभी माओवादियों के समर्थक माने जाते हैं। विश्वजीत सान्याल इस समय झारखंड में गिरिडीह जेल में बंद हैं।
       हमारे संवाददाता ने बताया है कि माओवादियों ने इटली के अपहृत दोनों नागरिकों की रिहाई के लिए राज्य सरकार के सामने १३ मांगें रखी हैं।
ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बातचीत करने के लिए अपील करने के कुछ ही घंटे बाद ही माओवादियों की तरफ से एक ऑडियो मैसेज पत्रकारों को मिला जिसमें सरकार से बातचीत की बात की गई है। ऑपरेशन ग्रीन हंट को बंद करना, माओवादी सहानुभूति रखने वाले और पुलिस हिरासत में बंद पड़े आदिवासी और छह सौ लोगों को रिहा करने को माओवादियों ने ओड़ीशा सरकार से कहा है। ओड़ीशा सरकार ने कहा है कि इटली के दो नागरिक बुसुस्को पॉवलो और कलांडियो कलाइंगिलो को रिहा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रकाशदास, आकाशवाणी समाचार, भुवनेश्वर।
...................
       तमिलनाडु सरकार ने कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना चालू करने की अनुमति दे दी है और इलाके के लोगों से एक हजार मेगावाट के इस संयंत्र में काम फिर शुरू करने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। कल चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की रिपोर्टों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह परमाणु बिजली संयंत्र पूरी तरह से
सुरक्षित है और इस इलाके में सुनामी या भूकंप का कोई खतरा नहीं है।
       इसके अलावा, इन दोनों समितियों ने स्पष्ट किया है कि इस परियोजना से मछुआरों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
...................
       कर्नाटक में बी.एस येदियुरप्पा और उनके वफादार विधायक उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेताओं के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने बताया  कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर कोई समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा ने पार्टी के विधायक दल की किसी बैठक का खंडन किया है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव बी.जे. पुट्टास्वामी को राज्यसभा चुनाव के लिए विद्रोही उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण कल शाम पार्टी से निलम्बित कर दिया गया। विपक्षी कांग्रेस ने यह कहकर विधानसभा भंग किये जाने की मांग की है कि मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास खो दिया है और सरकार अल्पमत में आ गई है।
...................
       देश में ग़रीबी में ७ दशमलव ३ प्रतिशत की कमी आई है। यह वर्ष २००४-०५ में ३७ दशमलव २ प्रतिशत से घटकर वर्ष २००९-१० में २९ दशमलव ८ प्रतिशत हो गई। योजना आयोग द्वारा कल जारी अनुमानों के अनुसार, वर्ष २००४-०५ और २००९-१० के दौरान शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ग़रीबी तेजी से कम हुई। देश में वर्ष २००९-१० में ग़रीबों की कुल संख्या ३४ करोड़ ४७ लाख होने का अनुमान है, जबकि वर्ष २००४-०५ में यह संख्या ४० करोड़ ७२ लाख थी।
       ग़रीबी में दस प्रतिशत से भी अधिक की कमी हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़ीशा, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तराखंड में दर्ज की गई है। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों-असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में ग़रीबी बढ़ी है। बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ बड़े राज्यों में, विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, ग़रीबी के अनुपात में केवल मामूली गिरावट आई है।
...................
       भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से संयुक्त राष्ट्र के नये परिपत्र के अनुसार अलकायदा प्रतिबंधों की सूचना संशोधित और परिपूर्ण बनाने को कहा है। कल जारी अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने कहा कि केन्द्रीय और राज्य सहकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए परिपत्र के अनुसार व्यक्तियों और संगठनों की सूची संशोधित करनी चाहिए। रिजर्व बैंक ने कहा कि कोई भी नया खाता खोलने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रस्तावित ग्राहकों के नाम इस सूची में शामिल नहीं है।
       ...................
       उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में मतदान की जरूरत नहीं होगी। दो अप्रैल से रिक्त हो रही राज्यसभा की दस सीटों के लिए सिर्फ दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन सहित सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी।
       ...................
       अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्ड ने कल नई दिल्ली में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और विश्व अर्थव्यवस्था को स्थायित्व देने में अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के महत्व पर विचार-विमर्श किया।

वित्तमंत्री के साथ मेरी बैठक बहुत अच्छी रही। हमने आर्थिक परिप्रेक्ष्य की समीक्षा की, खासतौर से यूरोप की आर्थिक स्थिति पर चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका पर बातचीत की। वित्तीय क्षेत्र के अपने पुराने सहकर्मी से मिलकर मैं बहुत खुश हूं।
       दो दिन की भारत यात्रा पर आईं क्रिस्टीन लागार्ड ने बाद में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा से भी मुलाकात की।
       अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष विशेष रूप से चीन और भारत जैसे विश्व की उभरती अर्थ व्यवस्था वाले देशों के योगदान से अपने वित्तीय संसाधन बढ़ाने के उपाय तलाश कर रहा है।
...................
       भारत जल्द ही अंतरमहाद्वीपीय युद्धक प्रक्षेपास्त्र क्षमता हासिल करने वाले विश्व के प्रमुख देशों में शामिल हो जाएगा, क्योंकि अग्नि-५ मिसाइल अगले महीने होने वाले पहले परीक्षण उड़ान के लिए तैयार है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन - डी आर डी ओ के प्रमुख वी. के. सारस्वत ने कल नई दिल्ली में बताया कि मिसाइल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और संगठन की हैदराबाद प्रयोगशाला में इसे परीक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है।
...................
       संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, सीरिया में कोफी अन्नान के शांति मिशन के समर्थन में आज एक बयान जारी कर सकती है। श्री अन्नान ने सीरिया में एक साल से चल रहे संकट समाप्त करने के लिए सुरक्षा परिषद से एक स्वर में बयान जारी करने का अनुरोध किया था। फ्रांस ने बयान का मसौदा तैयार किया है। रूस भी दमिश्क और अलेप्पो में हाल में हुए हमलों की निंदा करते हुए एक अलग बयान का मसौदा तैयार कर रहा है।

सीरिया में खून-खराबा रोकने के तरीके को लेकर सुरक्षा परिषद में मतभेद हैं। पश्चिमी देश वहां मानवाधिकारों के हनन को लेकर असद सरकार की निंदा के हक में हैं। मगर रूस और चीन अब तक दो बार सीरिया सरकार के निंदा के प्रस्ताव पर वीटो लगा चुके हैं। सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान इसी वजह से स्थायी सदस्य देशों से एक स्वर में बोलने की अपील कर रहे हैं। उम्मीद है शांति की नई पहल रंग लाएगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
...................
       एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में आज दोपहर श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस मैच के नतीजे से फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा। अंक तालिका में भारत तीन मैचों में दो जीत के साथ आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश यदि श्रीलंका को हरा देता है तो उसके भी आठ अंक हो जाएंगे और वह लीग मैच में भारत पर जीत की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान नौ अंकों के साथ पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
       टूर्नामेंट के नियमों अनुसार दो टीमें के अंकतालिका में बराबरी पर रहने पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के नतीजे को आधार माना जाएगा।
...................
समाचार पत्रों से
दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा और मुकुल रॉय का नया रेलमंत्री तय होना कई अखबारों की पहली खबर है। राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और हरिभूमि का कहना है-दबाव में झुकी सरकार। बकौल हिंदुस्तान-दिखी गठबंधन की मजबूरी। जनसत्ता में दिनेश त्रिवेदी का बयान है-देश में व्यवस्था को राजनीति से परे होना चाहिए।
       दिल्ली हाईकोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले के हवाले से नईदुनिया में है-महंगाई बढ़ने पर किराया नहीं बढ़ा सकते मकान मालिक, हर तीन वर्ष में दस फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी नहीं।
       दिल्ली से मुंबई तक औद्योगिक गलियारा बनाने की सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर विशेष रिपोर्ट हिंदुस्तान में है-बसेंगे स्मार्ट शहर, बरसेंगी नौकरियां।
       भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा भारतीय दर्शन तथा सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लेखन के लिए मनीषी रचनाकार गुलाब कोठारी को वर्ष २०११ का प्रतिष्ठित मूर्तिदेवी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा राजस्थान पत्रिका के पहले पृष्ठ पर है।
       विश्व गौरेया दिवस पर राष्ट्रीय सहारा में विशेष आलेख है-गायब हुई गौरेया की चहक। साथ ही इस खूबसूरत पक्षी के संरक्षण के उपायों का उल्लेख भी है।


0815 HRS
20th March, 2012
THE HEADLINES
  • Trinamool Congress MP Mukul Roy to be sworn in as Railway Minister this morning.
  • In Odisha, Maoists extend deadline till this evening for release of two abducted Italians; name three negotiators to  talk to state government.
  • Poverty in the country declines by 7.3 per cent.
  • Sri Lanka to take on Bangladesh in the last league match of the Asia Cup Cricket tournament in Dhaka today.
[]><><><[]
President Pratibha Devisingh Patil will administer the oath of office as cabinet minister to Trinamool Congress MP Mukul Roy today. Mr Roy will take charge of the Railway Ministry replacing Dinesh Trivedi. A Rashtrapati Bhavan communique said the  swearing in ceremony will take place  at 10 AM. Earlier, the President accepted the resignation of Railway Minister Dinesh Trivedi on the recommendation of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Mr Trivedi was asked by the party to resign after he announced a hike in railway fares in the recently presented Rail Budget.  
All India Radio, Delhi will broadcast live on its Rajdhani channel the swearing-in ceremony for Union Cabinet at Rashtrapati Bhawan today from 09.55 am onwards with RN Channel .
[]><><><[]
In Odisha, Maoists have extended the deadline for the release of the two abducted Italians till this evening. In a fresh audio message released through the media, the Moists have also named three negotiators to begin a dialogue with the Odisha government. They are Narayan Sanyal, a known Maoist supporter lodged in the Giridih jail of Jharkhand, social activist Dandapani Mohanty and human rights activist Biswapriya Kanungo. AIR correspondent reports that the Maoists have also announced unilateral ceasefire.
"The response from Maoists for a dialogue over release of their two Italian hostages has come hours after Odisha Chief Minister Naveen Patnaik appealed them to nominate their representatives to discuss the matter on their behalf with the government. Maoists have kidnapped the Italian nationals after they were found taking 'objectionable' photographs of some tribal women near a rivulet. They demanded that the government stop anti-Maoist combing operations and fulfill their demands. In the latest demands they said tribals are not commodities and tribal areas are not a place for the visit of tourists. The Maoists said the government should declare this clearly and arrest and punish those who violates. Meanwhile, the Odisha Government has said all necessary steps are being taken for the safe release of two Italians, Bosusco Paolo and Claudio Colangelo. Prakash Das\For AIR News\Bhubaneswar"
[]><><><[]
In Chhattisgarh, thirteen Naxals were arrested and a huge cache of weapons and explosives was seized from the naxal-infested Abuzmad region, in a joint operation of the State police and the CRPF. Talking to reporters in Raipur yesterday, Chhattisgarh Director General of Police Anil Nawani said that a strong force of around 3,000 policemen and CRPF Jawans conducted a joint operation in and around Abuzmad region for about two weeks.
[]><><><[]
In Karnataka, BS Yeddyurappa and MLAs loyal to him are awaiting the decision of the BJP Central Party leaders on their demand to make him Chief Minister once again. The state Party President Eeshwarappa has informed that national leaders of the party will be holding discussions on the faction feud and resolve the matter. Chief Minister Sadanand Gowda has ruled out a legislative party meeting. Last evening the Political Secretary to the Chief Minister, B J Puttaswamy was suspended from the party by the BJP for filing his nomination for the Rajya Sabha elections as a rebel candidate. The Opposition Congress party has demanded dissolution of the Assembly stating that Chief Minister Sadanand Gowda has lost the confidence of his party men and the Government has plunged into minority.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh voting will not be required for the  biennial elections for the Rajya Sabha as only 10 nominations have been filed for 10 seats of the Upper House of Parliament which will fall  vacant on April 2. It has paved the way for the unopposed election of all  the candidates, including BSP supremo Mayawati and Samajwadi Party's film actor turned politician Jaya Bachchan. Scrutiny of papers will take place today.
[]><><><[]
The Lok Sabha yesterday adopted the President's address to both the Houses after negating all opposition amendments by 226 in favour and 141 against in the division of voting. Replying to the three-day debate, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh hoped that a consensus will emerge on the setting up of the National Counter-Terrorism Centre, NCTC.
"Control over the Left wing  extremism and control over terrorism are absolute necessity if we are to achieve our growth objective. Our government is committed to providing fully secured living conditions to each citizen and it will take every possible step to deal with the menace of terrorism."
Referring to the issue of Sri Lankan Tamils, Dr Singh assured the House that New Delhi is inclined to vote in favour of the US-backed resolution against the Sri Lankan government for its violation of Human Rights at the on-going UN Human Rights Council meeting in Geneva.
"The Central Government fully shares the concerns and sentiments raised by Honorable members regarding the welfare of Sri Lankan Tamils.  Since the end of conflict in Sri Lanka our focus has been on the welfare and well being of the common citizen of Sri Lanka. Their resettlement and rehabilitation have been of the highest and most immediate  priority for our government."
The DMK President Mr. Karunanidhi welcomed the Prime Minister’s statement. Speaking to newsmen in Chennai yesterday, he said following the Prime Minister’s assurance in the Lok Sabha, the party had decided to call off the proposed one day fast on Thursday.
[]><><><[]
Poverty in the country  declined by 7.3 per cent from 37.2 per cent in 2004-05 to 29.8 per cent in 2009-10. According to Planning Commission estimates released yesterday, the decline of poverty in the rural areas has been at a faster pace than in urban areas during the period. The sharp decline in poverty of over 10 percentage points was witnessed in Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Sikkim, Tamil Nadu, Karnataka and Uttarakhand. However, poverty has increased in the North-eastern states of Assam, Meghalaya, Manipur, Mizoram and Nagaland.
[]><><><[]
The Reserve Bank of India has asked all banks to update the Al-Qaida sanctions list as per the new United Nations circular. In a notification issued yesterday, the Central Bank said that State and Central co-operative banks and regional rural banks are required to update the list of individuals and entities as circulated by the Reserve Bank. Before opening any new account, it should be ensured that the name of the proposed customer does not appear in the list. The RBI has made public the list of entities and individuals it has received from the foreign ministry.
[]><><><[]
The Government proposes to set up 67 new Krishi Vigyan Kendras in different States and Union Territories during the 12th five year Plan. An official Press release in New Delhi said that presently 610 Krishi Vigyan Kendras are functioning in the country to assess, refine and demonstrate agricultural technologies to provide training to farmers. These Kendras make the farmers aware of the latest agricultural technologies through extension programmes.
[]><><><[]
International Monitory Fund chief Christine Lagarde met Finance Minister Pranab Mukherjee  in New Delhi yesterday and deliberated on the importance of the multilateral agency in stabilizing the world economy. Lagarde, who is on a two-day visit to India, said that she had elaborate discussions on the general economic situation. Later, she met Commerce and Industry Minister Anand Sharma over dinner.
[]><><><[]
The UN Security Council plans to issue a statement today supporting Kofi Annan’s peace mission to Syria. Annan had urged the Security Council to speak in one voice to end the year long crisis in the country. Our correspondent reports that the draft statement has been prepared by France.

"UN Security Council is divided on ways to end the bloodshed in SyriaRussia andChina have already vetoed two UN resolutions condemning Assad regime for violation of human rights. The division has made Annan's efforts more difficult. United States, Britain, France, Portugal and Germany have supported such a condemnation. Kofi Annan visited Damascus early this month and has sent a team of experts to Syria to discuss putting up monitors. The Arab League and UN have called for a ceasefire and unrestricted access for relief and aid agencies to Syrian people. A Syrian led UN and OIC humanitarian mission is currently in Syria. Hopes are running high for the new peace initiative to succeed.  Atul Tiwary ,AIR News."
[]><><><[]
Sri Lanka take on Bangladesh in Mirpur today in the last league match of the Asia Cup Cricket tournament. Millions of Indian Cricket fans will be praying for a Sri Lankan victory in the match. A report
 "Team India's fate now entirely depends on how Sri Lanka performs today. If Sri Lanka win, India will go into the final but a defeat for the islanders will ensure thatBangladesh take on Pakistan in the title clash on Thursday. As per the rules of the tournament, if two teams are tied on points, head-to-head record will be considered, so Bangladesh will go into the final as they had beaten India in their league match. Bangladesh cricket team has so far showed in the continental event that they are quite a handful in front of adoring home fans. However it won't be easy for Bangladesh to defeat Sri Lanka as the islanders  would be desperately seeking a win before heading home. Nevertheless cricket lovers will watch a breath taking encounter at Mirpur. This is LALIMA ANEJA DANG for AIR NEWS"

[]><><><[]
TODAY'S NEWSPAPERS 
  • The UPA government successfully defeating opposition amendments to the Motion of Thanks on the President's address to Parliament is prominently noticed on the front pages of many papers. "With DMK and SP on board, govt staves off crisis in Lok Sabha" reports the Tribune. The Hindustan Times writes "Congress gets allies aligned".
  • The resignation of Railway Minister Dinesh Trivedi and the swearing in of his successor Mukul Roy today gets wide attention in the papers. "PM regrets Trivedi exit; Roy swearing in today" reports the Statesman while the Pioneer writes” Mukul to drive Rail from today".
  • Most papers take note of Samajwadi President Mulayam Singh Yadav ruling out the possibility of joining the UPA government. "No question of joining UPA govt: Mulayam" reports the Asian Age. The Times of India says "Mulayam in no rush, plays hard to get".
  • The CBI's submission to the Supreme Court in the Pathribal killing case in which seven people were allegedly killed in a fake encounter by army personnel in Kashmir twelve years ago is highlighted in many papers. "Pathribal killing were murders:CBI to SC" reports the Hindustan Times. Similarly the Indian Express writes " Pathribal encounters cold blooded murder:  CBI to SC".
  • A study on international arms transfers done by the Stockholm International Peace Research Institute is widely reported in the papers today. "India pushes China behind to be world's largest arms importer" reads the Tribune headline. The Hindustan Times points out that the five largest recipient countries are all Asian states including Pakistan, South Korea and Singapore.
  • On the business pages, Kingfisher Airlines is again in the news. "Hard racer Mallya may be grounded" reports the Mail Today as it writes that the DGCA has summoned Vijay Mallya to personally present a clear picture of the airline and that the cash strapped airline faces the prospect of getting its license cancelled.
  • २०.०३.२०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार :
    • तृणमूल कांग्रेस के मुकुल रॉय को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी; वे रेल मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।
    • प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने दोहराया कि केन्द्र ऐसा कोई कदम नहंी उठाएगा, जिससे देश के संघीय ढांचे को ठेस पहुंचे; संसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
    • तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली घर स्थल पर छह महीने के अन्तराल के बाद निर्माण कार्य फिर शुरू।
    • उत्तरप्रदेश में, हाथरस में रेलगाड़ी और जीप की टक्कर में कम से कम पन्द्रह लोगों की मृत्यु।
    • सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव। डॉलर के मुकाबले रूपया तीन पैसे मजबूत। एक डॉलर ५० रूपये २६ पैसे का।
    • ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में बंग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
          -----
    तृणमूल कांग्रेस के मुकुल राय ने आज केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वे रेलमंत्री का कार्यभार सभालेंगे। इससे पहले, वे जहाजरानी मंत्रालय में राज्यमंत्री थे। श्री दिनेश त्रिवेदी ने  बजट में रेल किराये में की गई बढ़ोतरी को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आपत्तियों कें बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने सुबह एक संक्षिप्त समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
    इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों सहित अनेक कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नये रेलमंत्री ने कहा कि सुरक्षा और समयबद्धता उनकी प्राथमिकता होगी। संवाददताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वे यात्री किराये में बढ़ोतरी वापस लेंगे, श्री राय ने कहा कि इसका जवाब वे संसद में ही देंगे, क्योंकि रेल बजट अब संसद की सम्पत्ति है।
     -----
    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज श्री मुकुल रॉय का संसद के दोनों सदनों से परिचय कराया।
       -----
    संसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने विपक्ष के सभी संशोधनों को ठुकराते हुए आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। लोकसभा इसे कल स्वीकृति दे चुकी है।
    राज्यसभा में प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने स्पष्ट रूप से आश्वस्त किया कि केन्द्र ऐसा कोई कदम नहंी उठाएगा, जिससे देश के संघीय ढांचे को ठेस पहुंचे। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र शुरू करने के बारे में डॉ० सिंह ने कहा कि सरकार ने विचार विमर्श के लिए १६ अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। डॉ० सिंह ने कहा कि सभी मतभेदों को बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। सरकार देश के नागरिकों के जीवन को पूरी सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    हमारी सरकार नागरिकों के जीवन को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए वचनबद्ध है। आतंकवाद की बुराई से निपटने के लिए वह हरसम्भव कदम उठायेगी। दरअसल एन सी टी सी की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    श्रीलंका में तमिलों के कल्याण के बारे में कुछ सदस्यों की चिन्ताओं के संदर्भ में डॉ० सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी भावनाओं से पूरी तरह सहमत है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के १९वें अधिवेशन में श्रीलंका में सुलह-सफाई और जवाबदेही को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में भारत वोट देगा। खेती की स्थिति और किसानों की आत्महत्याओं के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में नई जान डालने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है।

    ११वीं पंचवर्षीय योजना में पिछली पंचवर्षीय योजना के दो प्रतिशत से कम वृद्धि की तुलना में कृषि उत्पादन में ३ से तीन दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि के संकेत हैं। हम पूरी क्षमता के साथ कृषि क्षेत्र की वृद्धि के लिए काम करेंगे।
    राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर मत विभाजन के दौरान राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र और श्रीलंका के बारे में विपक्ष के सभी संशोधन गिर गये और अन्य संशोधनों को वापस ले लिया गया।
         ........
    लोकसभा ने २०१२-१३ के रेल बजट पर चर्चा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी की सुमित्रा महाजन ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि रेलवे को लोकलुभावन नीतियों की बजाय ठोस आर्थिक आधार की जरूरत है। उनका यह भी कहना था कि बजट में प्रस्तावित माल-भाड़ा वृद्धि से मुद्रास्फीति बढ़ेगी। बकाया परियोजनाओं के लिए धन के आधे-अधूरे आवंटन से लागत बढ़ती है और समय भी ज्यादा लगता है।
    कांग्रेस के पी० सी० चाको का कहना था कि रेलवे को देश की जीवन रेखा मानना आवश्यक है इसलिए  इसे ठोस आर्थिक आधार पर चलाना होगा। उन्होंने राष्ट्रीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए रेलवे के समूचे नेटवर्क को आधुनिक बनाने की मांग की।
    समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राज्यों के बीच बेहतर रेल सम्पर्क की मांग की। उनका कहना था कि राज्य से गुजरने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियां और अधिक स्थानों पर रूकनी चाहिए। बहस जारी है।
           ------
    राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने गरीबी का स्तर कम होने के बारे में मीडिया की खबरों को लेकर शोर-शराबा किया। सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्य खड़े होकर इस मामले पर विरोध प्रकट करने लगे। भारतीय जनता पार्टी के एस एस आहलुवालिया ने कहा कि देश में गरीबी रेखा खत्म करके भुखमरी रेखा शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
    इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सदस्य कल से आम बजट पर चर्चा के दौरान ये मुद्दा उठा सकते हैं। अगर फिर भी सदस्य इस बारे में जवाब चाहते हैं, तो वे योजना मंत्री से इस बारे में बताने को कहेंगे। बाद में सदन में प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू हुई।
     ------
    योजना आयोग द्वारा कल जारी अनुमानों के अनुसार देश में ग़रीबी में ७ दशमलव ३ प्रतिशत की कमी आई है। यह वर्ष २००४-०५ में ३७ दशमलव २ प्रतिशत से घटकर वर्ष २००९-१० में २९ दशमलव ८ प्रतिशत हो गई। वर्ष २००४-०५ और २००९-१० के दौरान शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ग़रीबी तेजी से कम हुई। देश में वर्ष २००९-१० में ग़रीबों की कुल संख्या ३४ करोड़ ४७ लाख होने का अनुमान है, जबकि वर्ष २००४-०५ में यह संख्या ४० करोड़ ७२ लाख थी।
    ग़रीबी में दस प्रतिशत से भी अधिक की कमी हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़ीशा, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तराखंड में दर्ज की गई है। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों-असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में ग़रीबी बढ़ी है।
        ------
    देश में कुल १८ बीज बैंक काम कर रहे हैं। ये बैंक किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं। कृषिमंत्री शरद पवार ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये बैंक आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय बीज निगम और भारत का राज्य फॉम्स निगम भी बीज बैंक चलाते हैं।
    -----
    शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने लोकसभा में बताया कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत बीस हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा लागत पर पानी की आपूर्ति की १५७ परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने सूचना दी कि इन परियोजनाओं के लिए ६५ शहरों को चुना गया है। उनका कहना था कि जलापूर्ति राज्यों का विषय है, लेकिन केन्द्र सरकार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने क लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की सरकारों के प्रयासों में मदद करती है। श्री कमलनाथ ने ये भी बताया कि ३१५ करोड़ साठ लाख रूपये के कुल निवेश से चार परियोजनाएं पूर्वोत्तर क्षेत्र शहरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैं। एशियाई विकास बैंक की सहायता से इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र की पांच राजधानियों- शिलंग, आइजोल, अगरतला, गंगतोक और कोहिमा को शामिल किया गया है।
     -----
    कांग्रेस ने कहा है कि आतंकवाद देश के समक्ष गंभीर चुनौती है और सरकार इससे निपटने के लिए सभी कदम उठा रही है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने आज संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए असरदार कानून होना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद का सामना करने के प्रति गंभीर नहीं है।
    दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की यह कहते हुए आलोचना की है कि वह राज्यों की चिन्ताएं दूर किये बिना राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केन्द्र- एन सी टी सी को लागू कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित एन सी टी सी संविधान के संघीय ढांचे का सीधा अतिक्रमण है।
    समाजवादी पार्टी नेता मोहन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण करने वाले प्रावधानों पर विचार करने के लिए दबाव बनाएगी।
    बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्र ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के अधिकारों के अतिक्रमण का विरोध करती है।
    ..........
    रक्षामंत्री ए के एन्टनी ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ से आग्रह किया है कि वह वैश्विकृत अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य पर दुबारा गौर करे। नई दिल्ली में डीआरडीओ के निदेशकों के ३६वें सम्मेलन में श्री एन्टनी ने रक्षा सेनाओं के तीनो अंगों की समय सीमा का पालन करने और सबसे अच्छे तथा नवीनतम उपकरण और हथियार प्रणाली देने की आवश्यकता पर बल दिया। रक्षामंत्री ने सशस्त्र सेनाओं से आग्रह किया कि वे विकास कार्यक्रमों के प्रबंध और क्रियान्वयन दोनों में खुलकर हिस्सा लें, ताकि रक्षा तंत्र में अधिक स्वदेशी प्रणालियां अपनाई जा सकें। रक्षा उत्पादन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहन देते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा उद्योग में दोनों क्षेत्रों के लिए कारोबार की बहुत गुंजाइश है।
    ----
    तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर में तेजी से काम हो रहा है। रूस के ८० वैज्ञानिक और भारतीय परमाणु बिजली निगम के ९५० कर्मचारी एक हजार मेगावाट के इस बिजलीघर को जल्दी चालू करने के लिए दुबारा काम में जुट गये हैं। परियोजना स्थल के निदेशक काशीनाथ बालाजी ने हमारे चेन्नई संवाददाता को बताया कि दूसरे परमाणु बिजलीघरों से भी कर्मचारियों को कुडनकुलम लाया जा रहा है, ताकि इस बिजलीघर को चालू करने की तैयारी का काम जल्दी से जल्दी पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि विरोध के कारण काम छोड़कर चले गये ठेके के कर्मचारियों को दुबारा बुलाया जा रहा है और वे अगले कुछ दिनों में परियोजना स्थल पर पहुंच जाएंगे।
    बिजलीघर को चालू करने के लिए कोई निश्चित समय सीमा देने से इन्कार करते हुए श्री बालाजी ने कहा कि काम पूरा करने की पूरी कोशिश हो रही है, ताकि रिएक्टर तैयार हो जाए और परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड उसमें ईंधन भरने पर विचार करके फैसला ले सके।
    बिजलीघर का काम फिर शुरू करने की अनुमति देने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता का आभार व्यक्त करते हुए श्री बालाजी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पक्के इंतजाम किये हैं, ताकि कर्मचारी और श्रमिक परियोजना क्षेत्र में आ जा सकें।
    पुलिस ने राधापुरम तालुका में लोगों को जमा होने से रोकने के लिए धारा १४४ लगा दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात से एक सौ नवासी लोगों को गिरफ्‌तार किया गया है। उन पर परियोजना क्षेत्र में श्रमिकों को घुसने से रोकने सहित कई आरोप हैं। कुडनकुलम में और उसके चारो तरफ दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
    उधर, बिजलीघर विरोधी आंदोलन की अगुवाई कर रहे परमाणु ऊर्जा विरोधी पीपल्स मूवमेंट ने आज जारी बयान में गिरफ्‌तार लोगों की तत्काल रिहाई की मांग की है और कहा है कि बिजलीघर को मंजूरी देने का तमिलनाडु मंत्रिमण्डल का प्रस्ताव वापस लिया जाए।
    हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस परमाणु बिजलीघर का विरोध पिछले वर्ष अगस्त में शुरू हुआ था, जिससे काम रूक गया था और पहली इकाई चालू होने में कई महीने की देरी हो गई है।
    ------
    उत्तर प्रदेश में हाथरस में आज सुबह कासगंज जा रही मथुरा-कासगंज यात्री रेलगाड़ी के मानव रहित क्रासिंग पर खचाखच भरी जीप से टकराने के कारण कम से कम १५ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
    इस जीप में सासनी तहसील के साथिया गांव के १८ लोग सफर कर रहे थे। पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब सामने से आती रेलगाड़ी के बावजूद जीप पटरी पार करने लगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
    यह दुर्घटना इज्जत नगर रेलमंडल के कासगंज रेल मार्ग पर मेडू रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये जबकि घायलों को ५०-५० हजार रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये, गम्भीर रूप से घायलों को ५०-५० हजार रूपये जबकि सामान्य रूप से घायलों को २५-२५ हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का ऐलान किया है। इस दुर्घटना के कारण मथुरा-कासगंज रेलखंड पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
    ----
    ओडिशा में इटली के दो नागरिकों को छुड़ाने के मुद्दे पर अब भी संशय बना हुआ है। इन्हें ओडिशा के कंधमाल जिले में माओवादियों ने बंधक बना रखा है। माओवादियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार को आज शाम तक का समय दिया है। तीन में से एक मध्यस्थ ने माओवादियों की तरफ से मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया है। माओवादियों के मध्यस्थ मानवाधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता बिश्वप्रिय कानूनगो ने संवाददाताओं को बताया कि वे मध्यस्थता के प्रस्ताव पर तभी विचार करेंगे, जब राज्य सरकार और माओवादी दोनों ही ऐसा चाहें। एक रिपोर्ट
                                          
    माओवादियों के द्वारा बंधक बनाये गये दो इटली नागरिकों के अपहरण की घटना पर ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज लगातार अपनी निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ इस संकट से निपटने के लिए बातचीत की। उधर, ओडीशा विधानसभा में भी अपहरण मुद्दे पर बहस हुई। विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिन्दर सिंह ने इटलेयिन नागरिक की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। ओडीशा सरकार माओवादियों के द्वारा रखी गई सभी १३ मांगों पर विचार कर रही है। यह पहला अवसर है जबकि ओडीशा में विदेशी नागरिकों का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है। प्रकाश दास आकाशवाणी समाचार भुवनेश्वर।
    ----
    केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की छानबीन के सिलसिले में आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति,ं आदर्श सोसायटी के मुख्य प्रोमोटर आर०सी ठाकुर, सेवा निवृत्त रक्षा सम्पदा अधिकारी, सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर एम एम वान्चू, शहरी विकास विभाग के पूर्व उपसचिव पी० वी० देशमुख और पूर्व विधायक कन्हैया लाल गिडवानी हैं।
    गिडवानी किसी और मामले में न्यायिक हिरासत में थे लेकिन सैशन अदालत ने आज उन्हें जमानत दे दी थी।
    बम्बई उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते सीबीआई से पूछा था कि अब तक किसी नामी हस्ती की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
    सीबीआई ने इस मामले में १४ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है लेकिन चार्जशीट अभी तक दाखिल नहीं की गई है।
    इन गिरफ्तार लोगों को अदालत मे ंपेश किया जायेगा जहां पूरी संभावना है कि सीबीआई उनकी रिमांड मांगेगी।
    ----
    पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले, उन्हें नवगठित विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष चुना गया था। श्री अटवाल १९९७ से २००२ तक पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा के दिनेश सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया है।
          -----
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। ११ नये मंत्रियों को शाम को शपथ दिलाई जायेगी। हमारे संवाददाता ने पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तीन निर्दलीयों सहित उत्तराखंड क्रान्ति दल पी के एक और बहुजन समाज पार्टी के दो सदस्यों को मंत्री बनाये जाने की संभावना है।
          ----
    सिक्किम विधानसभा ने अगले वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के लिए ११ अरब नौ करोड़ रूपये की लेखानुदान मांगे पास कर दी हैं। वर्तमान वित्त वर्ष के चार अरब ३८ करोड़ रूपये की दूसरी अनुपूरक मांग को भी सदन ने पारित कर दिया। दो दिन चली बैठक के अंतिम दिन राज्य सरकार द्वारा पेश दो नए विधेयकों को भी पारित किया गया।
           -----
    कर्नाटक में विधानमंडल का बजट सत्र आज बंगलौर में शुरु हुआ। विधानसभा में दिवंगत नेता डॉक्टर वी.एस. आचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इससे पहले, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक कलह का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सदन का विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के कई सदस्य विधानसभा में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और बजट सत्र के बारे में सदस्यों को पर्याप्त सूचना नहीं दी गयी।
    दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा के विश्वास पात्र और जल संसाधन मंत्री बासवराज बोम्मई ने आज मीडिया को बताया कि उनके धड़े ने केन्द्रीय नेताओं से कहा है कि कल मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के बजट पेश करने के बाद राज्य के राजनीतिक हालात की समीक्षा की जाए।
    ----
    उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में नामांकनपत्रों की जांच आज हो रही है। दो अप्रैल से रिक्त हो रहे राज्यसभा की दस सीटों के लिए सिर्फ दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं, इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और फिल्म अभिनेत्री तथा समाजवादी पार्टी की जया बच्चन सहित सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है।
    हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के छह, बहुजन समाज पार्टी के दो और भाजपा तथा कांग्रेस-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के एक-एक उम्मीदवार के चुने जाने की संभावना है।
    ------
    बिहार में राज्यसभा की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवारों के नामांकनपत्रों की जांच भी आज हो रही है। तीस मार्च को मतदान होगा। जनता दल युनाइटेड के चार और भारतीय जनता पार्टी के दो उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के समर्थन से निर्दलीय अहमद अश्फाक करीम के नामांकनपत्र भरने से अब मतदान कराना जरूरी हो गया है।
        -----
    मुम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढाव जारी है। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में ७३ अंक की तेजी आई। दोपहर के करोबार में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई लेकिन बाद में सेन्सेक्स में सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह ८३ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ३५७ पर था।
    नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ३२  अंक  बढ़कर ५ हजार २८७ पर था।
    डॉलर के मुकाबले रूपया आज तीन पैसे मजबूत हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५० रूपये २६ पैसे बोली गयी।
       ----
    एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे और अंतिम लीग मैच में आज श्रीलंका का मुकाबला बंगलादेश से हो रहा है। मीरपुर के शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने को कहा। ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने १५ ओवर में ३ विकेट पर ४८ रन बना लिये हैं।
    मेजबान बंगलादेश के लिए आज मैच बहुत महत्वपूर्ण है। यदि बंगलादेश यह मैच जीतता है तो उसके अंक भारत के बराबर हो जाएंगे।
    ----
    जॉर्डन ने चुनाव प्रबंध और चुनाव सुधार में भारत के निर्वाचन आयोग की सहायता मांगी है। जॉर्डन की यात्रा पर गए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉक्टर एस.वाई. कुरैशी के साथ अम्मान में बैठक के दौरान जॉर्डनके प्रधानमंत्री ऑन खासॉनेह ने यह आग्रह किया। नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री कुरैशी ने चुनाव संबंधी कानून और प्रबंध ढांचा विकसित करने के जोर्डन के प्रयासों में भारत की मदद का आश्वासन दिया है।
    ----
    अफगानिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि देच्च में जारी संघर्ष के सिलसिले में जेलों और नजरबदी केन्द्रों में रखे जा रहे कैदियों के मानवाधिकारों का व्यापक उल्लंघन हो रहा है और इसे दूर करने के लिए फौरन कार्रवाई की जरूरत है। आयोग ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है जो १०० से ज्यादा बंदियों के साथ इंटरव्यू पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि फरवरी २०११ से जनवरी २०१२ तक कई जेलों और पुलिस केन्द्रों में बंदियों को यातनाएं दी गयीं. पिछले साल अक्तूबर में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में भी अफगानिस्तान की जेलों में सुरक्षा बलों द्वारा बंदियों को यातनाएं दिये जाने के आरोप लगाये गये थे।
      ------
    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज न्यूयार्क में बैठक हो रही है जिसमें सीरिया में कोफी अन्नान के शांति मिशन का पूरी तरह से समर्थन करने वाले बयान पर चर्चा होगी। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राजदूत गेरार्ड अराउद ने विश्वास व्यक्त किया है कि सीरिया पर बयान के मसौदे को १५ सदस्यीय परिषद मंजूरी दे देगी। सीरिया में असद सरकार की दमन की कार्रवाई की निंदा करने वाले सयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को रूस और चीन द्वारा दो बार वीटो करने के बाद यह बयान तैयार किया गया है।
    ------
    इराक के विभिन्न शहरों में आज कई विस्फोट होने की खबर है। अपुष्ट खबरों के अनुसार इन विस्फोटों में कम से कम २५ लोग मारे गए और अनेक घायल हुए हैं। दो कार बम विस्फोट शिया बहुल कर्बला शहर में हुए, जिनमें कम से कम नौ लोग मारे गए। एक अन्य कार बम विस्फोट किरकुक में पुलिस मुख्यालय के निकट हुआ, जिसमें छह लोग मारे गए।
    ----
    यूरोपीय संघ के एक शिष्टमंडल ने आज काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई से मुलाकात की। तीन सदस्यीय शिष्टमंडल का नेतृत्व यूरोपीय विदेश कार्य सेवा संबंधी एशिया और प्रशांत क्षेत्र की प्रबंध निदेशक वोइरेल इस्टिसियोजा- बुदुरा कर रही हैं। यूरोपीय संघ का यह शिष्टमंडल राजनीतिक विचार-विमर्श के लिए नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर है।
    ----
    संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि उसे उत्तर कोरिया से निमंत्रण मिला है। परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों के उत्तर कोरिया से निष्कासन के तीन वर्ष बाद उसे यह निमंत्रण भेजा गया है।
    वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि यह निमंत्रण उपग्रह के प्रक्षेपण की उत्तर कोरिया की घोषणा के तुरंत बाद शुक्रवार को मिला।
  • 1400 HRS
    20th March, 2012
    THE HEADLINES:
    • Mukul Roy of Trinamool Congress sworn in as Cabinet Minister to take over the Railway Ministry.
    • Prime Minister reiterates that nothing will be done by the Centre to infringe on the federal structure of the country; Parliament passes the Motion of Thanks to the President's Address.
    • In Tamil Nadu, construction work resumes at the  Kudankulam nuclear power project site after a gap of six months.
    • In Uttar Pradesh, at least 15 people killed in a train-jeep collision in Hathras.
    • Sensex erases intial gains; Trades in the red in afternoon deals;  Rupee gains 3 paise to 50 Rupees 26 paise against dollar.
    • Bangladesh  win the toss and elect to field against  Sri Lanka in the final league match of the Asia Cup Tournment in  Dhaka.
    <<<<>>>>>

     Trinamool Congress leader Mukul Roy was today elevated to cabinet rank to take over as Railway Minister. He replaces Dinesh Trivedi, who was forced to resign after his party critcised his proposal to hike railway fares. Mukul Roy was sworn in as cabinet minister at a brief ceremony by President Pratibha Devisingh Patil at the Rashtrapati Bhawan this morning.

    Mr. Mukul Roy was serving as Union Minister of State for Shipping and served as Minister of State in the Railway ministry before Trivedi took over the ministry last July. Mukul Roy, who will take charge as the new Railway Minister, today said safety and punctuality will be his priority.  Talking to reporters after the oath taking, while responding to a question on possible roll back in the hike in passenger fares, Mr. Roy said that  he will respond to this in Parliament as the Railway Budget is the property of Parliament. 
    <<<<>>>>>

    Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today introduced the newly inducted Cabinet Minister, Mukul Roy to both the Houses of Parliament. 
    <<<<<>>>>

    Parliament today adopted the Motion of Thanks on the President's address with the Rajya Sabha passing it after rejecting the opposition amendments. The Lok Sabha passed the Motion yesterday. Replying to the debate in the Rajya Sabha, the Prime Minister Dr Manmohan Singh
    categorically assured that nothing will be done by the centre to infringe on the federal structure of the country. On the operationalization of the National Counter-Terrorism Centre (NCTC), Dr Singh said the government has convened a meeting of the Chief Ministers on 16th of next month for consultations. He said all  differences will be sorted out through dialogue and discussions. The Prime Minister said the government is committed to provide fully secure living conditions to its citizens from the menace of terrorism and left wing extremism.

    Our government  is committed to providing fully secured living conditions to its citizens and it will take every possible step to deal with the menace of terrorism.  In fact the setting up of NCTC is an important step in this direction.  Concerned have been raised that Central government is trying to encroach upon the jurisdiction of state government and it has been suggested that they should be taken into confidence before the centre becomes operational.
    Responding to concerns expressed by some members on Tamil population in 
    Sri Lanka, Dr. Singh assured them that the government fully shared their sentiments regarding their welfare. The Prime minister also said India will vote in favour of a resolution on promoting reconciliation and accountability in Sri Lanka at the ongoing 19th session of the U.N. Human Rights Council meeting in Geneva. On the issue of state of agriculture and suicidal deaths of farmers, Dr Singh said there are sincere efforts on the part of the government to revitalise the agriculture sector.

    There are indications that the growth of agricultural production has gone up to about 3% to 3.5% in the 11th Five Year Plan as against less than 2% in  preceeding Five Years, we will work with all the vigor that we are capable of imparting of dynamism to our agriculture.

    During the division of voting in the Rajya Sabha on the Motion of Thanks, all the opposition amendments against the National Counter Terrorism Centre and on 
    Sri Lanka  were defeated while others have withdrawn.
    <<<<>>>>>

    The Rajya Sabha today witnessed noisy scenes during the question hour with the opposition members protesting against media reports on fall  in the poverty levels. As soon as the House met for the day, opposition members were on their feet to raise the matter for a debate. Amidst protests, Mr. S. S. Ahluwalia of the BJP said that attempts are being made to end the poverty line and begin starvation line in the country. Responding to this, the Minister of State for Parliamentary Affairs, Mr Rajiv Shukla said,  the members can raise the issue during the discussion on Union Budget beginning tomorrow. He said,  if the members still want a response, he would request the Planning Minister to respond. Later, the House took up the questions listed for the day.
    <<<<>>>

    The production of total pulses have been increased in the country. It has increased from 14.20 million tones during 2006-07 to 18.24 million tones during 2010-11. It is around four million tones higher. This was informed by Agriculture Minister Sharad Pawar in a written reply in the Lok Sabha today. He said in order to enhance the production and productivity of pulses in the country, National Food Security Mission-Pulses, N
    FSM-Pulses is being implemented since 2007-08. Presently, NFSM-Pulses is under implementation in 468 districts of 16 States. Under the programme, assistance is being provided for seed production, seed distribution and Integrated Nutrient Management. 
    <<<<<>>>>

      Minister of Urban Development Kamalnath today informed that 157 projects for water supply under the Jawahar Lal Nehru National Urban Renewal Mission, JN
    NURMhave been sanctioned at the cost of over twenty thousand crore rupees. In a written reply in the Lok Sabha, he said 65 cities have been identified for this purpose. He said that water supplies is a State subject, however, Centre supplements the efforts of State government and Union Territories to provide drinking water to the people. Mr. Kamalnath also informed that four projects accounting for a total investment of 315 crore 60 lakh rupees have been sanctioned under the Asian Development Bank assisted North.
    Eastern Region Urban Development Programme,  which covers five capital cities in the North East. These are Shillong, Aizawl, Agartala, Gangtok and Kohima. 
    <<<<>>>>

    A total of 18 seed banks are functioning in the country. These banks are sufficient to meet the needs of the farmers. Agriculture Minister Mr. Sharad Pawar informed this in a written reply in the Lok Sabha today. Giving the details of these seed banks, he said they are located in different States including 
    Andhra Pradesh,AssamBiharGujarat, Haryana, Madhya Pradesh, Mahrarashtra, Odisha, Punjab, Tamil Nadu, Uttarakhand and Uttar Pradesh. Mr. Pawar said, in addition to these banks, National Seed Corporation and State Farms Corporation of India also maintained seed banks.
    <<<<>>>>>>


    In Tamil Nadu, work has resumed at the Kudankulam nuclear power project site with 80 Russian scientists and 950 employees of Nuclear Power Corporation of 
    Indiaresuming work to  ensure early commissioning of the 1000 MW power plant. The Site Director Mr Kasinath Balaji told our Chennai correspondent that additional work force from other nuclear power projects are being moved to the Kundankulam site so that preparatory works for the commissioning of plant could be completed as early as possible. He said the contractual workers, who had left following the protests are also being mobilized and said they would be reaching the site in the next couple of days.

    Refusing to give a time frame for the commissioning of the plant, Mr Kasinath Balaji said all steps are being taken to complete the works so that the reactor is ready for the Atomic Energy Regulatory Board to consider and decide on loading of the fuel.

    Thanking the Tamil Nadu chief Minister Ms.Jayalalitha for giving the go ahead for the project, Mr Balaji had full proof security arrangements have been made by the district administration and the police to ensure movement of employees and workers into the project area.

    Meanwhile, police have clamped Section 144 in Radhapuram Taluk area prohibiting people from congregating. Police sources said 189 persons have been arrested since last night on various charges including preventing workers from entering the project areas. Over 2000 policemen have been deployed in and around Kudankulam to maintain law and order. In a related development, The People’s movement against nuclear  energy which is spearheading the agitation against the power plant, in a statement issued today demanded the immediate release of arrested people and wanted withdrawal of Tamil Nadu's cabinet resolution giving the green signal to power project.   Our correspondent reports that protests against the nuclear power plant began in August last year bringing to a halt the project work delaying the commissioning of the first unit by several months.
    <<<<<<>>>>
    The Defence Minister Mr. A K Antony has called upon the Defence Research and Development Organisation, DRDO, to relook at the goal of self reliance in a globlized economy. Addressing the 36th DRDO Directors' conference in 
    New Delhi, Mr Antony stressed on the need to meet the timelines of the three Services and deliver the best and the latest equipment. Mr. Antony stressed  the need for synergy betweenDRDO and the Services while finalizing developmental projects and strategies. The Minister called upon the Armed forces to actively participate in developmental programmes, both in management as well as implementation to ensure more indigenous systems are inducted into the defence system. Encouraging participation by public and private sector in defence production, he said there is enough space in the defence industry for both the sectors to do business.

    Speaking on the occasion National Security Advisor Shiv Shankar Menon asked the scientists to focus on reducing critical dependency on foreign suppliers in specilized sectors like defence electronics. 
    <<<<<>>>>>


    In Uttar Pradesh 15 people were killed and 3 others seriously injured when the Mathura-Kasganj Express rammed into an overcrowded jeep at an unmanned railway crossing at Hathras this morning. More from our Correspondent:

    This accident has happened near Medu railway station under Ijjatnagar railway division on Kasaganj rail route. 15 persons travailing in the vehicle died on the spot while three injured are admitted at local hospital. Railway authorities have announced financial assistance of 2lakhs rupees to the kith and kin of killed passengers while 50 thousand rupees will be given to the injured. Expressing his deep sorrow over the incident Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav also announced one lakh rupees financial assistance to closed relatives of killed passengers and 50 thousand rupees to seriously injured and 25 thousand rupees to the passengers received simple injuries. Rail traffic was badly affected on the rail section due to accident. Sunil Shukla, AIR News 
    Lucknow.

    <<<<>>>>

    The suspense continues over release of two Italian nationals in Odhisa. They are in the captivity of  Maoists in Kandhamal district of Odisha.   Maoists have given a deadline to the government till this evening.  One of the three interlocutors named by Maoists have  declined to mediate on behalf of them. Human rights activist and senior advocate Biswapriya Kanungo, amongst those appointed as interlocutors by the Maoists, told reporters that he will consider the proposal if both the state government and Maoists wanted him to mediate.   Our Correspondent has filed this report:
    Hectic parleys are on at 
    Bhubaneswar with Odisha Chief Minister Naveen Patnaik monitoring the developments over Italian nationals hostage crisis with state chief secretary, home secretary and director general of police. The abduction issue was also echoed in the Odisha Legislative Assembly today with Opposition Leader and senior Congress leader Bhupinder Singh questioning the safety of two abducted Italian nationals, Bosusco Paolo and Claudio Colangelo. He also sought an all-party meeting over the issue. Maoists had announced three names through an audio message sent to some selected journalists yesterday. The mediators are Narayan Sanyal, a senior Maoist leader lodged in the Giridih jail of Jharkhand, social activist Dandapani Mohanty and Kanungo. Mohanty and Kanungo belong to Odisha. Maoists have also announced a unilateral ceasefire and have appealed to other Maoists operating along the state border not to indulge in violence. The message also said the hostages are safe and are regularly being given food and rest. The 13-demands put forwarded by the Maoists in the list include halting of anti-Maoist operations, scrapping of accords with MNCs for land transfer and projects, compensation for the families of Maoist sympathisers killed in police custody and release of about 600 prisoners. In the latest demands, they said tribals are not commodities and tribal areas not a place for tourists to visit. The Maoists said the government should declare this clearly and arrest and punish those who violated the rule. Prakash Dash/Air News/Bhubaneswar. 
    <<<<><>>>>

    In 
    Bihar,  biennial elections to six Rajya Sabha seats from the state will be held on March 30 . Seven candidates are in the fray. Scrutiny of nomination papers will take place today.
    The election has been necessitated after an independent candidate Ahmad Ashfaq Karim filed his nomination papers .
     Mr. Karim has the backing of the main opposition RJD and LJP. Out of Six NDA nominees in the contest are 4 from JD ( U) and 2 from BJP. 
    <<<<>>>>>

    Uttarakhand Chief Minister Vijay Bahuguna will expand his Cabinet. 11 new members will be sworn-in this evening . Our correspondent quoting Party sources reports, Chief Minister is expected to accommodate three independents, one UKD (P) and two of the three BSP MLAs in the cabinet. They are lending support to Congress government which  won 32 seats, just one more than  BJP, in the recent assembly polls in seventy member Assembly.
    <<<>>>

    In 
    Punjab, Charanjeet Singh Atwal of Akali Dal was unanimously elected Speaker of the Assembly today.  Earlier, he was appointed protem Speaker of the newly elected house.  Charanjeet Singh Atwal was earlier Speaker of the Punjab Assembly from 1997 to 2002.  He was also the Deputy Speaker of the Lok Sabha.  Dinesh Singh has been unanimously elected Deputy Speaker of the House.  He is a BJP legislator.
    <<<<<>>>>>

     In Karnataka, the budget session of Legislative Assembly and Council began in
    Bangalore today. The House paid its respects to departed leader Dr. V S Acharya. Earlier,  the leader of the Opposition in  Assembly, Siddaramaiah raised the issue of internal feud in BJP and charged that the Chief Minister has lost the confidence of the House.  He noted that several members from the ruling party have not come to the House and pointed out that sufficient notice was not given to Members of the House about  convening the Budget session.  On the other side Water Resources Minister Basavaraj Bommai, loyal to former Chief Minister B S Yeddurappa, informed media persons in a resort today that their faction has asked the Central leaders to assess the political situation in the state after Chief Minister Sadanand Gowda presents the budget tomorrow.

    <<<<<>>>>

    NOW NEWS FROM ABRAOD,
           UN Security Council meets in 
    New York today to discuss a Presidential statement backing fully Kofi Annan's peace mission in Syria. French Ambassador to UN Gerard Araud said,  he is confident that the draft statement on Syria will be approved by the 15 member Council. The  statement comes after Russia and Chinavetoed twice the UN resolutions condemning Assad regime for its crackdown inSyria. Unlike resolutions, statements are generally non-binding but require unanimous support from the council. Our Correspondent has filed this report.

    According to UN estimates in 
    Syria over 8,000 civilians have been killed in the ongoing violence. Around 30,000 have taken shelter as refugees in the neighbouring countries while 2 lakh persons have been displaced from their homes. In this backdrop and a divided Security Council, UN Special Envoy's mission to Syria needed the backing of member nations. The draft Presidential statement prepared by France expresses gravest concern at the grim situation in Syria. It declares full support to Annan’s six point peace plan which calls for a ceasefire, political dialogue and full access for humanitarian agencies. The statement would strengthen Annan’s hands. It will send a clear message to the Syrian authorities to cooperate with Kofi Annan and the Security Council in putting an end to the bloodshed in the country. UN Security council passed a Presidential statement on Syria last time in August 2011.Atul Tiwary, AIR/World News,Dubai.
    <<<<>>>>

     In 
    Iraq, 28 persons were killed and over 130 inured in a series of apparently co-ordinated attacks across several cities on the anniversary of the US invasion of the country. A spate of gun and bomb attacks rocked the oil rich northern city of Kirkukand the holy city of Karbala. The deadliest attack was in Karbala where two roadside blasts at the entrance to the city killed 13 people and 48 others were injured. In Kirkuk ,a car bomb explosion targeting police, left nine policemen dead while 42 others were injured, most of them policemen. Two persons were killed and 31 were injured in another car bomb explosion in the central town of Hilla. InCentral Baghdad a latest set off by a suicide attacker killed two people while eight others were wounded. Separate gun and bomb attacks in Salaheddin province killed two people, including a city councillor. Bombings in the refinery town of Baiji, and the northern towns of Daquq and Al-Dhuluiyah left 17 people injured. No group has claimed responsibility for the attacks so far.
    <<<<<>>>

    The United Nations nuclear watchdog says it has received an invitation to visit
    North Korea, three years after its inspectors were expelled from North Korea.
    A spokeswoman for the Vienna-based International Atomic Energy Agency said Monday that the invitation was received  last Friday immediately after 
    Pyongyangannounced to launch a rocket carrying a satellite soon U.S. State Department spokeswoman Victoria Nuland said the United States favors any IAEA access toNorth Korea, but that doesn't change its opposition to a satellite launch.

    <<<<<>>>>>

    Erasing all its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange was down 36 points, or 0.2 percent, at 17,238 in afternoon trade, a short while ago. Earlier in the morning, however, the Sensex had gained 73 points, or 0.4 per cent, to 17,346 on fresh buying by funds and retail investors at attractive lower levels. The 30-share Sensex has already lost more than 645 points in the past three trading sessions.
    Other regional markets in 
    ChinaHong KongIndonesiaSouth Korea and Taiwanwere down by between 0.2 percent and 0.8 percent, as investors booked profits after recent gains.
    <<<<>>>>


    The rupee depreciated by 3 paise to 50 rupees 26 paise against dollar in early trade today. Traders said apart from increased demand for the dollar from importers, dollar gains against other Asian currencies overseas mainly weighed on the rupee sentiment. The rupee had ended lower by 5 paise at 50 rupees 24 paise against the American currency yesterday on fresh dollar demand from importers.
    <<<>>>>

     
    China has raised the price of petrol by about 6 per cent  and diesel about 7 per cent  for the second time in 2012, as it struggles with the rising cost of crude oil.  The move is aimed at ensuring domestic fuel supplies and to help local refiners cut heavy losses. Analysts said this was a sign the government is less concerned about inflation.
    <<<<<>>>>

    In the sixth and final league match of the Asia Cup cricket tournament, 
    Sri Lankawere 32  for 3 in 10 overs against Bangladesh at the Sher-e-Bangla National Stadium in Mirpur, when reports last came in. Earlier, Bangladesh Skipper Mushfiqur Rahim won the toss and opted to field.
    For hosts 
    Bangladesh, today's encounter is a do or die affair, while for Sri Lanka, it's just a matter of pride. If Bangladesh wins today, they will equal India in the points table. As per the rules of the tournament, if two teams are tied on points, head-to-head record will be considered. Bangladesh have already beaten TeamIndia in a league match in this tournament, and if they end on the winning side today, they will seal a berth in finals alongside table leaders, Pakistan. On the other hand, Sri Lanka have lost both the matches they have played so far and they would be eying to fly back home with a victory in the kitty.
    <<<<<>>>>
    AND now news from the world of -  Agriculture and Rural Development.

    That was the  news from the world of - Agriculture and Rural Development.
     Tomorrow at the same time, you can listen to a news capsule on -  Health and Medicine.
    <<<>>>
    The Supreme Court today pulled up the Centre for its casual approach on the issue of decriminalisation of homosexuality, saying that it needs to be condemned. After going through various affidavits of the government, a bench of justices G S Singhvi and S J Mukhopadhyay said the Centre has taken a very casual approach in the case. It further said it is a peculiar case in which the government is taking a neutral stand before the apex court. The bench also expressed concern that during the last 60 years the Parliament has not considered amending Section 377 of the Indian Penal Code, despite recommendations for it by the Law Commission.
    <<<>>>
    In Nepal a delegation of the European Union today called on Prime Minister Baburam Bhattarai in Kathmandu . The three-member delegation led by Voirel Isticioaja- Budura, Managing Director for Asia and Pacific region of the European External Action Service, is on an official visit to Nepal for holding political consultations. During the meeting, the EU team suggested to the Prime Minister to complete all works related to framing of the constitution within May 27. Ms. Budara said that they stressed the need for constituting the peace and reconciliation Commission and not to make provisions of granting blanket amnesty.
    The prime minister´s media advisor  said after the meeting Prime Minister Bhattarai urged the EU delegation for increased investment in agriculture, hydroelectricity and tourism sectors in Nepal.