मुख्य समाचार :-
राजधानी के लोग अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उनके शव का यहां पहुंचने का बेसबरी से इंतहार कर रहे हैं। कल रात राधानी और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों ने दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्य लोगों की याद में मोम्बत्तियां जलाई। मुख्यमंत्री के निधन के समाचार के बाद उधर, तवांग में भी शोक की लहर है। राज्य सरकार कल से राज्यकीय शोक की घोषणा कर सकती है। इधर, आज राज्य में प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से, आयोजित होने वाले शोक समारोह को मुख्श्मंत्री का शव कल तक यहां नहीं पहुंच पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। सोनी कुमार कुन्जेंमु के साथ मैं मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार, ईटानगर।
इससे पहले नागरिक विमानन मंत्री व्यालार रवि ने हडताल से पैदा हालात की समीक्षा के लिए एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविन्द जाधव , नागरिक विमानन सचिव नसीम जैदी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली उच्च न्यायालय, हड़ताल समाप्त करने संबंधी आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में पायलट संघ के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ पहले ही अवमानना नोटिस जारी कर चुका है। २५ मई को न्यायालय इस मामले की फिर सुनवाई करेगा।
श्री रोमर ने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई आतंकी हमलों से सम्बन्धित मुकदमों में प्रगति और परिणाम दिखाने होंगे और अमरीका चाहता है कि यह मुकदमे आगे बढ़ें, उनके कोई परिणाम निकले और दोषियों को सजा मिले।
मुम्बई आतंकी हमले से संबंधित कार्रवाई में अवश्य प्रगति होनी चाहिए। हस हमले में छह अमरीकी और कई भारतीय मारे गये थे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषी लोग सलाखों के पीछे रहे। अलकायदा और लश्करे तैयबा जैसे संगठनों पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।
कांगे्रस ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अगले दौर की वार्ता शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अपने यहां का आतंकवादी ढांचा ाखत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिये। पार्टी प्रवक्ता जयंती नटराजन ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक दृढ नीति अपना रखी है और भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित नाजुक मुद्दों को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान वार्ता में आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।
ऐसा कोई कारण नहीं है कि पाकिस्तान हाफिज+ सईद और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई न करे। हम गृहमंत्री की इस बात का समर्थन करते हैं कि हाफिज+ सईद पर कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे जितनी जल्दी हो सके, पकड़ा जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि वे पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखने की नीति पर फिर से विचार करें। पार्टी नेता अरूण जेटली ने नई दिल्ली में कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान सैनिक अकादमी के निकट एक मकान में रहता था, इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है। श्री जेटली ने कहा कि वार्ता और आतंकवाद साथ- साथ नहीं चल सकते।
भारत की यह चिंता जायज+ है कि जिन लोगों ने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है वे निसंदेह पाकिस्तान में आराम से रह रहे हैं पाकिस्तान ने कभी भी खुद को आतंकवाद का शिकार होने का दावा नहीं किया। पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार नहीं है, बल्कि वह आतंकवाद का प्रायोजक और इस्तेमाल करने वाला है।
आकाशवाणी द्वारा कल नई दिल्ली में गुरुदेव की स्मृति में उनके साहित्य पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
- अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य के पार्थिव शरीर आज विमान से ईटानगर लाये जाएंगे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कल ।
- हड़ताल समाप्त करने के लिए एयर इंडिया प्रबंधन और पायलटों के बीच बातचीत शुरू। सरकार ने बर्खास्त पायलटों को काम पर लेने और भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ की मान्यता बहाली की मांग मंजूर की।
- अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा ओसामा बिन लादेन के शव की तस्वीरें जारी नहीं की जाएंगी।
- अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता आज से मलेशिया में शुरू।
----
तवांग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को आज सुबह ईटानगर लाया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर का पता कल चल गया था लेकिन खराब मौसम के कारण बचावकर्मी उसे ला नहीं सके थे। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बी. के. हांडिक ने ईटानगर में बताया कि शवों को लाने के लिए आज छोटे हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा जाएगा। श्री खांडू का पार्थिव शरीर ईटानगर में मुख्यमंत्री आवास पर रखा जायेगा। बाद में उसे कांगे्रस मुख्यालय ले जाया जायेगा जहां पार्टी नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी और अन्य विशिष्ट व्यक्ति दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगें। उसके बाद श्री खांडू के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तवांग ले जाया जायेगा जहां कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। ब्यौरा हमारे संवाद्दाता सेराजधानी के लोग अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उनके शव का यहां पहुंचने का बेसबरी से इंतहार कर रहे हैं। कल रात राधानी और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों ने दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्य लोगों की याद में मोम्बत्तियां जलाई। मुख्यमंत्री के निधन के समाचार के बाद उधर, तवांग में भी शोक की लहर है। राज्य सरकार कल से राज्यकीय शोक की घोषणा कर सकती है। इधर, आज राज्य में प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से, आयोजित होने वाले शोक समारोह को मुख्श्मंत्री का शव कल तक यहां नहीं पहुंच पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। सोनी कुमार कुन्जेंमु के साथ मैं मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार, ईटानगर।
--------
पायलटों की हड़ताल समाप्त करने के लिये एयर इंडिया प्रबंधन और पायलटों के बीच बातचीत शुरू हो गयी है। एयर इंडिया सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पायलटों से बातचीत के लिये नागरिक विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत शुकुल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय दल का गठन किया गया है। सरकार ने नरमी बरतते हुए बर्खास्त पायलटों को काम पर वापस लेने और भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ की मान्यता बहाली की मांग मंजूर कर ली है। लेकिन हड़ताली पायलट इस बात पर अड़े हुए हैं कि वे काम पर तभी लौटेंगे, जब समान वेतन और एयर इंडिया में कथित भ्रष्टाचार को दूर करने की उनकी मांगें मान ली जाएंगी।इससे पहले नागरिक विमानन मंत्री व्यालार रवि ने हडताल से पैदा हालात की समीक्षा के लिए एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविन्द जाधव , नागरिक विमानन सचिव नसीम जैदी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली उच्च न्यायालय, हड़ताल समाप्त करने संबंधी आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में पायलट संघ के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ पहले ही अवमानना नोटिस जारी कर चुका है। २५ मई को न्यायालय इस मामले की फिर सुनवाई करेगा।
----
बम्बई उच्च न्यायालय ने जेट एयरवेज को एक हजार चार सौ पचास करोड़ रुपए के अधिग्रहण सौदे की शर्त पूरी नहीं करने के लिए दो सप्ताह के भीतर सहारा इंडिया को चार सौ अठहत्तर करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा है। सहारा एयर लाइंस को अब जेटलाइट के नाम से जाना जाता है। न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड ने सहारा इंडिया की दो हजार करोड़ रुपए के दावे वाली याचिका को खारिज कर दिया।----
उच्चतम न्यायालय ने विदेशों में जमा काले धन और उसे वापस लाने के लिए विशेष जांच दल बनाने के बारे में फैसला सुरक्षित रखा है। न्यायालय की पीठ ने विदेशी बैंकों में कालाधन जमा कराने वालों के नाम सार्वजनिक करने की याचिका पर भी अपना फैसला सुरक्षित रखा है।-----
दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाडी, संयुक्त महानिदेशक ए एस वी प्रसाद और उप-महानिदेशक सुरजीत लाल को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें खेलों के आयोजन के लिए ठेके देने में धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपो में गिरफ्तार किया गया है। -----
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में पुरुलिया, मेदनीपुर, बांकुरा और वर्द्धमान जिलों में फैली ३८ सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाषीश चक्रवर्ती को पांचवें और छठे चरण के चुनाव के लिए विशेष प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण की कई सीटों के नक्सल प्रभावित इलाके में होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पांचवे चरण के मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा और इसके साथ ही थम जाएगा वाम मोर्चा तथा तृणमूल और कांग्रेस गठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर मूलतः कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में होने की वजह से इस दौर में सत्तारूढ़ और विपक्ष की पार्टियां पब्लिक रैली के अलावा नुकड़ सभाओं, साइकिल रैलियां और पद यात्रा पर ज्यादा जोर दे रही है। इस बीच, मौसम ने करवट ली है और कल शाम तूफान के बाद इन क्षेत्रों में चुनावी तपिश में कुछ कमी आई है। आकाशवाणी समाचार के लिए पुरूलिया से मैं शंभूनाथ चौधरी।
-----
मुम्बई के सत्र न्यायालय ने २००६ के मालेगांव बम विस्फोट मामले के नौ आरोपियों की ओर से दायर याचिका खारिज+ कर दी है। इस याचिका में आरोपियों ने मामले की सुनवाई किसी अन्य अदालत में कराने का अनुरोध किया था। प्रधान सत्र न्यायाधीश सपना जोशी ने याचिका खारिज+ करते हुए कहा कि बचाव पक्ष ने अपने अनुरोध की कोई वाजिब वजह नहीं बतायी है।-----
-------
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४ पर---------
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है अलकायदा सरगना ओसामा-बिन-लादेन के शव की तस्वीरें जारी नहीं की जाएगी। ओबामा ने वाशिंगटन में एक न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में यह बात कही। यह साक्षात्कार रविवार को प्रसारित होगा। ओबामा ने कहा कि वे लादेन की मौत की पुष्टि के लिए उसके पोस्टमार्टम के समय की तस्वीरें जारी नहीं करेंगे। इससे पहले कल सी.आई.ए. के निदेशक लियोन पनेट ने कहा कि तस्वीरें भयानक हैं और उन्हें जारी करने के बारे मामले में अंतिम फैसला व्हाइट हाउस को करना है।----
भारत ने कहा है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने के बाद भारत-पाकिस्तान शांतिवार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन उसने स्पष्ट किया है कि कूटनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवाद को नीतिगत हथियार के रूप में इस्तेमाल कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। ओसामा का मारा जाना भारत के इस कथन को साबित करता है कि जब तक पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगाह खत्म नहीं की जाती आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध खत्म नहीं हो सकता।-------
अमरीका ने पाकिस्तान से मुंबई आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ मुकदमें के परिणाम जल्द सामने लाने को कहा है। नई दिल्ली में गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से भारत में अमरीका के राजदूत टिमोथी जे रोमर ने कहा कि आतंकवादी गुट लश्करे तैयबा के खिलाफ कार्रवाई कर इसके संस्थापक जकी उर रहमान लखवी को जेल में डालना चाहिए।श्री रोमर ने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई आतंकी हमलों से सम्बन्धित मुकदमों में प्रगति और परिणाम दिखाने होंगे और अमरीका चाहता है कि यह मुकदमे आगे बढ़ें, उनके कोई परिणाम निकले और दोषियों को सजा मिले।
मुम्बई आतंकी हमले से संबंधित कार्रवाई में अवश्य प्रगति होनी चाहिए। हस हमले में छह अमरीकी और कई भारतीय मारे गये थे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषी लोग सलाखों के पीछे रहे। अलकायदा और लश्करे तैयबा जैसे संगठनों पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।
कांगे्रस ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अगले दौर की वार्ता शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अपने यहां का आतंकवादी ढांचा ाखत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिये। पार्टी प्रवक्ता जयंती नटराजन ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक दृढ नीति अपना रखी है और भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित नाजुक मुद्दों को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान वार्ता में आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।
ऐसा कोई कारण नहीं है कि पाकिस्तान हाफिज+ सईद और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई न करे। हम गृहमंत्री की इस बात का समर्थन करते हैं कि हाफिज+ सईद पर कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे जितनी जल्दी हो सके, पकड़ा जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि वे पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखने की नीति पर फिर से विचार करें। पार्टी नेता अरूण जेटली ने नई दिल्ली में कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान सैनिक अकादमी के निकट एक मकान में रहता था, इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है। श्री जेटली ने कहा कि वार्ता और आतंकवाद साथ- साथ नहीं चल सकते।
भारत की यह चिंता जायज+ है कि जिन लोगों ने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है वे निसंदेह पाकिस्तान में आराम से रह रहे हैं पाकिस्तान ने कभी भी खुद को आतंकवाद का शिकार होने का दावा नहीं किया। पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार नहीं है, बल्कि वह आतंकवाद का प्रायोजक और इस्तेमाल करने वाला है।
---
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा पर आज सुबह ढाका के लिए रवाना हो रहे हैं। श्री अंसारी कल ढाका में नोबेल पुस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी। उपराष्ट्रपति के साथ सांसदों का एक दल भी जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सालभर चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत और बांग्लादेश द्वारा ललित कलाओं के कई कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।आकाशवाणी द्वारा कल नई दिल्ली में गुरुदेव की स्मृति में उनके साहित्य पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
----
अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट आज से मलेशिया में शुरु हो रहा है। लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की कवायद में जुटी भारतीय टीम की अगुवाई अर्जुन हलप्पा कर रहे हैं। भारतीय टीम कल अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से खेलेगी।----
भारत की साइना नेहवाल ने मलेशिया ओपन ग्रां प्री बैडमिन्टन के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर में साइना ने सिंगापुर की जिया युआन चेन को २१-१६, २१-१२ से पराजित किया। दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना का मुकाबला जापान की अयाने कुरिहारा से होगा।-----
आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कोच्चि में नेहरू स्टेडियम में कोच्चि टस्कर्स केरल का मुकाबला कोलकाता नाईट राईडर्स से होगा। हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स और डेहली डेयर डेविल्स आमने सामने होगी।----
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु और हेलीकॉप्टर का मलबा ९६ घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद बरामद होने के सचित्र समाचार और अब हादसे के कारण और अनुमानों के इर्दगिर्द घूमती खबरों को लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है। अमर उजाला ने मुख पृष्ठ पर बॉक्स में लिखा है कि लश्कर पर अमरीका के तेवर कड़े। नवभारत टाइम्स की पहली खबर है-अमरीका का यह कहना कि लादेन के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई में वह माफी नहीं मांगेगा। दैनिक भास्कर ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के देश हित में लादेन का फोटो जारी करने से इंकार किए जाने को बॉक्स में दिया है। जबकि राजस्थान पत्रिका की खबर है अमरीका अब भी मान रहा है पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सहयोगी, खबर का शीर्षक है- पाकिस्तान को मिलते रहेंगे डॉलर।
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को लेकर पहले दिन की वार्ता बेनतीजा रहने को अखबारों ने लिखा है, २२१ उड़ाने रद्द करनी पड़ी।
राष्ट्रीय सहारा ने खबर दी है- कलमाड़ी न्यायिक हिरासत में। देशबंधु के शब्द हैं- तिहाड़ के अतिविशिष्टों में कलमाड़ी भी।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी की आशंकाए आज अधिकांश अखबारों में हैं।
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु और हेलीकॉप्टर का मलबा ९६ घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद बरामद होने के सचित्र समाचार और अब हादसे के कारण और अनुमानों के इर्दगिर्द घूमती खबरों को लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है। अमर उजाला ने मुख पृष्ठ पर बॉक्स में लिखा है कि लश्कर पर अमरीका के तेवर कड़े। नवभारत टाइम्स की पहली खबर है-अमरीका का यह कहना कि लादेन के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई में वह माफी नहीं मांगेगा। दैनिक भास्कर ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के देश हित में लादेन का फोटो जारी करने से इंकार किए जाने को बॉक्स में दिया है। जबकि राजस्थान पत्रिका की खबर है अमरीका अब भी मान रहा है पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सहयोगी, खबर का शीर्षक है- पाकिस्तान को मिलते रहेंगे डॉलर।
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को लेकर पहले दिन की वार्ता बेनतीजा रहने को अखबारों ने लिखा है, २२१ उड़ाने रद्द करनी पड़ी।
राष्ट्रीय सहारा ने खबर दी है- कलमाड़ी न्यायिक हिरासत में। देशबंधु के शब्द हैं- तिहाड़ के अतिविशिष्टों में कलमाड़ी भी।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी की आशंकाए आज अधिकांश अखबारों में हैं।
THE HEADLINES:
- The bodies of Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu and four others to be airlifted to Itanagar this morning; last rites to be performed tomorrow with full state honours.
- Talks begin between Air India management and agitating pilots to end strike; Government accepts demands to reinstate sacked pilots and recognise Indian Commercial Pilots Association.
- US President Barack Obama says images of Osama Bin Laden's body will not be released.
- Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament begins in Malaysia today.
<><><>
In Arunachal Pradesh, the bodies of Chief Minister Dorjee Khandu and four others killed in the Tawang Chopper crash will be airlifted to Itanagar this morning. The rescuers were unable to retrieve the bodies located yesterday due to bad weather. Minister for Development of North Eastern Region B K Handique said in Itanagar that smaller choppers will be sent today to airlift the bodies. Dorjee Khandu’s body will be brought to Itanagar and kept at the Chief Minister’s official residence. Later it will be taken to the Congress headquarters where party leaders, workers, officials and other dignitaries will pay homage to the departed leader. His body will be taken to Tawang where the last rites will be performed tomorrow with full state honours. AIR correspondent has filed this report
The whole of the state capital is waiting for the bodies of late Dorjee Khandu and those killed in the tragic crash to arrive and pay their last respects today. Last night a candle light vigil was held in capital Itanagar and other areas. In Tawang, the atmosphere is sullen as the news of the demise of the Chief Minister slowly spread. Congress sources said yesterday that a condolence function slated this morning has also been postponed as the body of the Chief Minister did not reach Itanagar yesterday.
With Murari Gupta, this is Sonikumar Konjengbam for AIR News Itanagar.
<><><>
Air India Management and agitating pilots have begun talks to end the Air India strike. Air India sources while confirming this said that a two-member team of the Ministry, headed by Joint Secretary Prashant Shukul, has been set up to have talks with the pilots. The government has shown flexibility and accepted the demands to reinstate sacked pilots and recognise the Indian Commercial Pilots Association. But the agitating pilots are adamant that they will join duties only after their demands of pay parity and alleged corruption in the national carrier are met. The management is however keen that they should join duties immediately as the concerned committees are looking into their demands.
<><><>
The Bombay High Court has asked Jet Airways to pay Sahara India 478 crore rupees in two weeks on account of default in its obligations towards the 1,450 crore rupee takeover deal of Sahara Airlines, now known as Jetlite. Justice Dhananjay Chandrachud, however, rejected the petition filed by Sahara claiming 2,000 crore rupee as the amount for the takeover instead of the renegotiated amount of 1,450 crore rupees agreed between Jet and Sahara. The judge held that Jet Airways was liable to pay Sahara 478 crore rupees, which includes interest at 9 per cent per annum.
<><><>
The campaigning for the 5th phase of assembly elections in West Bengal will come to an end this afternoon. 38 seats spread over part of Purulia, West Midnapur, Bankura and Burdwan districts will go to the polls in this phase on Saturday. The Election Commission has appointed Debasish Chakraborty, Chief Election Officer of Maharashtra as special observer for the 5th and 6th phase of elections. AIR correspondent reports around 74 lakh voters will decide the political fate of 193 candidates.
The sound and fury of the poll campaign will come to an end this evening which will also mark and end to the vote oriented charges and counter-charges between the Left Front and the Opposition Trinamool and Congress combine. Tomorrow's elections being held mainly in rural and small township areas, the political parties are relying more on street corner meetings, cycle rallies and padyatras apart from public rallies to woo the voters. Adequate security bandobast is being made in this phase as some parts of these districts are affected by maoist violence.
Meanwhile, after last evening's Kal Vaishakhi tempest, the weather has suddenly turned pleasant which may lead to another surge of voters turn out.
Shambhu Nath Chaudhary reporting for AIR New, from Purulia
<><><>
In Odisha, at least 11 people were injured when police used lathicharge to disperse agitators protesting against the detention of about 30 people for suspected links with Maoists at Daringbadi in Kandhamal district. Police said, the incident took place when a large number of people,including women, demonstrated near Daringbadi block office against the detention which was made after Maoists ambushed a team of securitymen on Monday, killing one of them.
<><><>
In Uttar Pradesh police has detained four persons in connection with the high profile murder of the then chief medical officer of family welfare department at Lucknow Dr. B P Singh. He was brutally murdered last month during his morning walk under Gomti Nagar area.
The Director General of state police Karamveer Singh told media persons at Lucknow that police have seized weapons from them suspected to have been used in the killing of Dr. Singh.
<><><>
A Finance Ministry panel has approved seven projects, including widening of roads in five states at an estimated cost of about 7,553 crore rupees under public-private-partnership mode. According to a press release issued by Ministry of Finance in New Delhi, the Public Private Partnership Appraisal Committee headed by Secretary Department of Economic Affairs R Gopalan, approved the five projects of the Ministry of Road Transport and Highways and two of the Ministry of Home Affairs.
The projects include four-laning of Jabalpur-Katni-Rewa Section of NH-7 in Madhya Pradesh with an estimated cost of nearly 1,906 crore rupees and six-laning of Icchapuram-Srikakulam-Anandpuram section of NH-5 in Andhra Pradesh.
<><><>
The US President Barack Obama has said the pictures of Osama bin Laden's dead body will not be released. He said this in an interview to a news channel in Washington. President Obama said, he would not release the post-mortem images of bin Laden taken to prove his death. CIA Director Leon Panetta had said earlier that the pictures were gruesome and a final decision on whether to release them would be taken by the White House. White House Press Secretary Jay Carney had said the pictures might inflame passions.
It is important for us to make sure that very graphic photos of somebody who was short in the head are not floating around as an incitement to additional violence or as a propoganda tool. Thats not who we are. We don't try out this stuff as trophies.
President Obama will participate in a wreath laying ceremony at Ground Zero in New York today to mark the killing of Osama bin Laden.
The US Attorney General Eric Holder has defended the legality of the operation against Osama bin Laden in Pakistan. Justifying it as an act of national self defence, he said, it is lawful to target an enemy commander in the field. Intelligence agencies combing through computers and storage devices found at Osama bin Laden's compound expect to find a gold mine of data that could expose terror plots, the location of Al Qaeda members and funding sources.
<><><>
New Delhi says the killing of Al-Qaeda chief Osama bin Laden in Pakistan will not change the course of Indo-Pak dialogue but made it clear that use of terrorism as a policy to further strategic goals is unacceptable. Highly placed sources said what was sensational was the fact that Bin Laden was found living in a large mansion in Abbotabad, 80 kms from Islamabad. Sources said India was concerned over the presence of terrorist groups like Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammad and Hizbul Mujahideen in Pakistan which remain a serious threat to India.
The U.S. Ambassador to India has said that Pakistan needs to show progress and results in Mumbai terror trials. Speaking to reporters after a meeting with the Home Minister in New Delhi Timothy J Roemer said, America continues to encourage Pakistan to show results on Mumbai trials, to take on LeT as a terrorist group and to make sure that people like Lakhvi stay in prison. He said, New Delhi and Washington are sharing intelligence and best practices which is crucial for the two countries' interests.
Congress says Pakistan should take concrete action to demolish the terror infrastructure on its soil before the next round of talks. Talking to reporters in New Delhi, party spokesperson Jayanti Natrajan said terrorism remains to be a core issue in the Indo-Pak talks.
The issue of terror remains at centre stage. And the issue of stopping of Pakistan sponsorer terror is something that has to be addressed at the earliest before there can be any further progress in our talks and this is something that has always been of primery importance in all our dialogues with Pakistan.
The BJP has urged the Prime Minister Dr. Manmohan Singh to introspect on the government's policy of continuing dialogue with Pakistan. Talking to reporters, senior BJP leader Arun Jaitley said Pakistan can no longer claim to be a victim of terror.
India's legitimate concern that those who have perpetrated terror in India are also housed comfortably in Pakistan is no longer in doubt. Pakistan can no longer claim to be a victim of terror. Pakistan is the sponsorer and user of terror, not its victim.
<><><>
The Vice President Mohammed Hamid Ansari is leaving for Dhaka this morning on a two-day visit to Bangladesh. During his stay, Mr. Ansari will inaugurate the 150th birth anniversary celebrations of Nobel Laureate poet Rabindranath Tagore alongwith the Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina in Dhaka tomorrow. Various programmes of performing arts will be organised both in India and Bangladesh as part of the year long celebrations.
<><><>
Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament begins at Ipoh in Malaysia today. Defending champions India, who are battling with a spate of injuries and non-selection of two star players Sandeep Singh and Sardara Singh will seek a hat-trick of champion's title in the tournament. Seasoned striker Arjun Halappa will lead the Indian team. India will take on South Korea in their opening match today followed by a game against England tomorrow.
<><><>
In the ongoing Indian Premier League, Mumbai Indians defeated Pune Warriors by 21 runs in Mumbai yesterday. Rahul Sharma was declared Man of the Match. In another match, defending champions Chennai Super Kings defeated Rajasthan Royals by eight wickets in Chennai.
In today's matches, Kochi Tuskers Kerala will take on Kolkata Knight Riders at Kochi at 4 p.m. and Deccan Chargers will clash with Delhi Daredavils at Hyderabad at 8 p.m.
<><><>
In Libya, a ship chartered by the International Organisation for Migration has left the besieged city of Misrata after heavy shelling by forces loyal to Col. Gaddafi. Libyan rebels said that at least five people were killed. The vessel was expected to evacuate 1000 migrant workers and wounded Libyans. It however left 200 people behind due to the attack.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Osama Bin Laden's death dominates the front pages of most newspapers. '12 year old daughter saw captured Osama executed' writes the Times of India. The Tribune says "faced with uneasy questions, Pak PM cut short his Paris visit". 'Pro peace in Paris, Pro Laden in Peshawar' writes the paper, The Hindustan Times says that Bin Laden's death has made Dawood Ibrahim the second most wanted man in the world, after a Mexican drug lord.
The Hindu and the Times of India lead with Dorjee Khandu's body being found near Sela pass. "Villagers succeed where hi-tech failed" writes the Times of India, of the foot patrol party , which finally found the wreckage. 'Dorjee Khandu confirmed dead, Arunachal mourns" says the Pioneer, adding that this popular leader was admired even by his critics.
A note of optimism on striking Air India Pilots- 'some progress in talks with Air India pilots' says The Hindu.
Most dailies report the 14 day judicial custody for Suresh Kalmadi on their front pages. "Kalmadi is Tihar's latest VIP guest' says Mail Today.
In the 2G spectrum scam, 'Kanimozhi at risk of being arrested, taken to Tihar' reports the Hindustan Times.
Following in Anna Hazare's footsteps 'Now Ramdev will fast - and fight war against corruption' says the Indian Express. The Hindu writes that the yoga guru will fast unto death from June 4th, for punishment of the corrupt, plus recovery of black money stashed in Swiss banks.
A UN report featured in the Times of India says that India's population will peak at 1.7 bn in 2060, making it the most populous nation ever.
Your motoring and cooking bills are set to rise next week. Petrol and diesel will be hiked by Rs.3 per litre. Expect a 25 rupee increase on your gas cylinder too, warns the Times of India.
No comments:
Post a Comment