Loading

21 June 2011

प्रादेशिक समाचार-20.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-20.06.2011
मुख्य समाचार:-
ऽ हरियाणा में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 680 ग्राम है जो देश में सबसे अधिक है।
ऽ केंद्रीय योजना उज्जवला के तहत प्रदेश के सैक्स वर्करों का पुर्नवास किया जाएगा।
ऽ मनरेगा के तहत स्कूलों में जल संरक्षण प्रणालियां स्थापित की जायेगी।
ऽ हरियाणा में सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियशिप जीत ली है।
प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता बढ़कर 680 ग्राम हो गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दो सौ 58 ग्राम है।
पशुपालन और डेरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़कर 62 लाख 68 हजार
टन है और पशुपालकों को मुर्रा भैसों के सगरक्षण और विकास के लिए कई प्रोत्साहन दिए जा रहे है। उन्होंने
बताया कि प्रदेश में दो हजार सात सौ 85 पशुचिकित्सा संस्थान है और सरकार ने सोनीपत, भिवानी, सिरसा,
रोहतक, करनाल, कैथल, गुड़गांव और पंचकूला में पॉलिक्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है।

हरियाणा सरकार केंद्र द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत सैक्स वर्करों का पुर्नवास करेगी। राज्य में
इस समय 14440 सैक्स वर्कर स्वास्थ्य विभाग के समपर्क में है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार स्वास्थ्य
विभाग के रिकार्ड अनुसार प्रदेश में 20 हजार से कम सैक्स वर्कर कम सैक्स वर्कर है चाहे कई ऐसे लोग अब
तक के सर्वेक्षणों में सामने नही आए है। सरकार ने महिला सैक्स वर्करों को आई टी आई की तरह वोकेशनल
प्रशिक्षण देनी की योजना बनाई है और गैर सरकारी संगठन इस काम को अंजाम देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि
अगर पैसे की कमी होती है तो महिला विकास विभाग वित्तीय मदद मुहैया करवायेगा। उन्होंने कहा कि गैर
सरकारी सगठन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिला स्तर पर कार्य करेगें।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को गेहॅू बोनस का सीधा लाभ मिल रहा है और
जिन किसानों को अब तक बोनस नही मिला है उसमें सरकार की तरह से कोई देरी नहीं है। उन्होंने कहा कि
आढ़तियों ने किसानों के बिल सरकार के पास नहीं पहुॅचाए है और बिल पहुॅच जाने पर तुरंत बोनस की
अदायगी करवा दी जायेंगी।
श्री हुड्डा ने आज पंचकूला के सैक्टर 14 में 11 करोडत्र 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित किसान भवन का
उद्घाटन एवं किसान काल सेंटर तथा वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा का शुभारंभ करने उपरांत करनाल, पानीपत,
सोनीपत एवं कुरूक्षेत्र जिलों के किसानों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किसानों के सवालों का जवाब
देते हुए यह जानकारी दी।
श्री हुड्डा ने कहा कि इस सुविधा को प्राप्त करने वाली करनाल की मंडी प्रदेश की पहली मंडी बन गई है
और इसे मंडल मुख्यालयों व प्रदेश की अन्य मंडियों से भी जोड़ा जायगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग का उद्देश्य
प्रतिदिन किसानों व व्यापारियों से सीधे सम्पर्क के द्वारा उनकी समस्याओं का पता लगाना व समाधान करना
है।
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उततर में मुख्यमंत्री ने कहा कि यू पी ए
सरकार ने फसलों के न्यनतम समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की है। मुख्यमंत्रियों के कार्य समुह में उन्होंने
न्यनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के लिए कृषि लागत जमा 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर फार्मूला निर्धारित
करने की सिफारिश की है जो केंद्र सरकार के विचारधीन है।

हरियाणा में कल हुए पंचायत उप चुनाव में 128 पंचों और दो सरपंचों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया
गया।
राज्य चुनाव आयुक्त धमवीर ने बताया कि कल केवल 29 पंचों , 8 सरपंचों , 4 पंचायत समिति सदस्यों और
एक जिला परिषद सदस्य की सीटों के लिए मतदान हुआ और पंचों की 29 और पंचायत समिति के सदस्य की
एक सीट ऐसी थी जिनके लिए कोई नामांकन प्राप्त नही हुआ।
उन्होनें बताया कि आठ जिलों भिवानी, फतेहाबाद, पंचकूला, पलवल, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर और मेवात
में रिक्त सीटें निर्विरोध भरी गई। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में कोई रिक्त सीट नही थी।
उन्होंने कहा कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति अैर जिना परिषद सदस्यों के सभी चुनाव इलैक्ट्रोनिक वोटिंग
मशीन द्वारा करवाए गए।

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कल नई दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन का
उद्घाटन करेगें। इस सम्मेलन के दौरान जमा आधारित लेखा प्रणाली संबंधी निर्देशो पर विचार किया जाएगा।
सम्मेलन में केंद्र सरकार के सचिव, राज्यों के वित्तीय सचिव, केंद्र सरकार के मुख्य मंत्रालयों के वित्तीय
सलाहकार और राज्यों के महालेखाकार शामिल होगे। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री जमा आधारित लेखा
प्रणाली में तबदील करने संबंधी निर्देश जारी करेगे। 12 वंे और 13 वें वित्त आयोग एवं दूसरे प्रशासनिक
सुधार आयोग ने धीरे धीरे जमा आधारित लेखा प्रणाली क्रियान्वयन करने की सिफारिश कर रखी है। इस
समय भारत में नकदी आधारित लेखा प्रणाली चल रही है जिसमें बहुत सी कमियॅा है। नई प्रणाली लागू होने
से सरकार की परिसम्पत्तियॉ और देन दारियों की जानकारी देना भी आसान हो जाएगी।

हरियाणा सरकार ने वर्षा के पानी को संरक्षित करने के लिये प्रदेश के स्कूलों में रेन वाटर हारवेस्टिंग लगाये
जाने का निर्णय लिया है। यह कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत करवाया जायेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भूमिगत पानी की गुणवत्ता को सुधारने एवं धरातलीय पेयजल की उपलब्धता
को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत जींद के बीबीपुर गांव के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में
पायलट आधार पर हारबेंसिग सिस्टम लगवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस सिस्टम पर करीब एक
लाख 40 लाख हजार रूपये की राशि खर्च होगी।

राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों में आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत शत प्रतिशत जलापूर्ति एवं सीवरेज
प्रणाली स्थापित के लिए सिरा जिले का चयन किया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रवक्ता ने बताया
कि शहर की 2025 और 2040 तक की आबादी के लिए जलापूर्ति एवं सीवरेज उपलब्ध कराने की योजनाओं को
सरकार ने मंजूरी दी दी है। इसमें से जलापूर्ति पर 72 करोड़ 23 लाख और सीवरेज 56 करोड़ 59 लाख रूपए
खर्च किए जाएंगे।
हरियाणा ने सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली है। कल भोपाल में रोमांचक फाइनल से उसने
कर्नाटक को एक मुकाबले दो गोलों से पराजित किया।
मैच के 13वें मिनट में ही हरियाणा के संदीप ने गोलकर करके टीम को बढ़त दिलाई लेकिन खेल के 40 वें
मिनट में कर्नोटक ने गोल करके बराबरी कर ली । खेल के 52 वें मिनट में हरियाणा के मंदीप ने गोल करके
अपनी टीम को अजये बढ़त दिलाई। पंजाब की टीम इस चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment