Loading

30 June 2011

प्रादेशिक समाचार-30.06.2011

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई
परियोजनाएं लागू कर रहा है।
* प्रस्तावित खाद्यान्न सुरक्षा विधेयक में अनाज प्राप्ति के लिए मां को पारिवारिक
मुखिया बनाने का प्रस्तत्व है।
* हरियाणा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या और
मूल भूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
* देश में युवा शक्ति को समाज विकास में सक्रिय करने के लिए 10 हजार मैंटरी
यूथ कल्ब स्थापित किए जाएंगे।
हरियाणा पर्यटन विभाग ने राज्य में पर्यटन स्थलों के बढ़ावे देने के लिए कई
परियोजनांए लागू कर रहा है आज चण्डीगढ़ की पत्रकार वार्ता में मुख्य संसदीय सचिव
राम किशन फौजी ने बताया कि अम्बाला को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के
लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है रोहतक में एक नया होटल प्रंबधन संस्थान और
यमुनानगर के कपाल मोचन मंदिर बिलासपुर के वेदव्यास मंदिर तथा पंचकूला के माता
मनसादेवी मंदिर भवनों की मरम्मत की जा रही है श्री फौजी ने बताया कि अमीन में
सूर्यकुंड, पेहवा तीर्थ व प्राची घाट का नवीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिंजौर
के यादविन्द्रा गार्ड को भी धरोहर रूप में विकसित किया जा रहा है। मरम्मत के दौरान
यहां ऐतिहासिक भवनों व उद्यान के मौलिक स्वरूप को सुरक्षित रखा जा रहा है मीमा
देवी मंदिर गार्डन के निकट होने के कारण इस मंदिर का भी नवीनीकण करके इसे विश्व
स्तरीय प्राचीन संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है।

मुख्य पर्यटन संसदीय सचिव श्री राम किशन फौजी ने कहा कि परसों 2 जुलाई से
यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में शुरु हौ रहे दो द्रिसीय आम मेले में किसानांे को आमो की
उत्पादकता बढ़ाये और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी जाएगी जिससे किसान
घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादन की उपयुक्त कीमत प्राप्त कर सके
चंडीगढ़ में संवाद दाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मेंले के आयोजन से
स्वंय सहायता समूहों को भी अपने हस्तशिल्प उत्पादों तथा शिलपियों को एक संयुक्त
मंच मिल जाता है। आम उत्पादकों को मेंले में आंमत्रित किया गया है । इस के
अतिरिक्त तीन जुलाई को पंचकूला के किसान भवन में आम उत्पादन पर राष्ट्रीय गोष्ठी
भी होगी। बीसवें आम्र मेंले का समापन तीन जुलाई को हरियाणा के राज्यपाल श्री
जगन्नाथ पहाड़िया करेंगे और पुरस्कार वितीत करेंगे।

प्रस्तावित खाद्यांन सुरक्षा विधेयक में मां को योजना के अतर्गत चावल गेंहू तथा पोषक
अनाज प्राप्त करने के लिए पारिवारिक मुखिया बनाने का प्रस्ताव हे खाद्य मंत्री के वी
थॉमस ने दिल्ली में कहा है कि देश के लोगों के लिए खाद्यांन उनका विधि अधिकार
बनाते समय महिलाओं को निंयत्रक तत्व बनाने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
मिलेगा प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विद्येयक के ढ़ाचे पर शीघ्र निर्णय लेने में भारी रियायतें
तथा बढ़ रही महंगाई सरकार के आछे आ रहे है प्रस्तावित विद्येयक का एक्ट बन जाने
पर भारत को हर साल 6 करोड़ टन तक अनाज को आवश्यकता पडे़गी जिस पर 83000
करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपए तक खर्च आएगा।

हरियाणा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की र्प्याप्त संख्या, स्वच्छ पेयजल तथा
अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। मुख्य सचिव
श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने चंडीगढ़ में सुविधाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैंठक में
कहा है कि जिला महेंद्रगढ़ , रेवाड़ी, मेवात तथा पंचकुला के उपायुक्तों को स्कूलों में
मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ शौचालय, अग्रिशमन सेवाएं और अन्य सुविधाओं से
संबंधित रिपोर्ट 10 दिनों में देने के लिए कहा गया है। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को
6 महीनों में उन स्कलूों में स्थाई जलापूर्ति कुनैन देने के लिए कहा जहां अस्थाई रूप से
जलापूर्ति हो रही है ताकि विद्यार्थियों को पीने का सज्ञफ पानी मिल सके। जहां पानी की
गुणवत्ता अच्छी नही वहां आर ओ पद्धति लगाने के निर्देश दिए गए हैं स्कूलों में
पौधारोपण आदि की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

देश में युवाशक्तिको समाज विकास में सक्रिय करने के लिए दस हजार मैटरी यूथ कल्ब
स्थापित किए जाएंगे। यह जानकारी नेहरु युवा केन्द्र की तालमेंल अधिकारी मधुचौधरी ने
युवा कल्बों के अध्यक्षों की भिवानी में आयोजित बैठक में दी है उंहोने कहा मंत्रालय द्वारा
दस हजार मैटरी युवा कल्बों कं साथ प्रत्येक खण्ड से दो दो यूथ कल्बों को जोड़ा
जाएगा उन्होने कहा कि इस का उद्देश्य सरकार को तथा नेहरु युवा केंद्र की
गतिविधियों को युवाओं के माध्यम से ग्राम स्तर तक पहुॅचाना है। युवा शक्ति समाजिक
बुराईयों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक करेगी।

जींद में गोहाना रोहतक बाई पास पर स्थित राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन एंव प्रशिक्षण
संस्थान में शीघ्र ही 5 किलोवाट क्षमता का सौर उर्जा संयंत्र लगाया ला रहा है इस से
परिसर में गलिया की रोशनी के साथ 2 प्रशासनिक खण्डों को भी जोडा जा सकेगा
संस्थान के होस्टल में तीन हजार लिटर क्षमता का वाटर हीटर में लगाया जाएगा अक्षय
उर्जा के जिला परियोजना अधिकारी के अनुसार इससे किसानों को सौर उर्जा के प्रयोग
को बढ़ाने के लिए जागरुक किया जा सकेगा।

बरसात थमने के बाद यमुना, सोम , पथराला तथा चिंताग नदी का पानी उतरना शुरू हो
गया है। पिछले दिनों यमुनानगर जिले में 591 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। उपायुक्त
अशोक सांगवान ने संवाददाताओं को बताया कि जिन बांधों और तटबंधों में दरारें आई
है उनकी मरम्त शुरूकर दी गई है और यमुना तथा सोम नदी क्षेत्र के लोगों को चौंकस
कर दिया गया है।
इसी बीच जिले के अजीजपुर गंाव में कुरुक्षेत्र जिला निवासी अंजू नामक महिला की
बरसाती नाले में डूब कर मृत्यु हो गई।

हरियाणा में नव नियुक्त एच सी एस विधि शाखा अधिकारियों के लिए 16 जून से आरंभ
किया गया पुलिस प्रशिक्ष कार्यक्रम कल समपन्न हो रहा है। हरियाणा पुलिस अकादमी
मधुबन में समापन समारेाह के मुख्य अतिथि होंगे भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा एन
एच आर सी के चेयर परसन न्याय मूर्ति श्री ए एस अन्त पंचकूला में यह जानकारी देते
हुए हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक सुधीर चौधरी ने कहा है कि 28 अधिकारियों
में 12 महिला अधिकार है जिन्हें पुलिस के कार्यो , शस्त्रों , आपराधिक न्याय पद्धति
सामुदायिक पुलिस कार्यों आदि का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया है। हरियाणा जुडीशियल
अकादमी चंडीगढ़ के निदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी समापन समारोह में
शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment