Loading

04 July 2011

प्रादेशिक समाचार 04.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इंडियन नैशनल लोकदल नेता चौटाला भाइयों
के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की स्वीकृति दे दी है।
* राज्य में आम के विभिन्न उत्पादों के समुचित प्रयोग के लिए साहा, डबवाली, नरवाना और राई में फूड
पार्कों की स्थापना की जा रही है।
* ओ बी सी आाक्षण के लिए एक जाट प्रतिनिधि मण्डल ग्यारह जुलाई को ओ बी सी आयोग के सामने
अपना पक्ष रखेगा।
* फतेहाबाद जिले के लोहगढ़ के पास भाखड़ा से निकलने वाली सुखचैन नहर से बीती रात करीब सौ फुट
चौड़ी दरार आने से लगभग डेढ़ हजार एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई।
उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इंडियन नैशनल लोकदल नेता अजय और अभय
चौटाला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की स्वीकृति दे दी है। उच्चतम न्यायालय की
खण्डपीठ ने चौटाला भाईयों की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उनके खिलाफ
कार्रवाई शुरू के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी। न्यायालय ने चौटाला बन्धुओं को किसी
प्रकार की राहत न देते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को
बरकरार रखा। सी बाी आई ने पिछले वर्ष दिसम्बर में दोनों भाईयों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक
सम्पत्ति रखने के मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

राज्य में आम के विभिन्न उत्पादों के समुचित प्रयोग के लिए साहा, डबवाली, नरवाना और राई में फूड पार्कों की
स्थापना की जा रही है।
राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कल पिंजौर के यादवेन्द्र गार्डन में आम मेले के समापन समारोह को सम्बोधित
करते हुए यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि बागवानी विभाग के वैज्ञानिकों को आम की नई किस्मों का पता
लगाने और इसके सम्वर्धन और प्रसंस्करण की प्रक्रिया को उत्तम बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि प्रदेश में
उत्पादित आमों की मॉंग अफ्रीका जैसे देशों में बढ़ सके।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने कहा कि प्रदेश में नौ हजार तीन सौ
पचास हेक्टेयर भूमि में एक लाख टन से भी अधिक आम का उत्पादन किया गया है और सरकार आम उत्पादकों
को आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी सहायता देती है। आम मेले में उत्तर प्रदेश, ऑध्र प्रदेश,
तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, और उत्तरांचल के किसानों को भी आमंत्रित किया गया था और मेले में
आम के 225 किस्मों का प्रदर्शन किया गया था।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री चरण दास शोरेवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त
किया है। उन्होंने एक शोक संदेश में कहा कि श्री शोरेवाला के निधन से न केवल राजनीति ़क्षेत्र बल्कि उनके
परिवार और समाज को गहरी क्षति पहॅुची है।

राज्य सरकार द्वारा गठित ओ बी सी आयोग के सामने जाट आरक्षण के मुददे पर अपना पक्ष रखने के लिए
भिवानी में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में अखिल भारतीय जाट महससभा के पदाधिकारियों सहित 42
खाप प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मान ने बताया कि बैठक में ग्यारह
व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमण्डल बनाया गया जो ग्यारह जुलाई को चण्डीगढ़ में आयोग के सामने अपना पक्ष
रखेगा। उन्होने यह भी बताया कि प्रतिनधिमण्डल, आरक्षण को लेकर तैयार एक दस्तावेज भी आयोग को सौंपेगा।

हरियाणा को वर्ष 2010-11 के दौरान गेहॅू उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्रधान मंत्री डा मनमोहन सिंह 16 जुलाई को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर
यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने आज चण्डीगढ़ में बताया कि पुरस्कार में मिलने वाले एक करोड़ रूप्ए का उपयोग
राज्य में मूलभूत ढॉंचे को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होने बताया कि यह पुरस्कार, हरियाणा को
पहली बार मिला है और सरकार द्वारा 2010-2011 के दौरान किसानों को सभी सुविधाएॅं उपलब्ध कराने के
परिणामस्वरूप अब तक का सबसे अधिक उत्पादन सम्भव हुआ है।

फतेहाबाद जिले के लोहगढ़ के पास भाखड़ा से निकलने वाली सुखचैन नहर से बीती रात करीब सौ फुट चौड़ी
दरार आने से लगभग डेढ़ हजार एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक एवं सिंचाई
विभाग के अधिकारी मौके पर पहॅुचे और बारह घण्टे की मशक्कत के बाद उस दरार को पाट लिया गया ।
गा्रमीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का ही यह हुआ और उनकी फसल बर्बाद हो गई है।

No comments:

Post a Comment